Israel Lebanon War – लेबनान से 3 लाख लोग सीरिया चले गए
Israel Lebanon War: इजराइली डिफेंस फोर्स (आईडीएफ) ने दक्षिणी लेबनान के बाद अब उत्तरी लेबनान में भी हवाई हमले तेज कर दिए हैं। आईडीएफ ने शनिवार को बताया कि पिछले 5 दिनों में उन्होंने 400 हिजबुल्लाह लड़ाकों को मारा है। इसके अलावा हिजबुल्लाह के 2,000 से ज्यादा सैन्य ठिकानों को तबाह कर दिया गया है। लेबनान से 3 लाख लोग सीरिया चले गए हैं। लेबनान सरकार के मुताबिक अब तक 12 लाख से ज्यादा लोगों ने देश छोड़ दिया है। इजराइली हमले बढ़ने के बाद ये आंकड़े बढ़ते जा रहे हैं।
इस बीच इजराइल के हवाई हमले में लेबनान को सीरिया से जोड़ने वाला हाईवे टूट गया है। इजराइल ने बेरूत एयरपोर्ट से सिर्फ एक किलोमीटर दूर भी स्ट्राइक की है। इजराइल ने बाइडेन को ये गारंटी देने से इनकार कर दिया कि वह ईरान के परमाणु ठिकानों पर हमला नहीं करेगा। दरअसल, ईरान ने 1 अक्टूबर को हिजबुल्लाह चीफ नसरल्लाह की मौत का बदला लेने के लिए इजराइल पर हमला किया था। इजराइल ने कहा था कि वह इसका बदला जरूर लेगा।

मिडिल ईस्ट अवसर नहीं, चिंता का विषय बना
भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि मिडिल ईस्ट आज एक अवसर नहीं है, बल्कि यह बहुत चिंता का विषय बन चुका है। संघर्ष बढ़ता जा रहा है और इसका असर दुनियाभर में पड़ रहा है। इजराइल पर हमला हुआ जिसके बाद गाजा में संघर्ष शुरू हुआ। इसके बाद ये लेबनान, ईरान और यमन तक फैल चुका है। ग्लोबल सप्लाई चेन पर इसका असर पड़ रहा है।
Read more: Nishikant Dubey-KC Venugopal: देश की अर्थव्यवस्था को नुकसान पहुंचा रहे PAC सदस्य

दक्षिणी लेबनान से नहीं हटेगी UN की सेना
लेबनान में मौजूद यूनाइटेड नेशन की पीस फोर्स (यूएनआईएफआईएल) ने कहा कि वे तैनात जगह को छोड़कर नहीं जाएंगे। यूएनआईएफआईएल ने बताया कि इजराइल ने 30 सितंबर को उन्हें दक्षिणी लेबनान को छोड़कर दूसरी जगह जाने की अपील की थी। यूएनआईएफआईएल 1978 से लेबनान में तैनात है। इजराइल और लेबनान के बीच शांति कायम करने के लिए इसका गठन किया गया था। यूएनआईएफआईएल में शामिल भारत के 900 जवान लेबनान में तैनात हैं।

सीरिया पहुंचे ईरानी विदेश मंत्री
ईरान के विदेश मंत्री अब्बास अरघची लेबनान का दौरा करने के बाद सीरिया पहुंचे हैं। उन्होंने कहा कि गाजा में संघर्ष रोकना उनकी प्रायोरिटी है। उन्होंने कहा कि इसके लिए कुछ पहल भी की गई है। हमें उम्मीद है कि नतीजे जल्द सामने आएंगे। अरघची ने कहा कि बदकिस्मती से इजराइल का अपराध जारी है। वे जंग के अलावा और कोई भाषा नहीं जानते हैं। वे गाजा और बेरूत में रोज हमले कर रहे हैं। इसे रोकने के लिए सभी देशों को मिलकर काम करना होगा।

लेबनान में मस्जिद पर हमला
इजराइली सेना ने साउथ लेबनान के बिंत बेल में एक मस्जिद पर हमला किया। इसमें हताहत होने वाले लोगों की संख्या नहीं चल पाया है। आईडीएफ ने कहा कि इसमें हिजबुल्लाह का कमांड सेंटर चल रहा था। इसमें रहने वाले हिजबुल्लाह लड़ाके इजराइल के खिलाफ हमला करने का प्लान बनाते थे। आईडीएफ ने कहा कि उसका ड्रोन हमला सटीक था और खुफिया जानकारी मिलने के बाद किया गया था। इजराइली सेना ने कहा कि हमला करने से पहले उसने स्थानीय लोगों को इलाका छोड़कर चले जाने का मैसेज भेजा था।
Read more: PM Narendra Modi: मोदी ने राज्य को दी 23 हजार करोड़ की सौगात

अमेरिका को इजराइल पर यकीन नहीं
इजराइल, ईरान के मिसाइल हमलों के जवाब में उसके एटमी ठिकाने पर हमला नहीं करेगा, इसकी गारंटी उसने अमेरिका को नहीं दी है। एक अमेरिकी अधिकारी ने कहा कि 7 अक्टूबर को इजराइल पर हमले के एक साल पूरे हो रहे हैं। ऐसे वक्त में इजराइल जवाबी कार्रवाई नहीं करेगा, यह कहना मुश्किल है।
- Content Marketing : भारत में तेजी से बढ़ रहा है कंटेंट मार्केटिंग का क्रेज - January 22, 2025
- Black Magic Hathras: ‘काले जादू’ के नाम पर 9 वर्ष के बच्चे की बलि - January 18, 2025
- Digital Marketing: आपके व्यवसाय की सफलता की कुंजी ‘डिजिटल मार्केटिंग’ - January 18, 2025