Mercedes-Benz ‘Wishbox’ Campaign: ग्राहकों को अनेक अनुकूलित इनोवेटिव ओनरशिप समाधान
Mercedes-Benz ‘Wishbox’ Campaign: भारत के सबसे डिज़ायरेबल लग्ज़री कार निर्माता, मर्सिडीज़-बेंज ने मर्सिडीज़-बेंज खरीदने के इच्छुक ग्राहकों के लिए अपना लोकप्रिय ‘विशबॉक्स’ कैम्पेन शुरू किया। इसके अंतर्गत मर्सिडीज़-बेंज ने ‘विशबॉक्स’ द्वारा ग्राहकों को एक नया और आसान फाईनेंशल समाधान प्रदान किया है, जिसमें ‘स्टेप-अप ईएमआई’, ‘ज्यादा वार्षिक पेआउट के साथ कम ईएमआई’ और ‘ईएमआई होलिडे’ जैसी सुविधाएं शामिल हैं। इसके द्वारा ग्राहकों को अपनी फाईनेंशल जरूरतों के अनुरूप कस्टमाईज़्ड फाईनेंशल समाधान मिलते हैं। विशबॉक्स का उद्देश्य इनोवेटिव मोबिलिटी समाधानों के साथ मर्सिडीज़-बेंज खरीदना आसान बनाना और इसे खरीदने का सपना पूरा करना है। इस अभियान के साथ प्रबुद्ध ग्राहकों की आकांक्षाओं के अनुरूप इनोवेटिव और व्यक्तिगत ओनरशिप का अनुभव प्रदान करने की मर्सिडीज़-बेंज की प्रतिबद्धता आगे बढ़ रही है।

स्टेप-अप ईएमआई सॉल्यूशंस
शुरू में कम फाईनेंशल प्रतिबद्धता चाहने वाले अपग्रेड या ट्रेड-इन करने के इच्छुक ग्राहकों के लिए डिज़ाईन किए गए इस विकल्प में कम मासिक पेआउट से शुरुआत होती है, जो साल-दर-साल धीरे-धीरे बढ़ता चला जाता है, और अंत में एक बड़ी राशि का भुगतान करना होता है। यह उन वेतनभोगी प्रोफेशनल्स और लोगों के लिए उत्तम है, जो अपने वाहन को अपग्रेड करना या ट्रेड-इन करना चाहते हैं। स्टेप-अप के अंतर्गत ईएमआई 39,000 रुपये से शुरू होती है।
Read more: Narendra Dabholkar Murder: दाभोलकर हत्याकांड की कहानी
इज़ी एन्युअल बेनेफिट
यह उन ग्राहकों के लिए डिज़ाईन किया गया है, जो साल में एक बार बड़ा भुगतान करने के इच्छुक हैं, पर ईएमआई कम चाहते हैं। यह उन वेतनभोगी प्रोफेशनल्स के लिए उत्तम है, जिन्हें सालाना बोनस मिलता है, या समान स्तर के अन्य फाईनेंशल फायदे होते हैं। इसके अंतर्गत ईएमआई 60,000 रुपये से शुरू होती है।

ईएमआई होलिडे
मर्सिडीज़-बेंज द्वारा खरीद के बाद पहले तीन महीनों तक शून्य से लेकर कम से कम ईएमआई का विकल्प पेश किया जा रहा है। यह ऑफर उन खरीददारों के लिए है, जो प्रारंभिक खर्चों का प्रभावशाली प्रबंधन करना चाहते हैं। चौथे महीने से ईएमआई 57,000 रुपये से शुरू होती है।

