West bengal News: जाने ममता बनर्जी के खिलाफ पोस्ट को लेकर सोशल मीडिया क्यों हुआ बवाल
West bengal News: क्या आपको पता है पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करने के आरोप में बीजेपी नेता अमित मालवीय के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है। वरिष्ठ टीएमसी नेता चंद्रिमा भट्टाचार्य ने बीजेपी नेता के खिलाफ शिकायत की है।
आपको बता दें अभी हाल ही में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और तृणमूल कांग्रेस की वरिष्ठ नेता चंद्रिमा भट्टाचार्य ने बीजेपी नेता अमित मालवीय के खिलाफ केस दर्ज कराया है। चंद्रिमा भट्टाचार्य ने अमित मालवीय पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ कथित ‘अपमानजनक’ टिप्पणी करने का आरोप लगाया है।
भारतीय जनता पार्टी के नेता अमित मालवीय के खिलाफ रविवार को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। बता दें बीजेपी नेता अमित मालवीय ने ‘एक्स’ पर अपने पोस्ट में कहा था कि “प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अधिकारियों पर हमले के मामले में मुख्य आरोपी टीएमसी नेता शाहजहां शेख कानून प्रवर्तन एजेंसियों के चंगुल से भागने में कामयाब रहे क्योंकि उन्हें ममता बनर्जी का संरक्षण मिला हुआ है”।
बता दें अमित मालवीय ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा, “संदेशखली का डॉन होने का दावा करने वाला शाहजहां फरार है। यह ममता बनर्जी, जो पश्चिम बंगाल की गृह मंत्री भी हैं, के संरक्षण के बिना संभव नहीं है।’
पुलिस को एक्शन का निर्देश
बता दें बीजेपी नेता अमित मालवीय के इसी पोस्ट को लेकर कांग्रेस की वरिष्ठ नेता चंद्रिमा भट्टाचार्य ने उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। चंद्रिमा भट्टाचार्य ने संवाददाताओं से कहा, ‘हमने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी के लिए पुलिस से मालवीय के खिलाफ तत्काल कार्रवाई करने का आग्रह किया है।’
Table of Contents
टीएमसी पर आरोप
बता दें चंद्रिमा भट्टाचार्य ने अपनी शिकायत में पुलिस से इसे ‘प्राथमिकी के तौर पर लेने और आवश्यक कार्रवाई करने को कहा।’ भाजपा की राज्य इकाई ने सच्चाई का मुंह बंद करने के लिए टीएमसी की आलोचना की।
बीजेपी ने किया पलटवार
चंद्रिमा भट्टाचार्य की शिकायत पर भाजपा नेता राहुल सिन्हा ने अमित मालवीय का साथ देते हुए कहा, ‘अमित मालवीय ने जो भी कहा है वह पूरी तरह सच है। यह टीएमसी सरकार है जो अपराधियों को बचा रही है और इस प्रवृत्ति से राज्य में अराजकता फैली है।’
Latest posts by WeStory Editorial Team (see all)
- Content Marketing : भारत में तेजी से बढ़ रहा है कंटेंट मार्केटिंग का क्रेज - January 22, 2025
- Black Magic Hathras: ‘काले जादू’ के नाम पर 9 वर्ष के बच्चे की बलि - January 18, 2025
- Digital Marketing: आपके व्यवसाय की सफलता की कुंजी ‘डिजिटल मार्केटिंग’ - January 18, 2025