Jammu Kashmir Election 2024 – जम्मू-कश्मीर को 2 मुख्यमंत्री दिए इस सीट न
Jammu Kashmir Election 2024: जम्मू-कश्मीर में नेताओं की तीसरी पीढ़ी भी मैदान में किस्मत आजमा रही है। इनमें सबसे अहम है महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा मुफ्ती जो बिजबेहरा सीट से पहला चुनाव लड़ने जा रही हैं। वह मुफ्ती परिवार की तीसरी पीढ़ी है, जो इस सीट से चुनाव लड़ रही हैं। बिजबेहरा सीट ने जम्मू-कश्मीर को 2 मुख्यमंत्री दिए हैं। दोनों मुफ्ती परिवार से थे। पहले मुफ्ती मोहम्मद सईद और फिर महबूबा मुफ्ती। पिछले 25 साल से इस सीट पर मुफ्ती परिवार या पीडीपी का दबदबा रहा है। यही वजह है कि इल्तिजा के लिए ये सीट सेफ मानी जा रही है। बिजबेहरा सीट पर इल्तिजा समेत कुल 3 उम्मीदवार मैदान में हैं। नेशनल कॉन्फ्रेंस ने बशीर अहमद को टिकट दिया है। वे पिछले चुनाव में भी मैदान में थे।
भाजपा ने सोफी यूसुफ को उतारा है। इस सीट पर फर्स्ट फेज में 18 सितंबर को वोट डाले जाएंगे। बिजबेहरा सीट पर 1967 से लेकर अब तक 9 बार विधानसभा चुनाव और उपचुनाव हुए। इनमें से 6 चुनाव में मुफ्ती परिवार या पीडीपी प्रत्याशी की जीत हुई है। नेशनल कॉन्फ्रेस अब तक सिर्फ तीन बार 1977, 1983 और 1987 में ही यहां से चुनाव जीत सकी है। 1996 से अब तक इस सीट पर मुफ्ती परिवार या पीडीपी का कब्जा है। 1996 में महबूबा ने कांग्रेस के टिकट पर इस सीट से चुनाव जीता था। इसके बाद 3 चुनाव और एक उपचुनाव पीडीपी के अब्दुल रहमान भट्ट ने जीता था। हालांकि, 2014 का चुनाव अब्दुल रहमान 2,868 वोटों से ही जीत सके थे। इस बार पीडीपी ने इल्तिजा मुफ्ती को टिकट दिया है।

इसी सीट पर माना जा रहा है कांटे का मुकाबला
कश्मीर में सबसे अहम और कांटे का मुकाबला इसी सीट पर माना जा रहा है। महबूबा 2024 का लोकसभा चुनाव अनंतनाग से हार गईं। बिजबेहरा विधानसभा क्षेत्र अनंतनाग लोकसभा सीट का ही हिस्सा है। 1987 के बाद फिर इस सीट पर नेकां और पीडीपी के बीच कड़ा मुकाबला हो सकता है। 1987 के विधानसभा चुनाव में सिर्फ 100 वोटों के अंतर से इस सीट पर फैसला हुआ था और नेशनल कॉन्फ्रेंस जीती थी।
Read More: Dynastic Politics: जम्मू-कश्मीर में भी वंशवाद राजनीति का दबदबा

लगातार रैलियां कर रहीं हैं
इल्तिजा लगातार चुनावी रैलियां कर रही हैं। सिर पर दुपट्टा ओढ़े वो जनता से दुआएं लेती नजर आ रही हैं। वे घर-घर जाकर कहती हैं, ‘मैं आपकी बेटी हूं। बाकी सियासतदानों के जैसी नहीं हूं।‘ बेरोजगारी और महंगाई के मुद्दे पर इल्तिजा का कहना है कि मैं जानती हूं कि यहां बेरोजगारी और महंगाई है। आप लोग इतनी डिग्रियां हासिल करके घर पर बैठे हैं। मैं आपका दर्द समझ सकती हूं। मुझे यकीन है कि आप इस मुझे एक मौका जरूर देंगे।‘

हम विकास के साथ हैं : भाजपा
बिजबेहरा से भाजपा उम्मीदवार सोफी यूसुफ का कहना है कि हम विकास के साथ हैं। पिछले 10 साल से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सबका साथ, सबका विकास और सबका प्रयास के नारे के साथ चले हैं। मैं 25 साल से भाजपा का झंडा लेकर घूम रहा हूं। आर्टिकल-370 की आड़ में यहां की पार्टियों ने लोगों को धोखा दिया है। वो कहते थे कि 370 हटते ही यहां हिंदू आएंगे और मुसलमानों को भागना पड़ेगा। मैं इनको बार-बार कहता था कि वो लोग झूठ बोलते हैं।‘
Read more: Karnataka Violence: कर्नाटक में शोभायात्रा के दौरान 2 समूहों के बीच झड़प

बेरोजगारी के साथ कई लोग मुद्दे भी हैं : नेकां
नेकां उम्मीदवार बशीर अहमद शाह कहते हैं कि हमारी पार्टी ने मैनिफेस्टो जारी किया है। यहां कई लोकल मुद्दे हैं। यहां बेरोजगारी है। हमारे बच्चों को गिरफ्तार किया जाता है। ‘यहां जब 15 अगस्त आता है, तो पुलिस हमारे बच्चों को बंद कर देती है। यही नहीं, कई बच्चे पिछले काफी समय से बेवजह जेलों में बंद हैं। ऐसे में उन्हें एक मौका देना है, जिससे वो मेन स्ट्रीम में लौट सकें और आगे बढ़ सकें।‘ कांग्रेस से गठबंधन पर बशीर कहते हैं, ‘बिजबेहरा में कांग्रेस का ज्यादा वजूद नहीं।
- Content Marketing : भारत में तेजी से बढ़ रहा है कंटेंट मार्केटिंग का क्रेज - January 22, 2025
- Black Magic Hathras: ‘काले जादू’ के नाम पर 9 वर्ष के बच्चे की बलि - January 18, 2025
- Digital Marketing: आपके व्यवसाय की सफलता की कुंजी ‘डिजिटल मार्केटिंग’ - January 18, 2025