Breakups in Players: भारत में बहुत ज्यादा सामाजिक दबाव
Breakups in Players: आमतौर पर भारत में ही नहीं पूरी दुनिया में देखने में आता है कि जब खिलाड़ी शोहरत पाने लगते हैं तो उनकी निजी जिंदगी में उथल-पुथल शुरू हो जाती है। भारत में तो फिर भी बहुत कुछ सामाजिक दबाव है, इसलिए अप्रत्याशित घटनाएं नहीं घटतीं लेकिन अमेरिका में सफल एथलीट्स में करीब 50 फीसदी आमतौर पर तलाक लेते ही लेते हैं जबकि आम अमेरिकियों में तलाक की दर 20 से 30 फीसदी के बीच है।
भारत में भी खिलाड़ियों के हाल के सालों में जितने भी तलाक सामने आये हैं, वे उन दिनों में नहीं आये जब खिलाड़ी कामयाब होने के लिए संघर्ष कर रहे थे। आमतौर पर तलाक की ये खबरें तब आती हैं जब खिलाड़ी स्टेबलिश हो जाता है, उसका नाम हो जाता है और उसकी इनकम भी काफी बढ़ चुकी होती है। जरा रुकिये, इसका मतलब यह नहीं कि सिर्फ खिलाड़ी ही इस दौरान तलाक के लिए उतावला रहता है। हां, यह तय है कि खिलाड़ी का व्यवहार ज्यादा आक्रामक और नकारात्मक होता है लेकिन कई बार इस स्टेज पर पहुंचकर खिलाड़ियों की पत्नियां भी तलाक लेने में पीछे नहीं रहतीं।

कांबली ने की थी खूबसूरत रिसेप्शनिस्ट से शादी
विनोद कांबली जब अपनी शोहरत के रथ पर सवार होकर हवा में बातें कर रहे थे तो उन दिनों पुणे के एक पांच सितारा होटल की बेहद खूबसूरत रिसेप्शनिस्ट नियोल लुईस से उन्होंने शादी की। यह 1998 की बात है। नियोल लुईस ने हालांकि कई फिल्मकारों के एप्रोच किए जाने के बाद भी फिल्मों में आना पसंद नहीं किया था लेकिन वह इतनी खूबसूरत थीं कि उन्हें विदेशों से भी मॉडलिंग के ऑफर आते थे।
फिलहाल होटल ब्लू डायमंड की यह रिसेप्शनिस्ट कांबली से शादी करने के अलावा सिर्फ अपने जिम वर्कआउट के नशे में ही डूबी रहती थीं। जब विनोद कांबली के सिर पर अपनी जबरदस्त कामयाबी का भूत सवार हुआ तो वह किसी भी कीमत पर अपने आपको काबू में नहीं रख पाए और जल्द ही ऐशो आराम की उस खतरनाक गली में उतर गए जहां सब कुछ खो जाता है। पहले उनका परफॉर्मेंस खराब हुआ। फिर खिलाड़ियों सहित सेलेक्टर्स के साथ उनके झगड़े सामने आये और अंत में सिर्फ उनके हिस्से बड़े-बड़े टैटू, कान में बुंदे और ऊटपटांग की हरकतें ही बचीं।
Read more: United Nations: जीवन को बेहतर बनाने के लक्ष्य से बहुत पीछे UN

शोहरत के नशे में लड़खड़ाते रहे कांबली
महज 17 टेस्ट मैच खेलकर कई डबल सेंचुरी बनाने वाले कांबली अगर शोहरत के नशे में न लड़खड़ाते तो सचिन की तरह विश्व क्रिकेट के आकाश पर हमेशा चमकने वाले सितारा होते। आज वह महज 30 हजार की पेंशन पर गुजर बसर कर रहे हैं। उन्हें मुंबई जैसे क्रिकेट के दीवाने शहर में भी कोचिंग तक का काम नहीं मिल रहा। उनके 2 बच्चों की मां नियोला को अंततः कांबली की ज्यादतियों से तलाक लेना पड़ा और वह आज भी पुणे में जिम में इंस्ट्रक्टर का काम करके जिंदगी जी रही हैं। पिछले साल कांबली की दूसरी पत्नी एंड्रिया हैविट ने भी उनके खिलाफ मारपीट और गाली-गलौज को लेकर बांद्रा पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज कराया था।

