History of Cricket: 15 मार्च 1877 से होती रिटायर आउट होने की शुरुआत
History of Cricket: क्रिकेट में भी पहली पहली बार के रोमांच का लंबा इतिहास है। क्रिकेट में रिटायर आउट होने की शुरुआत 15 मार्च 1877 से होती है जब पहली बार ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच टेस्ट मैच शुरु हुआ था। क्रिकेट के इतिहास में रोमांच का यह पहला पन्ना था। इसके बाद पिछले लगभग डेढ़ सौ सालों में क्रिकेट के इतिहास में रोमांच के पन्ने दर पन्ने जुड़ते रहे हैं। क्रिकेट में एक दौर था जब खिलाड़ी सिर्फ सफेद कपड़े पहनकर पांच दिन तक प्रतिद्वंदी खिलाड़ियों से जोर आजमाइश किया करते थे। उन दिनों न तो रंग बिरंगी यूनिफॉर्म थी, न बड़े बड़े किलों जैसे क्रिकेट स्टेडियम थे, न रात को दिन बना देने वाली फ्लड लाइटें थीं, न व्हाइट बॉल क्रिकेट था, न फील्डिंग सर्कल्स थे। खिलाड़ियों की सुरक्षा के लिए सिर में हेलमेट तक नहीं था। आज क्रिकेट की इन सभी चीजों का अपना महत्व है और जाहिर है ये सब चीजें एक साथ एक झटके में नहीं हुईं। ज्यादातर चीजें एक एक बार में हुई हैं और जब भी ये हुईं क्रिकेट में रोमांच का इतिहास बना है।

कैरी पैकर ने बनाया खिलाड़ियों को स्टार
क्रिकेट में पहली पहली बार होने वाली घटनाओं का अंबार लग गया। पहली बार कैरी पैकर ने क्रिकेट के खिलाड़ियों को स्टार बना दिया। डेनिस लिली, इमरान खान, माइकल होल्डिंग और एंडी रॉबर्टस् जैसे खिलाड़ी पहली बार महज खिलाड़ी नहीं रहे मॉडल हो गए। उसी साल 16 दिसंबर को हुए एक मैच में एंडी रॉबर्टस् ने इतना खतरनाक बाउंसर फेंका कि डेविड हुक्स का जबड़ा टूट गया। इसके बाद क्रिकेट में हेलमेट्स की इंट्री हुई। कैरी पैकर ने क्रिकेट को मार्केटिंग कमोडिटी बना दिया और खिलाड़ियों को सेलिब्रिटी। पहली बार उसी साल क्रिकेट के लिए एक एंथम सांग बना। पहले क्रिकेटरों को अपने आप ही फिट रहने की कवायद करनी होती थी। पैकर ने उनके लिए एक फुलटाइम फिटनेस एक्सपर्ट और फिजियोथैरेपिस्ट इंट्रोड्यूस किया।
Read more: PM Jan Aushadhi Yojna: 800 करोड़ से ज्यादा की दवाईयो की सेल

फुटबॉल के मैदानों में क्रिकेट खिलवाया
चूंकि कैरी पैकर को क्रिकेट ग्राउंड नहीं मिले तो उन्होंने फुटबॉल के मैदानों में क्रिकेट खिलवाया और इसके लिए पहली बार ‘ड्रॉप इन पिच’ का क्रिकेट में कंसेप्ट जोड़ा। आज दुनियाभर में, क्रिकेट इसी कॉन्सेप्ट के चलते रोमांचक बनी हुई है। पहली बार कैरी पैकर ने ही ‘डे नाइट’ क्रिकेट का चलन शुरु किया और यह प्राइम टाइम का सबसे उर्वर बिजनेस बन गया। डे नाइट क्रिकेट के साथ ही व्हाइट बॉल का कंसेप्ट आया। क्योंकि लाल रंग वाली गेंद को फ्लड लाइट की रोशनी में देखना मुश्किल था, अब चूंकि सफेद बॉल आ गई तो साइट स्क्रीन का रंग भी बदल गया और इसके साथ ही क्रिकेट में सबसे बड़ा धमाका हुआ रंगीन ड्रेस का। इसी के साथ ही क्रिकेट का जेंटलमैन युग खत्म हो गया।

आईपीएल में पहली बार रिटायर आउट
पिछले साल इंडियन प्रीमियम लीग यानी आईपीएल में पहली बार रिटायर आउट होकर राजस्थान रायल्स के आर.अश्विन ने इतिहास रच दिया। हालांकि वह टी-20 में पहली बार रिटायर आउट होने वाले खिलाड़ी नहीं हैं। लेकिन आईपीएल में वह पहले ऐसे खिलाड़ी हैं। अंतर्राष्ट्रीय टी-20 मैचों में पहली बार साल 2010 में शाहिद अफरीदी रिटायर आउट हुए थे और साल 2019 में दो खिलाड़ी, भूटान के सोनू तोबगे और बांग्लादेश के सुनजमुल इस्लाम भी आउट हुए थे। दरअसल रिटायर आउट कोई खिलाड़ी तब होता है जब उसे लगता है कि उससे रन नहीं बन रहे और टीम के लिए रन बनाना बहुत जरूरी है। ऐसे में वह अपने आपको अंपायर से आउट घोषित करवा लेता है और अपनी जगह किसी दूसरे खिलाड़ी को मौका दिलवा देता है।

रन नहीं बन रहे थे अश्विन से
10 अप्रैल 2022 को राजस्थान रायल्स और लखनऊ सुपर जाइंट्स के बीच मुकाबला चल रहा था। पारी का 19वां ओवर आ गया, लेकिन आर। अश्विन से जरूरत के मुताबिक़ रन नहीं बन रहे थे, मतलब यह कि वह बड़े शॉट्स नहीं मार पा रहे थे, सिर्फ स्ट्राइक भर रोटेट कर रहे थे। ऐसे में उन्हें लगा कि अगर उनकी जगह कोई दूसरा खिलाड़ी होगा तो वह लंबे शॉट्स खेलकर टीम का ज्यादा भला कर सकता है, इसलिए उन्होंने रिटायर आउट ले लिया और उनकी जगह रियान पराग बल्लेबाजी करने के लिए मैदान में उतरे। इस तरह आर.अश्विन आईपीएल के इतिहास के पहले ऐसे खिलाड़ी बन गए, जिन्होंने रिटायर आउट लिया। हालांकि टी-20 के इतिहास में वह चौथे खिलाड़ी हैं। उन दिनों आर.अश्विन की उनके फैसले को लेकर हर तरफ तारीफ हुई। क्योंकि माना जाता है कि अगर इस मौके पर उन्होंने ऐसा नहीं किया होता तो राजस्थान रॉयल्स अपनी प्रतिद्वंदी टीम को 20 ओवरों में 165 रनों का टारगेट न दे पाती।
- Content Marketing : भारत में तेजी से बढ़ रहा है कंटेंट मार्केटिंग का क्रेज - January 22, 2025
- Black Magic Hathras: ‘काले जादू’ के नाम पर 9 वर्ष के बच्चे की बलि - January 18, 2025
- Digital Marketing: आपके व्यवसाय की सफलता की कुंजी ‘डिजिटल मार्केटिंग’ - January 18, 2025