Child Care: सीखने के साथ वह दुर्घटना ग्रस्त होने का खतरा
Child Care: बच्चा जैसे जैसे बड़ा होता है वह बैठना, चलना और बोलना सीखता है। अपनी हर नयी स्किल को सीखने के साथ वह दुर्घटना ग्रस्त होने के खतरे की ओर भी बढ़ने लगता है। घर के भीतर ही बच्चे के साथ कई तरह की दुर्घटनाएं होने की आशंका होती है इसलिए हमें बच्चों को इन संभावित खतरों से बचाने के लिए क्या क्या करना चाहिए, आइए, इसके बारे में जानें :-

तकिया न रखें
बच्चे के बेडरूम में उसके बिस्तर पर तकिया न रखें जब तक कि वह दो साल का न हो जाए। उसके पालने से खिलौनों को तार से न बांधें। बच्चा अगर इसे खींचता है तो उसे चोट लग सकती है। अगर उसके पालने से कोई चीज बांधते हैं तो इस बात का ख्याल रखें कि वह उसे खींचकर मुंह में न डाले। बच्चे को धातु के बने खिलौने नहीं देने चाहिए। उसके बिस्तर को खिड़की के करीब न रखें। विशेष तौर पर अगर खिड़की में आयरन रॉड न लगी हों। उसके कमरे के फर्नीचर के किनारे नुकीले नहीं होने चाहिए, उनके लिए कॉर्नर बम्पर का इस्तेमाल करें। बिस्तर के पास लाइट लगाएं ताकि जरूरत पड़ने पर उसे जलाया जा सके। रात को सोने से पहले उसके बेडरूम का सामान अच्छी तरह समेट दें ताकि रात में अगर बच्चा उठता है तो वह फर्श पर फैली हुई चीजों से टकराकर कहीं गिर न जाये। बेडरूम की अलमारी में रखे कपड़ों में डालने वाली फिनाइल की गोलियों को किसी कंटेनर में रखें, उसे बच्चों की पहुंच से दूर रहें।

लिविंग रूम के रग्स समतल होने चाहिए
लिविंग रूम के रग्स समतल होने चाहिए। इनसे टकराकर बच्चा गिर सकता है। फर्नीचर को इस तरह रखें कि बच्चे को कमरे में चलने में आसानी हो। शीशो वाली टेबल की बजाय लकड़ी की टेबल का इस्तेमाल करें। सिक्के, सुइयां, कांच की बोतलें, माचिस की डिब्बी या एल्कोहल जैसी चीजों को बच्चों की पहुंच से दूर रखें। टेलीविजन सेट को इतनी ऊंचाई पर लगाए कि बच्चे का हाथ वहां तक न पहुंचे। मैगजीन और अखबारों को रैक में जोड़कर रखें।

धारदार और नुकीले टूल्स पहुंच से दूर रखें
गैस बर्नर, रसोई में काम आने वाले बिजली के उपकरण, धारदार और नुकीले टूल्स रसोईघर में बच्चे की पहुंच से दूर रखें। उसे कुकिंग एरिया की तरफ न आने दे। खाना खाने के दौरान गर्म खाना और पेय पदार्थ डायनिंग टेबल के बीच में रखें और टेबल क्लाथ न बिछाएं क्योंकि बच्चा इसे खींचकर खाने का सामान नीचे गिरा सकता है। बिजली के उपकरणों को उपयोग के बाद उसे सॉकेट से अलग कर दें जब यह इस्तेमाल में न हों तो इन्हें स्विच आफ करके रखें। नुकीले बर्तन, उपकरण और चाकू, छुरी, माचिस ऊपर की दराज में बंद करके रखें। घर की साफसफाई में काम आने वाले क्लीनर, डिटर्जेंट, प्लास्टिक बैग यहां तक कि डस्टबिन को भी ऐसी जगह बंद करके रखें जिसे बच्चा आसानी से खोल न सके। कुकिंग एरिया के आसपास कपड़े या पर्दे नहीं होनी चाहिए। किचन का फर्श फिसलने वाला नहीं होना चाहिए।

बाथरूम में भी जरूरी ध्यान रखना
बाथरूम में इस्तेमाल होने वाले बिजली के उपकरणों को इस्तेमाल के बाद उन्हें किसी सुरक्षित स्थान पर रखें। साबुनदानी को फर्श पर नीचे रखने की बजाय दीवार में लगाकर रखें। क्योंकि साबुन से भी फिसलकर गिरने का खतरा रहता है। कपड़े टांगने वाला हैंगर बाथरूम के दरवाजे पर इस प्रकार लगवाएं कि इससे चेहरे या आंखों पर चोट न लगे। अगर आप घर की दवाइयों को बाथरूम में बनी कैबिनेट में रखते हैं तो इसके लिए उसे लॉक करके रखें। बाथरूम की सफाई के लिए इस्तेमाल होने वाले रसायनिक क्लीनर्स को भी कैबिनेट में लॉक लगाकर रखें।
Read more: Carnivorous Plants: लुप्तप्राय होने की कगार पर हैं कीटभक्षी पौधे

अलमारी में बंद करके रखें गार्डन टूल्स
घर में यदि ऐसा स्थान है जहां बच्चा आराम से खेल सकता है तो ऐसे में उसकी सुरक्षा के लिए भी एहतियात बरतना भी जरूरी है। गार्डन में इस्तेमाल होने वाले टूल्स और अन्य चीजों को भी किसी अलमारी में बंद करके रखें। गार्डन में अगर खाद या कीटनाशकों का इस्तेमाल किया जाता है तो बच्चों को कम से कम दो दिन तक वहां न खेलने दें। अगर घर में स्वीमिंग पूल हो तो स्वीमिंग पूल और घर के बीच एक बड़ी दीवार होनी चाहिए।

सीढ़ियां चीजें बिखेरकर न रखें
सीढ़ियों पर कपड़े, खिलौने या दूसरी चीजें बिखेरकर न रखें। घर के हाल, सीढ़ियों और दूसरे हिस्से में रोशनी की सही व्यवस्था होनी चाहिए। टूटी फूटी टायल्स और उखड़े पलस्तर की मरम्मत तुरंत कराएं। सीढ़ियों में ऊपर और नीचे की तरफ दरवाजा लगाकर रखें। जिन सॉकेट का इस्तेमाल न होता हो, उन्हें सॉकेट कवर या टेप से ढ़क कर रखें।
- Content Marketing : भारत में तेजी से बढ़ रहा है कंटेंट मार्केटिंग का क्रेज - January 22, 2025
- Black Magic Hathras: ‘काले जादू’ के नाम पर 9 वर्ष के बच्चे की बलि - January 18, 2025
- Digital Marketing: आपके व्यवसाय की सफलता की कुंजी ‘डिजिटल मार्केटिंग’ - January 18, 2025