Medical College Rape Case – डॉक्टर रेप एंड मर्डर केस पर पूछे तीखे सवाल
Medical College Rape Case: कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल रेप केस पर सुनवाई के दौरान देश में डॉक्टरों के हाल पर अदालत ने चिंता जाहिर की। साथ ही सुरक्षा के लिए राष्ट्रीय स्तर पर टास्क फोर्स बनाने के भी निर्देश दिए। साथ ही एपेक्स कोर्ट ने बंगाल सरकार पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि हमने स्वत: संज्ञान इसलिए लिया, क्योंकि यह डॉक्टरों की सुरक्षा से जुड़ा बड़ा मुद्दा है। 9 अगस्त को सेमीनार हॉल में ट्रेनी डॉक्टर का शव मिला था। मामले की सुनवाई कर रहे भारत के मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ ने कहा कि सुबह-सुबह अपराध का पता चलने के बाद प्रिंसिपल ने इसे आत्महत्या की तरह दिखाने की कोशिश की और पीड़िता के माता-पिता को शव भी देखने की अनुमति नहीं दी गई। देर रात तक कोई भी एफआईआर दर्ज नहीं की गई थी। कोर्ट प्राथमिकी में देरी और मौका-ए-वारदात पर वक्त बर्बाद करने के लिए तृणमूल सरकार को भी कड़ी फटकार लगाई।

देश दूसरे रेप का इंतजार नहीं कर सकता
सिलसिलेवार ढंग से घटनाक्रम को उल्लिखित करते हुए सुको ने कहा कि अस्पताल में 36 घंटों से शिफ्ट में मौजूद डॉक्टर का रेप हो गया। मृतक की तस्वीरें और वीडियो शेयर किए गए। 13 अगस्त को हाईकोर्ट की तरफ से मामला सीबीआई को ट्रांसफर कर दिया गया। 15 अगस्त को देर रात 12:30 बज एक भीड़ इमरजेंसी वार्ड और अन्य जगहों पर घुस गई और तोड़फोड़ की। इसके बाद आईएमए ने 14 घंटों के लिए देशभर में इमरजेंसी सेवाएं बंद करने का आह्वान किया। कानून और व्यवस्था को बनाए रखने के लिए मशीनरी को तैनात करने में राज्य सरकार असफल रही। डॉक्टरों और महिला डॉक्टरों की सुरक्षा राष्ट्र हित का मुद्दा है और समानता का सिद्धांत भी यही कहता है। कुछ कदम उठाएं, इसके लिए देश दूसरे रेप का इंतजार नहीं कर सकता।
Read more: Kolkata Doctor Rape Case: कोलकाता रेप केस में सुप्रीम कोर्ट का स्वतः संज्ञान

टास्क फोर्स का गठन
सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि जब प्रिंसिपल की भूमिक जांच के घेरे में है, तो उसे तत्काल किसी अन्य कॉलेज का प्रिंसिपल कैसे बना दिया गया। मुख्य न्यायाधीश ने कहा, ‘सीबीआई को इस शनिवार को स्टेटस रिपोर्ट दाखिल करनी होगी और चूंकि यह संवेदनशील स्तर पर है तो स्टेटस की हमें भी जानकारी देनी है। इसे सिर्फ हमें ही दिया जाए।’ हम एक नेशनल टास्क फोर्स गठित कर रहे हैं, जिसमें अलग-अलग बैकग्राउंड्स के डॉक्टर होंगे जो सुझाव देंगे, ताकि सुरक्षा बनी रहे।

आरोपी संजय रॉय की करतूतों का सास ने किया खुलासा
आरजी कर मेडिल कॉलेज में महिला डॉक्टर के साथ दुष्कर्म और हत्या के मामले में मुख्य आरोपी संजय रॉय की सास दुर्गा देवी ने बड़ा दावा किया है। दुर्गा देवी का कहना है कि संजय रॉय अकेले ऐसा काम नहीं कर सकता। इस जघन्य अपराध में और भी लोग शामिल हो सकते हैं। दुर्गा देवी ने अपनी बेटी और रॉय के बीच के रिश्ते को तनावपूर्ण बताया है। उन्होंने बताया कि रॉय ने उनकी बेटी के साथ मारपीट की थी, जिसके बाद पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई गई थी। मगर जब वह 3 महीने की गर्भवती थी, तो उसने उसका गर्भपात करवा दिया। उसने उसे पीटा और उसी के लिए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई थी। इसके बाद, मेरी बेटी बीमार रहने लगी, मैंने उसकी दवाओं का सारा खर्च उठाया। दुर्गा देवी ने कहा कि संजय अच्छा इंसान नहीं था। उसे फांसी दे दो या जो करना है करो। मैं इस अपराध के बारे में बात नहीं करूंगी। वह अकेला ऐसा नहीं कर सकता था।
Read more: Kolkata Doctor Rape Case: CBI हिरासत में मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल

पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष पर भ्रष्टाचार का मामला दर्ज
कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष की मुसीबतें कम होती नहीं दिख रही हैं। सीबीआई उनसे लगातार पूछताछ कर रही है। इसी बीच कोलकाता पुलिस ने संदीप घोष के खिलाफ ताला थाने में भ्रष्टाचार का मामला दर्ज किया है। बंगाल सरकार के स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ विशेष सचिव देबल कुमार घोष ने एक लिखित शिकायत के जरिए संदीप घोष के खिलाफ यह केस दर्ज कराया है। जानकारी के अनुसार, पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष पर अनियमितता, अवैध कमीशन लेने और नियुक्तियों में हेरफेर के आरोप लगे हैं।आरजी कर मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष से जांच एजेंसी लगातार पूछताछ कर रही है। सीबीआई ने घोष से 13 घंटे तक पूछताछ की थी। मंगलवार को भी सीबीआई की टीम ने संदीप घोष से पूछताछ कर की। सीबीआई की जांच में संदीप घोष को अहम कड़ी माना जा रहा है। इस पूरे घटनाक्रम में अस्पताल की भूमिका और अस्पताल से जुड़े तमाम किरदार पर सवाल-जवाब किए जा रहे हैं।
- Content Marketing : भारत में तेजी से बढ़ रहा है कंटेंट मार्केटिंग का क्रेज - January 22, 2025
- Black Magic Hathras: ‘काले जादू’ के नाम पर 9 वर्ष के बच्चे की बलि - January 18, 2025
- Digital Marketing: आपके व्यवसाय की सफलता की कुंजी ‘डिजिटल मार्केटिंग’ - January 18, 2025