Monsoon Rains: UP में राप्ती खतरे के निशान से ऊपर, कर्नाटक में 3 की मौत
Monsoon Rains: देश के कई राज्यों में भारी बारिश होने से बाढ़ के हालात बने हुए हैं, जिसकी वजह से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। देश की कई नदियां उफान पर हैं, जिससे यातायात भी प्रभावित हुआ है दिल्ली में बारिश के साथ उमस भरी गर्मी का दौर जारी है। मौसम विभाग की मानें तो दिल्ली में 20 से 22 जुलाई के बीच तेज बारिश होने की संभावना है।
आईएमडी के मुताबिक, इस पूरे हफ्ते दिल्ली का अधिकतम तापमान 35 से 37 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है और न्यूनतम तापमान 27 से 29 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है। भारत मौसम विज्ञान विभाग यानी आईएमडी ने अगले 5 दिनों के दौरान भारत के पश्चिम, मध्य, पूर्वी और दक्षिण प्रायद्वीपीय हिस्सों में बहुत भारी बारिश होने की आशंका जताई है। फिलहाल, मॉनसून ट्रफ सक्रिय है और अपने सामान्य स्थिति से दक्षिण में है। मौसम विभाग ने बताया है कि अगले 3-4 दिनों के दौरान यह समान्य स्थिति से दक्षिण में रह सकता है।

इन राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट
आईएमडी के अनुसार, कोंकण, गोवा, मध्य महाराष्ट्र, विदर्भ, दक्षिण छत्तीसगढ़, तेलंगाना में 20 जुलाई तक, वहीं, हिमाचल प्रदेश में 21 जुलाई और उत्तराखंड में 21 और 22 जुलाई को बहुत भारी बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि ओडिशा, मराठवाड़ा में 20 जुलाई, पश्चिम मध्य प्रदेश में 20 से 22 जुलाई तक और पूर्वी मध्य प्रदेश में 21 और 22 जुलाई को बहुत भारी बारिश की संभावनाएं हैं। अगले 5 दिनों के दौरान पूर्वोत्तर के अधिकांश राज्यों में भी हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।

UP में बाढ़ के हालात:
उत्तर प्रदेश के कई जिलों में लगभग 1 हफ्ते से बाढ़ के हालात बने हुए हैं। बाढ़ का सबसे ज्यादा असर गोरखपुर में है। यहां राप्ती नदी खतरे के निशान के ऊपर बह रही है। अब तक 55 से ज्यादा गांव डूब चुके हैं। गंगा नदी भी उफान पर है। वाराणसी में गंगा में 30 घाट डूब चुके हैं। दशाश्वमेध घाट के गंगा आरती स्थल तक पानी पहुंच गया है। अस्सी घाट की पुराने आरती स्थल की जगह बदल दी गई है। आज आरती 4 फीट पीछे होगी। उधर, बिहार के नेपाल से सटे इलाकों में भी बाढ़ की स्थिति बनी हुई है।
Read more: Mercedes-Benz ‘Wishbox’ Campaign: मर्सिडीज़-बेंज का लोकप्रिय ‘विशबॉक्स’ फाईनेंशल कैम्पेन शुरू

कर्नाटक में 2 बच्चों समेत 3 की मौत:
उधर कर्नाटक में शुक्रवार सुबह भारी बारिश हुई। शिगांव के मदापुरा गांव में एक घर की दीवार गिरने से एक ही परिवार के 2 बच्चों समेत तीन लोगों की मौत हो गई।

पोरबंदर में 14 इंच बारिश से बाढ़ के हालात:
गुजरात के पोरबंदर, जूनागढ़ सहित कई जगहों पर लगातार दूसरे दिन भी मूसलाधार बारिश से बाढ़ के हालात बन गए हैं। वहीं, पोरबंदर शहर में बुधवार 12 बजे से आज सुबह 10 बजे तक 14 इंच बारिश ने तबाही मचा दी है। निचले इलाकों के घरों और दुकानों में पानी भर गया है। रेलवे ट्रैक डूब जाने के चलते तीन ट्रेनें पूरी तरह से रद्द कर दी गई हैं, जबकि 2 ट्रेनें रि-शेड्यूल और 3 शॉर्ट टर्मिनेट की गईं हैं।
पोरबंदर के अलावा अन्य क्षेत्रों की बात करें तो पिछले चौबीस घंटों में राणावाव में 9 इंच, कुतियाणा में 6 इंच, भरवाड़ा में 4 इंच बारिश दर्ज की गई है। वाड़ी इलाके में बाढ़ में फंसे करीब 18 लोगों का रेस्क्यू किया गया है। पोरबंदर जिले की वर्तु नदी उफान पर है, जिससे कई गांवों में धान के खेत जलमग्न हो गए हैं।
- Content Marketing : भारत में तेजी से बढ़ रहा है कंटेंट मार्केटिंग का क्रेज - January 22, 2025
- Black Magic Hathras: ‘काले जादू’ के नाम पर 9 वर्ष के बच्चे की बलि - January 18, 2025
- Digital Marketing: आपके व्यवसाय की सफलता की कुंजी ‘डिजिटल मार्केटिंग’ - January 18, 2025