Bareilly Police extortion case – दीवार फांद भागा दारोगा, बेड पर छूटा 9 लाख कैश
Bareilly Police extortion case: बलिया, वाराणसी के बाद अब बरेली जिले से पुलिस का वसूली कांड सामने आया है। यहां एक इंस्पेक्टर ने अफीम तस्करों को छोड़ने के लिए रिश्वत ली थी। इसकी जानकारी जब एसएसपी को हुई तो उन्होंने सीओ और एएसपी को फरीदपुर थाने भेजा, लेकिन इंस्पेक्टर रामसेवक को इसकी भनक लग गई तो वह थाने की दीवार फांदकर भाग गया। उसके कमरे से 9 लाख रुपये कैश मिला है। ये कैश बेड पर पड़ा था। फिलहाल, इंस्पेक्टर की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।

पैसे लेकर आरोपियों को छोड़ दिया
एसएसपी अनुराग आर्य के मुताबिक, गोपनीय सूचना मिली थी कि फरीदपुर थाना प्रभारी रामसेवक ने 2 संदिग्धों को एनडीपीएस के मामले में पकड़ा और फिर 7 लाख रुपये लेकर छोड़ दिया। इसकी जांच के लिए क्षेत्राधिकारी फरीदपुर गौरव सिंह तत्काल बरेली थाने पर पहुंचे। लेकिन थाना प्रभारी रामसेवक गायब हो गया। जब उसका कमरा चेक किया गया तो वहां 9 लाख 96 हजार रुपये कैश मिला। जांच में पता चला है कि एनडीपीएस केस में आलम और नियाज को फरीदपुर थाने लाया गया था लेकिन पैसे लेकर थाना प्रभारी ने दोनों को छोड़ दिया। इस संबंध में क्षेत्राधिकारी की तहरीर पर केस दर्ज किया गया। फिलहाल, आरोपी इंस्पेक्टर (थाना प्रभारी) को निलंबित कर दिया गया है। भ्रष्टाचार का मामला दर्ज किया गया है। गिरफ्तारी के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Read more: Supreme Court on Reservation: विपक्षी दलों के नैरेटिव को ध्वस्त करेगी सरकार

42 लाख रुपये लूट लिए थे
बीती जुलाई में बलिया स्थित नरही थाना मे बॉर्डर पर ट्रकों से अवैध वसूली के मामले में सख्त एक्शन हुआ था। 2 पुलिसकर्मियों की गिरफ्तारी के बाद जिले के एसपी और एएसपी पर भी इसकी गाज गिरी थी। उन्हें पद से हटा दिया गया था। इतना ही नहीं उस इलाके के सीओ को भी सस्पेंड कर दिया था। वहीं, वाराणसी में हुई लाखों रुपये की लूट के मामले में सब-इंस्पेक्टर सूर्यप्रकाश पांडेय संलिप्त पाया गया। वह वाराणसी के कैंट थाना अंतर्गत नदेसर चौकी में बतौर इंचार्ज तैनात था।
उसने अपने साथियों संग 22 जून 2024 को रामनगर क्षेत्र के भीटी के पास एक बस को रोककर खुद को क्राइम ब्रांच का बताते हुए पिस्टल दिखाकर व्यापारी के वर्कर्स से 42 लाख रुपये लूट लिए थे। हाल ही में सीतापुर एसपी ने भ्रष्टाचार के मामले में तगड़ी कार्रवाई करते हुए कमलापुर थाने के एसएचओ समेत दो दर्जन पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया था। इस कार्रवाई से पुलिस महकमे के लोग सकते में आ गए। भ्रष्टाचार के प्रति योगी सरकार की जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत बलिया, सीतापुर, बाराबंकी, वाराणसी समेत यूपी के कई जिलों में ताबड़तोड़ कार्रवाई की जा रही है।

सपा अध्यक्ष ने साधा निशाना
इस बीच बरेली मामले में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव हमलावर हो गए हैं। उन्होंने ‘एक्स’ पर लिखा- अभी तो बस थाने की दीवार कूदी है। यदि भ्रष्टाचार का ओलंपिक होता तो बीजेपी राज में ऐसी विशिष्ट योग्यता रखने वाले कुछ कृपा प्राप्त पुलिस वाले ‘हाई जंप’ में प्लेटिनम मेडल ले आते।
- Content Marketing : भारत में तेजी से बढ़ रहा है कंटेंट मार्केटिंग का क्रेज - January 22, 2025
- Black Magic Hathras: ‘काले जादू’ के नाम पर 9 वर्ष के बच्चे की बलि - January 18, 2025
- Digital Marketing: आपके व्यवसाय की सफलता की कुंजी ‘डिजिटल मार्केटिंग’ - January 18, 2025