इनोवेटिव ‘स्टार एजिलिटी प्लस’
मर्सिडीज़-बेंज स्टार एजिलिटी+ एक अद्वितीय और लोकप्रिय फाईनेंशल उत्पाद है क्योंकि यह ग्राहकों को विस्तृत पैकेज प्रदान करता है। अन्य पारंपरिक फाईनेंस उत्पादों से अलग स्टार एजिलिटी+ में ग्राहकों के लिए सर्विस पैकेज, एश्योर्ड बाय-बैक मूल्य, एक्सटेंडेड वॉरंटी, और 40% कम मासिक प्रतिबद्धता शामिल हैं। यह उत्पाद मर्सिडीज़-बेंज के स्वामित्व के संपूर्ण अनुभव में मन की पूरी शांति प्रदान करने के लिए तैयार किया गया है। इस अवधि के अंत में ग्राहक तीन विकल्प चुन सकते हैं, या तो वो अपग्रेड कर सकते हैं, रिफाईनेंसिंग या बायबैक मूल्य का भुगतान करके वाहन को अपने पास रख सकते हैं, या मर्सिडीज़-बेंज को वापस लौटा सकते हैं, जिससे उन्हें ओनरशिप की पूरी स्वतंत्रता प्राप्त होती है।
ग्राहक चाहे कोई सा भी विकल्प चुनें, पर कॉन्ट्रैक्ट खत्म होने पर वाहन का मूल्य उनकी बकाया राशि के अनुसार होगा। मर्सिडीज़-बेंज फाईनेंशल सर्विसेज़ के मैनेजिंग डायरेक्टर एवं सीईओ,ब्रेंडन सिसिंग ने कहा कि ‘‘मर्सिडीज़ बेंज फाईनेंशल सर्विसेज़ द्वारा भारतीय ग्राहकों की इच्छाओं को पूरा करने के लिए दशकों से इनोवेटिव फाईनेंशल उत्पाद प्रदान किए जा रहे हैं। इस साल हम लोकप्रिय फाईनेंशल समाधान ‘विशबॉक्स’ लेकर आए हैं, जो हर ग्राहक की जरूरत के अनुरूप व्यक्तिगत फाईनेंशल समाधान प्रदान करेगा।
यह प्रोग्राम ग्राहकों की जरूरत के बारे में हमारी समझ और मर्सिडीज़-बेंज खरीदने की उनकी इच्छा पूरी करने की हमारी प्रतिबद्धता प्रदर्शित करता है। विशबॉक्स द्वारा बाजार में उपलब्ध मौजूदा एजिलिटी और ‘स्टार फाईनेंस’ उत्पादों के अलावा अनेक वित्तीय समाधान पेश किए जाते हैं’’। मर्सिडीज़-बेंज इंडिया के वाईस प्रेसिडेंट, सेल्स एवं मार्केटिंग लैंस बैनेट ने कहा कि ‘‘मर्सिडीज़-बेंज में अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी के साथ विश्व स्तर की लग्ज़री मिलती है। यह अद्वितीय और एक्सक्लुसिव ग्राहक अनुभव प्रदान करती है। हमारे सामने अत्यधिक संभावनापूर्ण छमाही है, और हमारे छः बहुप्रतीक्षित मॉडल लॉन्च होने के साथ मर्सिडीज़-बेंज ब्रांड नई ऊँचाईयों को छुएगा।’’

ईएमआई 60,000 रुपये से शुरू
विशबॉक्स के साथ मर्सिडीज़-बेंज द्वारा ग्राहकों की विकसित होती हुई जरूरतों के अनुरूप विशेष अनुकूलित फाईनेंशल समाधान पेश करके उन्हें मर्सिडीज़-बेंज खरीदने का अपना सपना पूरा करने में समर्थ बनाया जा रहा है। विशबॉक्स तीन इनोवेटिव समाधान प्रदान करता है: स्टेप-अप ईएमआई, इज़ी एन्युअल बेनेफिट और ईएमआई होलिडे। इन कस्टमाईज़्ड समाधानों की मदद से ग्राहकों की अलग-अलग फाईनेंशल जरूरतें पूरी हो सकती हैं, और वो तत्काल कैशफ्लो को आसान बनाकर कोई भी फाईनेंशल दायित्व पूरा कर सकते हैं। विशबॉक्स के ऑफरों के साथ ग्राहकों को बाजार में उपलब्ध मौजूदा ‘स्टार एजिलिटी’ उत्पाद भी मिलेंगेः स्टार एजिलिटी उत्पाद के अंतर्गत कम से कम डाउन पेमेंट, लचीली ईएमआई और ऊँचा एश्योर्ड बायबैक मूल्य सुनिश्चित होता है। इसके अलावा स्टार फाईनेंस ऑफर भी है, जो 7 साल तक के लिए उपलब्ध है, और इसकी ईएमआई 60,000 रुपये से शुरू होती है।
- Content Marketing : भारत में तेजी से बढ़ रहा है कंटेंट मार्केटिंग का क्रेज - January 22, 2025
- Black Magic Hathras: ‘काले जादू’ के नाम पर 9 वर्ष के बच्चे की बलि - January 18, 2025
- Digital Marketing: आपके व्यवसाय की सफलता की कुंजी ‘डिजिटल मार्केटिंग’ - January 18, 2025