BJP New President- देवेंद्र फडणवीस का नाम रेस में सबसे आगे
BJP New President: 2024 लोकसभा चुनावों के बाद से यह सवाल उठा रहा है कि पार्टी का नया राष्ट्रीय अध्यक्ष कौन होगा। क्योंकि मौजूदा अध्यक्ष जेपी नड्डा मोदी 3.0 में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री बन चुके हैं। ऐसे में उनके उत्तराधिकारी को लेकर लंबे समय से चर्चा चल रही है। इस सिलसिले में 24 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, जेपी नड्डा, अमित शाह, राजनाथ सिंह, बीएल संतोष (पार्टी जनरल सेक्रेटरी-संगठन) की बैठक हुई।
उसके बाद से फिर इन कयासों को बल मिला है कि बीजेपी जल्द ही पूर्णकालिक राष्ट्रीय अध्यक्ष घोषित करेगी। लेकिन उसके पहले बीजेपी अध्यक्ष पद की जिम्मेदारियों और समय देने की जरूरत को देखते हुए कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त करेगी और बाद में उनको ही अध्यक्ष बनाया जाएगा।तमाम नामों पर अटकलों के बाद अब यह माना जा रहा है कि महाराष्ट्र के मौजूदा उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, नड्डा की जगह ले सकते हैं।
नए राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में बीजेपी की खोज कुछ नामों पर आकर टिक गई है। उनमें महाराष्ट्र से दो नाम आए हैं- देवेंद्र फडणवीस और पार्टी के जनरल सेक्रेट्री विनोद तावड़े। सूत्रों के मुताबिक नामों को लेकर आरएसएस और बीजेपी के बीच अभी तक सहमति नहीं बन पा रही है इसलिए ही नए पार्टी अध्यक्ष/कार्यकारी अध्यक्ष का नाम फाइनल नहीं हो पा रहा है।

केंद्रीय नेतृत्व के हर भरोसे पर खरे उतरे
दिल्ली में पत्नी अमृता के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मुलाकात के बाद राजनीतिक हलकों में इसकी चर्चा है कि क्या फडणवीस नए बीजेपी अध्यक्ष होंगे? देवेंद्र फडणवीस अभी तक केंद्रीय नेतृत्व के हर भरोसे पर खरे उतरे हैं। लोकसभा चुनावों में हार आशानुरुप परिणाम नहीं आने पर फडणवीस ने इस्तीफे की पेशकश कर दी थी।
देवेंद्र फडणवीस को बीजेपी अध्यक्ष के लिए सबसे फिट और सुटेबल कैंडिटेड माना जा रहा है क्योंकि उनके न सिर्फ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह से अच्छे रिश्ते हैं, बल्कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) को उनके नाम पर आपत्ति नहीं होगी। उनके संघ प्रमुख मोहन भागवत से काफी अच्छे और गर्मजोशी वाले रिश्ते हैं। मौजूदा बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा अपना कार्यकाल पूरा करने के बाद विस्तार पर हैं।
फडणवीस के नए बीजेपी अध्यक्ष बनने की संभावनाओं का लेकर द इंडियन एक्सप्रेस ने अपनी रिपोर्ट में लिखा है कि दिल्ली में फडणवीस की पत्नी और बेटी के साथ मोदी से मुलाकात से यह धारणा मजबूत होती है कि बीजेपी का शीर्ष नेतृत्व फडणवीस को पार्टी में अहम पद पर नियुक्त करना चाहता है।
Read more: New Visa Rules: प्रवासियों का प्रवाह रोकने नए वीजा नियम

फडणवीस को लेकर आम सहमति बनती दिख रही है
सूत्र के हवाले लिखा गया है कि इससे पहले आरएसएस और भाजपा के बीच नामों को लेकर मतभेद थे, जिससे राष्ट्रीय भाजपा प्रमुख की नियुक्ति में देरी हो रही थी। फडणवीस को लेकर आम सहमति बनती दिख रही है। ऐसे में फडणवीस- पीएम मोदी की मुलाकात महत्वपूर्ण है। डिप्टी सीएम की जिम्मेदारी संभाल रहे देवेंद्र फडणवीस नागपुर से आते हैं।
वह वहीं से विधायक है। इससे पहले नागपुर से आने वाले नितिन गडकरी बीजेपी के अध्यक्ष रह चुके हैं। राजनीतिक हलकों में चर्चा है कि फडणवीस अगर संगठन में शीर्ष पद को संभालते हैं तो पार्टी को एक साथ कई लाभ हो सकते हैं। मराठा आरक्षण को लेकर राज्य में फडणवीस को लेकर माहौल है। पार्टी उससे निपट सकेगी। इतना ही नहीं पार्टी नई लीडरशिप के साथ चुनाव में जा पाएगी। फडणवीस जाति से ब्राह्मण है। उनकी शीर्ष नेतृत्व से करीबी है। ऐसे में उनकी ताजपोशी में कोई दिक्कत नहीं आने संभावना जताई जा रही है।

महाराष्ट्र में राजनीति गरमाई
महाराष्ट्र में फडणवीस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने की संभावनाओं के बीच राजनीति गरमा गई है। इससे पहले महाराष्ट्र बीजेपी के नेता विनोद तावड़े का नाम सामने आया था। इसके बाद सुनील बंसल के नाम की भी चर्चा हुई थी, लेकिन इन सभी नामों के फडणवीस का नाम सबसे आगे माना जा रहा है। राजनीतिक हलकों में पीएम मोदी के साथ फडणवीस की मुलाकात वाली तस्वीरों को कई एंगल से देखा जा रहा है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बेहद खास तरीके से फडणवीस के साथ चर्चा की थी। इससे पहले केंद्रीय मंत्री अमित शाह के पुणे दौरे में उनकी नजदीकी सामने आई थी। फडणवीस को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का भी विश्वासपात्र माना जाता है। अगर फडणवीस केंद्र में जाते हैं तो राज्य में पार्टी नई लीडरशिप को आगे ला सकती है। इतना ही नहीं अगर पिछले चुनावों को देखें तो देवेंद्र फडणवीस देश भर में बीजेपी के प्रचार के लिए जाते रहे हैं।
Read more: Government Hospitals: IPHS मानकों पर खरे उतरे देश के 8,089 अस्पताल

पार्टी की कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई
फडणवीस हिंदी में अच्छा बोलते हैं। देवेंद्र फडणवीस के समर्थकों का मानना है कि वह पीएम मोदी नरेंद्र मोदी और अमित शाह का मिक्स वर्जन हैं। वह पीएम मोदी की दूरदृष्टि और अमित शाह की कूटनीति को अमली जामा पहना सकते हैं। फडणवीस के नाम की चर्चा राजनीतिक हलकों में तेजी से हो रही है, हालांकि अब तक इस पर पार्टी की कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। भूपेंद्र यादव और धर्मेंद्र प्रधान भी बीजेपी के सीनियर नेताओं में शामिल हैं। उनका नाम भी अध्यक्ष पद की रेस में है, हालांकि ये जिम्मेदारी किसको मिलती है, ये तो समय ही बताएगा।
- Content Marketing : भारत में तेजी से बढ़ रहा है कंटेंट मार्केटिंग का क्रेज - January 22, 2025
- Black Magic Hathras: ‘काले जादू’ के नाम पर 9 वर्ष के बच्चे की बलि - January 18, 2025
- Digital Marketing: आपके व्यवसाय की सफलता की कुंजी ‘डिजिटल मार्केटिंग’ - January 18, 2025