Jammu Kashmir Assembly Election- नेकां, कांग्रेस, पीडीपी और BJP अकेली लड़ेगी विस चुनाव
Jammu Kashmir Assembly Election: जम्मू कश्मीर में संभावित विधानसभा चुनाव में नेशनल कॉन्फ्रेंस, कांग्रेस, पीडीपी, भाजपा और अपनी पार्टी या फिर किसी अन्य दल का प्रत्यक्ष गठजोड़ देखने को नहीं मिलेगा। कोई भी दल मौजूदा परिस्थितियों में गठबंधन के आधार पर चुनाव लड़ने के मूड में नहीं हैं। सभी चुनाव के बाद की परिस्थितियों के आधार पर गठबंधन का विकल्प खुला रखना चाहते हैं। जम्मू कश्मीर में 90 विधानसभा सीटों में से 43 जम्मू प्रांत में और 47 कश्मीर प्रांत में हैं।

हम अकेले ही चुनाव लड़ेंगे : फारूक
लोकसभा चुनाव में नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस के गठजोड़ को देखते हुए यह माना जा रहा था कि विधानसभा चुनाव में भी यह दोनों मिलकर ही मैदान में उतरेंगे। फिलहाल,ऐसा होता नजर नही आ रहा है। नेकां के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री डॉ। फारूक अब्दुल्ला ने सीधे शब्दों में कांग्रेस,पीडीपी या किसी अन्य दल के साथ चुनाव पूर्व गठबंधन की संभावना को नकारते हुए कहा कि हम अकेले ही चुनाव लड़ेंगे।
दूसरी तरफ कांग्रेस जो पहले नेकां के साथ गठबंधन की उम्मीद में थी, लेकिन अब अकेले चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है। उसने अपने प्रत्याशियों के चयन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। पीडीपी भी अकेले चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है। पीडीपी ने अपना पूरा ध्यान कश्मीर घाटी में केंद्रित कर रखा है और जम्मू प्रांत में वह छह सीटों पर ही ज्यादा जोर लगाने के मूड में है।
Read more: UP Election 2024: BJP कोर कमेटी ने उतरी मैदान में

मेहबूबा नहीं लड़ेगी चुनाव
पीडीपी अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री मेहबूबा मुफ्ती विधानसभा चुनाव लड़ने से मना करते हुए कहा कि यहां चुनाव कराने के नाम पर तमाशा किया जा रहा है। चुनाव के नाम पर जम्मू कश्मीर के लोगों को बंदर का नाच नचाया जा रहा है जो सही नहीं है। चुनाव कराना है तो कराएं, नहीं कराना तो मत कराएं,लेकिन चुनाव के नाम पर तमाशा न किया जाए।
महबूबा कहा कि मुझे दूसरों का नहीं पता,लेकिन मैं पहले ही कह चुकी हूं कि मैं विधानसभा चुनाव नहीं लड़ने जा रही हूं। मैंने उस समय विधानसभा चुनाव लड़ा था जब हमारा अपना झंडा था, अपना निशान था, अपना संविधान था, हमारी विधानसभा कानून बना सकती थी, उस समय हमारी विधानसभा इस मुल्क की सबसे शक्तिशाली विधानसभा थी।

BJP भी अकेले लड़ेगी चुनाव
भाजपा जो प्रत्यक्ष रूप से प्रदेश की सभी सीटों पर चुनाव लड़ने का दावा कर रही है, लेकिन संगठन के भीतर सभी नेता जम्मू प्रांत की 43 सीटों पर विशेष जोर लगाने की बात कर रहे हैं। वह कश्मीर घाटी में चुनावी जीत को लेकर ज्यादा आश्वस्त नहीं हैं। घाटी में कुछेक सीटों पर विशेषकर उत्तरी कश्मीर के जिला कुपवाड़ा और दक्षिण कश्मीर के पुलवामा व अनंतनांग में छह से सात सीटों पर अपने प्रभावी उम्मीदवारों को मैदान में उतारने के विकल्प पर विचार कर रहे हैं। जम्मू कश्मीर अपनी पार्टी और पीपुल्स कॉन्फ्रेंस जिसके साथ लोकसभा चुनाव में भाजपा का गठजोड़ रहा है, विधानसभा चुनाव में अकेले मैदान में उतरने की तैयारी कर रहे हैं। दोनों दल अब भाजपा की ए और बी टीम के टैग से बचने का प्रयास कर रहे हैं।
Read more: Haryana Elections 2024: भाजपा के साथ मिलकर चुनाव लड़ेगी हरियाणा लोकहित पार्टी

घाटी का समीकरण
कश्मीर घाटी में 47 विधानसभा क्षेत्र हैं। अगर आप तीन लोकसभा क्षेत्रों की बात करेंगे जिनमें श्रीनगर,बारामुला और अनंतनाग-राजौरी शामिल है तो इनमें 54 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र हैं। इनमें से 30 में विधानसभा क्षेत्रों में लोकसभा चुनाव के मतदान में नेकां आगे रही है। अनंतनाग-राजौरी लोकसभा क्षेत्र में 18 विधानसभा क्षेत्रों मे से 11 में नेकां आगे थी और इनमें से सात राजौरी-पुंछ के हैं। पीडीपी सिर्फ अनंतनाग के तीन विधानसभा क्षेत्रों में आगे रही है।
श्रीनगर संसदीय सीट के 16 विस में नेकां रही थी आगे श्रीनगर संसदीय सीट के 18 में से 16 विधानसभा क्षेत्रों में नेकां आगे रही जबकि दो पर पीडीपी जबकि बारामुला संसदीय सीट के 18 विधानसभा क्षेत्रों में नेकां सिर्फ पट्टन, गुरेज ओर बउगाम में ही आगे रही जबकि 12 क्षेत्रों में निर्दलीय इंजीनियर रशीद और एक विधानसभा क्षेत्र हंदवाड़ा में पीपुल्स कॉन्फ्रेंस के सज्जाद गनी लोन आगे रहे हैं।

जम्मू की 29 सीटों पर भाजपी रही थी आगे
जम्मू प्रांत की दो लोकसभा सीटों में 36 विधानसभा क्षेत्रों में हुए मतदान के आधार पर 29 में भाजपा आगे रही है जबकि सात पर कांग्रेस आगे थी। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव का परिणाम अगर ध्यान में रखते हुए विधानसभा चुनाव की बात की जाए तो किसी भी दल को स्पष्ट बहुमत नहीं मिला है।
- Content Marketing : भारत में तेजी से बढ़ रहा है कंटेंट मार्केटिंग का क्रेज - January 22, 2025
- Black Magic Hathras: ‘काले जादू’ के नाम पर 9 वर्ष के बच्चे की बलि - January 18, 2025
- Digital Marketing: आपके व्यवसाय की सफलता की कुंजी ‘डिजिटल मार्केटिंग’ - January 18, 2025