Benefits of Aluminum Foil: क्या आप जानते है ? गंदे से गंदे नल को चमका सकता है एल्युमिनियम फॉयल
घर में मौजूद सामान थोड़े -थोड़े समय में गंदा होता रहता हैं । ऐसे में हम मार्केट से महंगे-महंगे प्रोडक्ट खरीदते हैं और हमारे पैसे बर्बाद होते हैं। पर क्या आप जानते हैं, आप घर में मौजूद चीजों को इस्तेमाल करके भी अपने घर की सफाई कर सकते हैं।
लगभग हर घर में मे एल्युमिनियम फॉयल का उपयोग तो होता ही हैं। आमतौर पर इसका इस्तेमाल खाना पैक करने के लिए किया जाता हैं। आप को जानकर हैरानी होगी खाना पैक करने के अलावा भी इसके अन्य बहुत से उपयोग हैं. एल्युमिनियम फॉयल का इस्तेमाल खाना पैक करने से ले कर सिल्वर ज्वेलरी की सफाई जैसे अन्य कामो में किया जाता है. तो आइए जानते हैं कि एल्युमिनियम फॉयल को घर के अन्य कामो में कैसे उपयोग किया जा सकता हैं ताकि सफाई करना आप के लिए आसान हो सके।
गंदे नल: अगर आपके घर में भी पानी के नल अक्सर गंदे हो जाते है और सफाई करना आप के लिए बहुत मुश्किल होता है तो आप एल्युमिनियम फॉयल में आधा चम्मच बैकिंग सोडा तथा थोड़ा सा नमक डाल कर नल पे रगड़े कुछ ही देर रगड़ने पे आपके नल चमकने लग जायेगे। इसके अलावा एल्युमिनियम फॉयल में शैंपू और कपड़े धोने का डिटर्जेंट डाल कर भी बाथरूम के नल को साफ कर सकते हैं। कई बार नल आसानी से साफ नहीं होते हैं, ऐसे में जब आप शैंपू या डिटर्जेंट को एल्युमिनियम फॉयल पर लगाकर नल को रगड़ते हैं, सारी गंदगी आसानी से साफ हो जाती हैं।
आयरन प्लेट: कपडे प्रेस करते समय हीट ज्यादा होने के कारण प्रेस पर कई बार कुछ चिपक जाता हैं और आयरन प्लेट काली हो जाती हैं जिस से वह कपड़ो को काला कर देती हैं। ऐसे में आप एल्युमिनियम फॉयल को मोड़ कर गोल -गोल कर ले और उस पर टूथ पेस्ट लगा कर आयरन प्लेट को रगड़े इस से कुछ ही देर में आयरन प्लेट बिलकुल चमकने लग जाएगी।
चाँदी का सामान: अब आप पारंपरिक चाँदी को साफ करने के तरीको को अलबिदा कह दीजिये तथा एक बर्तन को पूरी तरह से एल्यूमीनियम फॉयल से ढक दे और इसे पर्याप्त मात्रा में गर्म पानी से भरें। इसके बाद, इसमें दो बड़े चम्मच नमक और दो बड़े चम्मच बेकिंग सोडा डालकर अच्छे से मिलाये । फिर, चांदी के सामान को इस पानी में कुछ देर डुबो कर छोड़ दे तथा कुछ ही समय में चाँदी का सामान साफ होना शुरू हो जायेगा तथा कुछ देर बाद चाँदी चमकना शुरू कर देंगी।
दांतो को चमकाए: समय के साथ पिले पड चुके दांतो को अब आप आसानी से घर में चमका सकते हैं इसके लिए आप को टूथ पेस्ट के साथ बेकिंग सोडा मिलाना हैं और इस पेस्ट को फॉयल के टुकड़े पर लगा कर इस टुकड़े को अपने दांतो पर चिपकाना हैं लगभग 1 घंटा दांतो पर चिपका रहने दे और उसके बाद अच्छे से कुला कर ले। मात्र 1,2 बार इस्तेमाल करने पर ही आपके दांत चमकने लग जायेगे।
मिक्सर जार की सफाई: मिक्सी के ब्लेड्स को साफ करना बहुत मुश्किल काम है ऐसे में एल्युमिनियम फॉयल आपकी बहुत मदद कर सकता हैं आपको करना बस इतना हैं,आप इस्तेमाल किये हुए फॉयल को छोटे -छोटे टुकड़ो में तोड़ लें और उन टुकड़ो को जार में डाल ले और मिक्सर का ढकन बंद कर दे मिक्सर को कुछ देर चला ले कुछ ही समय में आपका मिक्सर चमक जायेगा।
Read more: Kadha Benefits: बदलते मौसम में खांसी और जुकाम का पका इलाज है दादी-नानी का ये जादुई काढ़ा
चाकू की धार तेज़ करने के लिए: चाकू की धार को भी एल्युमिनियम फॉयल की मदद से तेज़ किया जा सकता हैं इसके लिए एल्युमिनियम फॉयल को दो तीन बार मोड़ ले और उस पर चाकू को रगड़े कुछ देर रगड़ने के बाद चाकू की धार तेज हो जायेगी।
जल्दी प्रेस करने के लिए : अगर आप के पास समय कम है और आप को जल्दी से प्रेस किये हुए कपडे पहनने है तो आप अपने कपड़ो के निचे एल्युमिनियम फॉयल बिछा ले और ऊपर से प्रेस करे इस से आप के कपडे जल्दी से दोनों तरफ प्रेस हो जायेगे।
- Content Marketing : भारत में तेजी से बढ़ रहा है कंटेंट मार्केटिंग का क्रेज - January 22, 2025
- Black Magic Hathras: ‘काले जादू’ के नाम पर 9 वर्ष के बच्चे की बलि - January 18, 2025
- Digital Marketing: आपके व्यवसाय की सफलता की कुंजी ‘डिजिटल मार्केटिंग’ - January 18, 2025