Haryana Chunav – अमित शाह ने साधा बड़ा निशाना
Haryana Chunav: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने हरियाणा में कांग्रेस पर हमला जारी रखते हुए आरोप लगाया कि राहुल गांधी की चुनावी गारंटियां हिमाचल प्रदेश और कर्नाटक जैसे राज्यों में विफल हो गई हैं, जहां कांग्रेस सत्ता में है। शाह ने कहा कि चुनाव के समय कांग्रेस बड़े-बड़े वादे करती है लेकिन वे हिमाचल प्रदेश, कर्नाटक और तेलंगाना में अपने चुनावी वादे पूरे नहीं कर पाए। राहुल गांधी की गारंटियां नाकाम हो गईं। दूसरी ओर भाजपा ऐसा कोई वादा नहीं करती जिसे पूरा न किया जा सके। राहुल बाबा एंड कंपनी विकास नहीं कर सकती और ‘डबल इंजन’ वाली सरकार ही हरियाणा का विकास सुनिश्चित करेगी। उन्होंने कहा कि हम देश की सीमा को सुरक्षित रखेंगे, आरक्षण की रक्षा करेंगे और अनुच्छेद 370 को कभी वापस नहीं आने देंगे। वक्फ विधेयक का उल्लेख करते हुए शाह ने कहा, ‘आपको वक्फ बोर्ड पर मौजूदा विधान से समस्या है।।। हम संसद के शीतकालीन सत्र में इसमें संशोधन करेंगे।’

समाज में विभाजन पैदा करना
पिछले महीने कई विपक्षी नेताओं ने आरोप लगाया था कि भाजपा नीत राजग सरकार के वक्फ संशोधन विधेयक का उद्देश्य समाज में विभाजन पैदा करना है और कहा था कि वे इसका कड़ा विरोध करेंगे। शाह ने कहा कि सेना में हर 10वां सैनिक हरियाणा से आता है। इंदिरा गांधी से लेकर मनमोहन सिंह तक कांग्रेस ने वन रैंक वन पेंशन की मांग पूरी नहीं की और नरेन्द्र मोदी सरकार ने 2015 में वन रैंक वन पेंशन दी। अग्निपथ योजना को लेकर राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए शाह ने राहुल गांधी को ‘झूठ बोलने की मशीन’ बताया और आरोप लगाया कि लोकसभा में विपक्ष के नेता ने दावा किया है कि अग्निवीरों को नौकरी नहीं मिलेगी। अग्निवीर योजना सशस्त्र बलों को युवा बनाये रखने के लिए शुरू की गई है। शाह ने कहा कि अपने बच्चों को सेना में भेजने में संकोच न करें।
Read more: Land for Job Case: लालू तय करते थे नौकरी के बदले जमीन का लेन-देन

अग्निवीर को पेंशन योग्य नौकरी देंगे
हरियाणा और केंद्र हर एक अग्निवीर को पेंशन योग्य नौकरी देंगे। पांच साल बाद आपको एक भी अग्निवीर ऐसा नहीं मिलेगा जो पेंशन योग्य नौकरी से वंचित हो। तीन अक्टूबर से नवरात्रि शुरू होने के बीच शाह ने कहा,‘पांच अक्टूबर को वोट देते समय आपको राहुल बाबा और उनकी पार्टी कांग्रेस को जवाब देना है कि कौन ‘शक्ति’ का अपमान करता है।’ उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस ‘तुष्टीकरण में अंधी हो गई है।’ भूपेंद्र सिंह हुड्डा सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकारें एक जाति और एक जिले का विकास करती थीं।

10 सालों में समान विकास
शाह ने कहा कि 2014 में हरियाणा की जनता ने भाजपा की सरकार चुनी और पिछले 10 सालों में समान विकास हुआ है। शाह ने किसी का नाम लिए बिना आरोप लगाया, ‘हुड्डा सरकार के समय डीलर, दलाल और दामाद राज करते थे और भ्रष्टाचार चरम पर था। दिल्ली के दामाद को अमीर बनाने के लिए गुरुग्राम में कई एकड़ जमीन नष्ट कर दी गई।’ उन्होंने कहा कि अगर भाजपा ने हरियाणा में सत्ता बरकरार रखी, तो युवाओं को पांच साल में 5 लाख नौकरियां पूरी तरह से योग्यता के आधार पर दी जाएंगी। हरियाणा में 90 सदस्यीय विधानसभा के लिए पांच अक्टूबर को मतदान होगा और नतीजे आठ अक्टूबर को घोषित किए जाएंगे।
- Content Marketing : भारत में तेजी से बढ़ रहा है कंटेंट मार्केटिंग का क्रेज - January 22, 2025
- Black Magic Hathras: ‘काले जादू’ के नाम पर 9 वर्ष के बच्चे की बलि - January 18, 2025
- Digital Marketing: आपके व्यवसाय की सफलता की कुंजी ‘डिजिटल मार्केटिंग’ - January 18, 2025