Parliament Security: अब तक 80 हजार लोग देख चुके हैं नया भवन
Parliament Security: नए संसद भवन की सुरक्षा में हुई चूक की घटना की पृष्ठभूमि में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सुरक्षा संबंधी चिंताओं पर कहा कि उस घटना के बाद बेहतर प्रौद्योगिकी का उपयोग करते हुए संसद की सुरक्षा को मजबूत किया गया है। नए संसद भवन के निर्माण की पहली वर्षगांठ पर लोकसभा अध्यक्ष बिरला ने कहा,‘हमने सुरक्षा की दृष्टि से व्यापक इंतजाम किए हैं। उस घटना की पुनरावृत्ति नहीं हो, इसके लिए अलग अलग विशेषज्ञों से प्राप्त रिपोर्ट के आधार पर नवीनतम प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल करते हुए सुरक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाया गया है।’ बिरला ने कहा कि इसमें नयी प्रौद्योगिकी का उपयोग किया गया है और यह पर्यावरण अनुकूल है। नये संसद भवन को अब तक 80 हजार लोग देखने आ चुके हैं। डिजिटल संसद की पहल के बारे में उन्होंने बताया कि इसके तहत सभी विधानमंडलों की कार्यवाही एक प्लेटफार्म पर हो, इस दिशा में कदम उठाये गए हैं।
Read more: World Population: 2082 में दुनिया की आबादी 10 बिलियन पार

देश के आधे विधानमंडलों को डिजिटल रूप
बिरला ने कहा कि अब तक देश के आधे विधानमंडलों की डिजिटल रूप दिया जा चुका है। लोकसभा अध्यक्ष ने बताया कि संसद भवन परिसर में इस समय कुछ निर्माण एवं सौंदर्यीकरण कार्य चल रहा है जिसमें अलग अलग प्रदेशों की वनस्पतियों एवं संस्कृति की झलक देखने को मिलेगी और यह देश का बेहतर लैंडस्केप प्रस्तुत करेगा। 13 दिसंबर 2023 को संसद की सुरक्षा में हुई चूक के बाद कम से कम चार लोगों को गिरफ्तार करने के साथ ही दो को हिरासत में लिया गया था। उस दिन दो लोग दर्शक दीर्घा से लोकसभा कक्ष में कूद गए थे। उन्होंने कैन से रंगीन धुआं छोड़ने के साथ ही नारेबाजी की थी। दो अन्य लोगों ने संसद भवन परिसर में भी ऐसा ही रंगीन धुआं छोड़ा था।

17वीं लोस में कई ऐतिहासिक विधेयक हुए पारित
लोकसभा अध्यक्ष ने कहा कि 17वीं लोकसभा में पांच वर्ष की अवधि में कई ऐतिहासिक और महत्वपूर्ण विधेयक पारित किए गए जिनमें लोकसभा तथा राज्यों की विधानसभाओं में महिलाओं को 33 फीसदी आरक्षण देने के लिए वर्षों से लंबित ‘नारी शक्ति वंदन विधेयक’ प्रमुख था। उन्होंने कहा कि इसके अलावा न्याय संहिता विधेयक और साक्ष्य विधेयक प्रमुख रहे जिनके माध्यम से अंग्रेजों के समय से चले आ रहे कानून को बदला गया। लोकसभा अध्यक्ष के रूप में अपने कार्यकाल में देश की जनता की आकांक्षाओं, आशाओं और अभिलाषा को पूरा करने के दिशा में सतत प्रयास करने का जिक्र करते हुए बिरला ने कहा कि उन्होंने सभी सांसदों को अपने विषयों को उठाने के लिए पर्याप्त समय दिया। देश की 18वीं लोकसभा के गठन के लिए इस समय आम चुनाव की प्रक्रिया जारी है। सातवें और अंतिम चरण का मतदान एक जून को होगा तथा मतों की गिनती चार जून को होगी।
Read more: Small Finance Bank: ज्यादा ब्याज पाने स्मॉल फाइनेंस बैंक में निवेश फायदेमंद

CISF को सौंप दी थी जिम्मेदारी
हाल ही में CRPF के कमांडर DIG रैंक के अधिकारी ने संसद सुरक्षा से जुड़ी सारी जानकारी CISF को सौंप दी थी। पिछले साल 13 दिसंबर को सुरक्षा चूक की घटना के बाद सरकार ने सीआईएसएफ को सीआरपीएफ से सुरक्षा कार्यभार संभालने को कहा था। साल 2001 में संसद पर हुए आतंकवादी हमले की बरसी पर एक बड़ी सुरक्षा चूक में 13 दिसंबर, 2023 को शून्यकाल के दौरान दो व्यक्ति दर्शक दीर्घा से लोकसभा कक्ष में कूद गए थे और उन्होंने कैन से पीला धुआं छोड़ा था। इन लोगों को सांसदों ने पकड़ लिया था। उस दिन लगभग उसी समय संसद परिसर के बाहर दो अन्य व्यक्तियों ने नारे लगाते हुए कैन से रंगीन धुआं छोड़ा था। सूत्रों ने बताया कि पार्लियामेंट ड्यूटी ग्रुप से लगभग 150% अधिक सैनिकों के साथ CISF अब संसद भवन में तैनात है। चूंकि सीआरपीएफ को संस्थानों और इमारतों की सुरक्षा में महारथ हासिल नहीं है इसलिए सीआईएसएफ को भी तैनात करने का निर्णय लिया गया। सीआईएसएफ को देश के सभी महत्वपूर्ण संस्थानों, दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरु सहित प्रमुख हवाई अड्डों और गृह मंत्रालय, वित्त मंत्रालय आदि की इमारतों पर तैनात किया गया है। सीआरपीएफ जम्मू-कश्मीर और माओवाद प्रभावित इलाकों से जवानों को भेजती थी ताकि किसी भी प्रतिकूल स्थिति में वे आसानी से निपट सकें। इससे जवानों को अपने परिवार के साथ कुछ दिन बिताने की भी अनुमति मिल गई।
- Content Marketing : भारत में तेजी से बढ़ रहा है कंटेंट मार्केटिंग का क्रेज - January 22, 2025
- Black Magic Hathras: ‘काले जादू’ के नाम पर 9 वर्ष के बच्चे की बलि - January 18, 2025
- Digital Marketing: आपके व्यवसाय की सफलता की कुंजी ‘डिजिटल मार्केटिंग’ - January 18, 2025