UP Assembly bypoll – योगी सरकार को अखिलेश यादव ने घेरा
UP Assembly bypoll: उत्तर प्रदेश में 10 सीटों पर उपचुनाव होने हैं लेकिन चुनावों की तिथि अभी तक घोषित नहीं है। परंतु अभी से ही सत्ता पक्ष और विपक्ष की तैयारियां जोरों पर हैं और दोनों द्वारा आरोप-प्रत्यारोप का कोई भी मौका छोड़ा नहीं जा रहा है। एकतरफ जहाँ लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी अयोध्या सीट जीतने के बाद अब उपचुनाव में वहां की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर अपनी जीत बरकरार रखना चाहती है। वहीँ बीते दिनों मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उपचुनाव की 10 सीटों पर जीत हासिल करने के लिए अपनी कैबिनेट के कुछ मंत्रियों को जिम्मेदारी सौंपी।
इसमें सीएम सहित दोनों डिप्टी सीएम का नाम शामिल है। मुख्यमंत्री योगी ने खुद के पास अयोध्या की मिल्कीपुर सीट जोकि समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता अवधेश प्रसाद के लोकसभा के लिए चुने जाने के बाद खाली हुई है, को जीतने की जिम्मेदारी अपने पास रखी है। ऐसे में सपा मुखिया अखिलेश यादव द्वारा अपनी प्रेस कांफ्रेंस में अयोध्या में जमींन घोटाले का जिक्र करना और सीएम योगी पर हमलावर होना राजनीतिक दृष्टि से काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

मुख्यमंत्री का सब कुछ ख़त्म
सीएम योगी और उपचुनाव पर तंज कसते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री का सब कुछ ख़त्म हो गया है, अब वह गुस्से में घूम रहे हैं। उपचुनाव की तैयारियों पर उन्होंने कहा कि बीएलओ को हटाना और अपनी सुनने वाला अधिकारी तैनात कर देना कोई तैयारी है। आप देखना मिल्कीपुर वाले उपचुनाव में भाजपा को कैसे हराते हैं। मीडिया से मुखातिब अखिलेश बोले कि जो रजिस्ट्री हमने दिखाई है उसकी आप लोग खोज करना कि क्या उनमें कोई PDA का भी है। उन्होंने तंज कसा और कहा कि मठाधीश और माफिया में ज्यादा फर्क नहीं होता।सपा मुखिया अखिलेश यादव व उनकी पार्टी के नेता भाजपा और योगी सरकार पर काफी हमलावर रहे। वह अयोध्या जमीन घोटाले से लेकर योगी सरकार की एनकाउंटर पर सवाल खड़े किये।
Read more: Train Derail Planing: ट्रेन में शॉर्ट सर्किट से ब्लास्ट की कोशिश

भाजपा किसी की सगी नहीं
अखिलेश ने अयोध्या में जमींन घोटाले का बड़ा आरोप लगाया और इसके लिए कुछ जमींन की रजिस्ट्री दिखाते हुए कहा कि भाजपा किसी की सगी नहीं है। उन्होंने कहा कि लूट के सारे कागज़ आये हैं अब अयोध्या जमीन के इस घोटाले के मामले में नेता विपक्ष से मिलकर सारे दस्तावेज संसद के दोनो सदनों में रखे जाएंगे। उन्होंने आगे कहा कि लूट के अभी कुछ ही नाम सामने आये हैं तस्वीरों के साथ आगे और भी आयेंगे। मेरे पास जो रजिस्ट्री की कॉपी आयी है उसमें सबके फोटो लगे हैं। इसमें भाजपा के अधिकारी और नेताओं के नाम शामिल हैं। इसमें उनके और उनके रिश्तेदारों के नाम और फोटो तक सामने हैं।

सर्किल रेट क्यों नहीं बढाया
अखिलेश ने कहा कि जब गरीब की जमींन ली जा रही थी तब सर्किल रेट क्यों नहीं बढाया गया। बाद में सर्किल रेट बढाने का मतलब है कि आप जमींन का कारोबार करना चाहते हैं। बताते चलें कि इसके पहले भी अखिलेश यादव इसी तरह का आरोप जुलाई माह में भाजपा और उसकी योगी सरकार पर लगा चुके हैं। जिसमें उन्होंने कहा था कि अयोध्या में सर्कल रेट न बढ़ाना एक आर्थिक साजिश है। जैसे-जैसे अयोध्या में जमीन सौदे उजागर हो रहे हैं, सच्चाई सामने आ रही है कि बीजेपी राज में अयोध्या के बाहर के लोगों ने मुनाफा कमाने के लिए बड़े पैमाने पर जमीनें खरीदी और बेची हैं। और भाजपा सरकार द्वारा पिछले 07 वर्षों से सर्कल रेट न बढ़ाना अयोध्या के लोगों के खिलाफ एक आर्थिक साजिश है। जिसके चलते अरबों रुपये के भूमि घोटाले हुए हैं।