दोनों की प्रेम कहानी बहुत मजबूत थी
शिखर धवन और उनकी पत्नी आयशा मुखर्जी के बीच भी डाइवोर्स हो गया है जबकि दोनों की प्रेम कहानी बहुत मजबूत मानी जा रही थी। साल 2012 में दोनों ने शादी की थी। उस समय आयशा पहले ही 2 बच्चों की मां थीं और साल 2014 में शिखर धवन से उन्हें तीसरा बच्चा हुआ था। आयशा और धवन के बीच तलाक इसलिए उनके प्रशंसकों को हिला गया था क्योंकि शिखर धवन को बहुत ही घरेलू और प्यार के मामले में पक्का दिल की बात सुनने वाला मना जाता है। तभी तो उन्होंने अपने से 10 साल बड़ी आयशा से शादी की।
Read more: Electronic cigarette: ई-सिगरेट से निपटने 3 नीतिगत विकल्पों का प्रस्ताव
इन खिलाड़ियों की शादियां भी नहीं चली
मोहम्मद अजहरुदीन और नौरीन की शादी इस मामले में क्लासिक उदाहरण है कि कैसे शोहरत और पैसे आने के बाद अजहर ने घर परिवार द्वारा की गई शादी को तलाक दे दिया और 1996 में उन्होंने संगीता बिजलानी से दूसरी शादी कर ली।
1999 में जवागल श्रीनाथ और उनकी पत्नी ज्योत्सना के बीच भी तलाक हुआ और 2007 में श्रीनाथ ने पत्रकार माधवी पत्रावली के साथ दूसरी शादी की। युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह ने भी युवराज की मां शबनम को तलाक देकर सतवीर कौर से दूसरी शादी की। ये सब शादियां आमतौर पर तब हुईं जब खिलाड़ी अपनी जबरदस्त कामयाबी के दिनों में थे। दिनेश कार्तिक को जरूर उनकी पत्नी निकिता ने तलाक दिया और बाद में उन्होंने स्क्वैश खिलाड़ी दीपिका पल्लिकल से 2015 में शादी की। अमेरिकी मीडिया के एक शोध का मानना है कि पेशेवर एथलीट प्रतियोगिताएं भले जीत लेते हों लेकिन घर के मोर्चें पर वे अकसर हार जाते हैं।

हार्दिक संग पैचअप करने को तैयार नहीं नताशा
क्रिकेटर हार्दिक पांड्या इन दिनों टी20 वर्ल्डकप 2024 में अपने परफॉर्मेंस से क्रिकेट प्रेमियों का दिल जीत लिया। इसके बाद क्या फैंस क्या सेलेब्स सभी ने सोशल मीडिया पर बधाई देना शुरू किया। लेकिन क्रिकेटर की पत्नी नताशा स्तांकोविक ने उन्हें ना विश किया और ना ही कोई पोस्ट शेयर किया, जिसके बाद दोनों के तलाक की खबरों को अफवाह मिल गई है। इसी बीच करीबी दोस्त ने खुलासा किया है कि कपल की मैरिड लाइफ कुछ खास नहीं चल रही है और आने वाले वक्त में दोनों अलग होने का फैसला ले सकते हैं। नताशा और हार्दिक पैचअप करने के मूड में नहीं नजर आ रहे हैं।
कपल के दोस्त ने बताया, देखिए कोई नहीं जानता कि आने वाले समय में क्या होगा। लेकिन मौजूदा स्थिति में हार्दिक और नताशा के बीच सुलह नहीं हो पा रही है। शायद दोनों के बीच का रिश्ता खत्म हो चुका है। हालांकि हार्दिक-नताशा ने अब तक अपने रिश्ते पर चुप्पी साधी हुई है। हार्दिक और नताशा ने साल 2020 में शादी की थी। इसके बाद कपल के बेटे का जन्म दिया। 2023 में कपल ने ग्रैंड वेडिंग रखी थी, जिसके तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी। लेकिन हाल ही में जब नताशा ने अपने इंस्टाग्राम से शादी की तस्वीरें और हार्दिक पांड्या के साथ फोटो डिलीट की तो तलाक की खबरों को हवा मिल गई।
- Content Marketing : भारत में तेजी से बढ़ रहा है कंटेंट मार्केटिंग का क्रेज - January 22, 2025
- Black Magic Hathras: ‘काले जादू’ के नाम पर 9 वर्ष के बच्चे की बलि - January 18, 2025
- Digital Marketing: आपके व्यवसाय की सफलता की कुंजी ‘डिजिटल मार्केटिंग’ - January 18, 2025