नेताओं की आंखें यहां की जमीनों पर
अयोध्या से ही ताल्लुक रखने वाले सपा सरकार में मंत्री रहे पवन पांडे ने कहा कि बीजेपी के नेता और उनसे जुड़े उद्योगपति अयोध्या में ग्रामीणों की जमीन सस्ते में लेकर महंगे दामों पर बेच रहे हैं। आर्मी के युद्धाभ्यास की 13 एकड़ जमीन की प्रकृति बदलकर उस पर बीजेपी के लोग प्लॉटिंग कर रहे हैं। जमीन की खरीद फरोख्त में कई बड़े उद्योगपति,सत्ता से जुड़े अफसर, बीजेपी नेता शामिल हैं। अयोध्या इस लुटेरी सरकार से त्रस्त हो गई है। सपा नेता ने आरोप लगाया कि विकास की परियोजनाओं के बहाने गरीबों की जमीन को लूटा जा रहा है।
जमीनों की कालाबाजारी की जा रही है। पवन पांडेय ने जमीनों की रजिस्ट्री के कागज मीडिया में भी दिखाए और अखिलेश यादव को कागज सौंपेते हुए उन्होंने आगे कहा कि अयोध्या को लेकर सुप्रीमकोर्ट के फैसले के बाद से अधिकारियों और भाजपा नेताओ की आंखें जमीनों पर लग गयी हैं। जिस जमीन पर सेना युद्धाभ्यास करती थी, फायरिंग रेंज था वहां की जमीन को भाजपा नेताओं ने प्लॉटिंग कर उद्योगपति यों को बेंच दी।
Read more: Rahul Gandhi meet Ilhan Omar: राहुल गांधी के साथ इल्हान उमर

प्रॉपर्टी डीलिंग की जा रही है
भाजपा के विधायक वेदप्रकाश गुप्ता ने जमीनों की प्लॉटिंग करवा दी। भाजपा सरकार में नेता अधिकारी सेना की जमीन पर कब्जा कर चुके है। प्रॉपर्टी डीलिंग की जा रही है और सस्ते कौड़ियों के दाम पर जमीनों को खरीद कर महंगे दामों पर प्लाटिंग कर बेचे जा रहे हैं। उन्होंने आगे आरोप लगाया कि अयोध्या में एक रेलवे लाइन प्रस्तावित थी। इसका जहाँ पहले जहां प्रस्ताव था वहां केवल जमीन थी। लेकिन आज नए प्रस्ताव में रेलवे ट्रैक के चपेट में 200 से ज्यादा घर मकान आबादी आ रहे हैं। महर्षि योगी ट्रस्ट में अयोध्या में सरकार के प्रमुख सचिव से लेकर लेखपाल तक ने जमीन खरीद ली, महर्षि योगी ट्रस्ट अयोध्या में जमीनों की बंदरबांट करके लूट रहा है। अयोध्या में एक अभिनन्दन लोढ़ा ग्रुप आया, ग्राम तिहूरा मे इन्होंने ग्राम समाज की जमीनों को पहले तो अपने बाउंड्री में कर कब्जा कर लिया, और अब उस जमीन को 1 करोड़ रुपये हजार स्वक्वायर में बेच रहा है।
तिहूरा, शाहनवाजपुर ग्राम के लिए भाजपा सरकार के अधिकारी पहले किसानों को आवास विकास परिषद की नोटिस भेज डराये कि जमीन अधिग्रहण कर ली जाएगी। बाद में उसी डरे किसान की जमीन को सस्ते-मद्दे दामो पर इन्ही के अधिकारियों, नेताओ, उद्योगपतियों ने खरीद ली। यूपी विधानसभा में नेता विपक्ष वरिष्ठ सपा नेता माता प्रसाद पांडेय ने प्रदेश में हत्या, लूट और डकैती की बढ़ी घटनाओं की बात कहते हुए प्रदेश में अपराध को बेलगाम बताया। उन्होंने कहा कि योगी सरकार फर्जी एनकाउंटर कर रही है। कुछ लोगों को पकड़कर हाथ-पांव बांध दिए जाते हैं और गोली मारकर घायल कर दिया जाता है। इस तरह एनकाउंटर किए जा रहे हैं।
- Content Marketing : भारत में तेजी से बढ़ रहा है कंटेंट मार्केटिंग का क्रेज - January 22, 2025
- Black Magic Hathras: ‘काले जादू’ के नाम पर 9 वर्ष के बच्चे की बलि - January 18, 2025
- Digital Marketing: आपके व्यवसाय की सफलता की कुंजी ‘डिजिटल मार्केटिंग’ - January 18, 2025