Good Looking: जो आप पर शूट करे वही स्टाइल कैरी करें
कहने, सुनने और पढ़ने के लिए यह आकर्षक बात है कि जब प्यार होता है तो वह रूप, रंग या सूरत नहीं देखता। लेकिन हकीकत में ऐसा नहीं है। ऐसा होना भी नहीं चाहिए, क्योंकि शक्ल पर भले आपका कोई वश न चले, लेकिन खुद को मेंटेन रखना तो हर किसी के अपने हाथ में होता है। जो ऐसा नहीं करते, कहीं न कहीं वे लोग जिंदगी के दूसरे मामलों में भी पिछड़े होते हैं। इसलिए यह मानकर चलिए अगर किसी के दिल में आपको राज करना है तो आपको उसके लिए गुड लुकिंग के पैमाने पर भी खरा उतरना होगा।
आज की तारीख में यह इसलिए भी जरूरी है, क्योंकि यह इंसानी इतिहास का पहला दौर है, जब हर जगह आपकी तस्वीर घूमती है। आप अपने नाम से नहीं, अपने काम से नहीं, आजकल अपनी तस्वीर से हर जगह जाने और पहचाने जाते हैं। इसलिए चाहे आपकी डेट भले बार बार यह कह रही हो ख्हालांकि कभी कोई डेट कहती नहीं, कि उसे तुम्हारी लुकिंग से कुछ नहीं लेना, वो तो तुम्हारी समझदारी और गुणों पर फिदा है। फिर भी अपने आपको मेंटेन रखेंगे तो यह आकर्षण बना रहेगा।

बहरहाल सवाल है आखिर लड़कियां किस तरह के लड़कों पर फिदा होती हैं या किन के साथ डेट पर जाना उनका सपना होता है? इस लंबे चौड़े सवाल का बस एक ही छोटा सा जवाब है, ‘स्टाइलिश’। जी हां, स्टाइलिश। लेकिन इस बात का ध्यान रखिये कि स्टाइलिश होने के लिए किसी भी निश्चित पैमाने पर बंधने की जरूरत नहीं होती। क्योंकि कोई भी स्टाइल परमानेंट नहीं होती और किसी भी स्टाइल की कोई गारंटी नहीं है कि उसमें हर कोई अच्छा लगे। इसलिए आपकी जो भी स्टाइल हो, बस शर्त यही ]होनी चाहिए कि वो आप पर शूट करे और आप उसे गर्मजोशी के साथ कैरी करें। जब आपके अंदर उत्साह होगा, तब अट्रैक्शन अपने आप आ जायेगा।
शानदार हों आपके जूते
दुनिया में हर चीज का एक तरीका होता है। अगर आप स्टाइलिश होना और दिखना चाहते हैं तो जाहिर है एक तरीके से एक प्रोसेसिंग से गुजरेंगे। सवाल है इसके लिए क्या करें? आखिर आपकी बॉडी में कौन सी वह चीज है, जिस पर सबसे पहले किसी की भी नजर जाती है और वह चीज आपको जज करने का मिथक बन चुकी है। बिल्कुल सही समझे ये हैं जूते। भले आपके पास सैकड़ों जोड़ी जूते न हों, लेकिन जो जूते हों, वो शानदार हों, आप पर खूब फबते हों और आपकी पर्सनैलिटी पर चार चांद लगाते हों। जूते मर्दों की शान होते हैं।
Read more: Senior Citizen: कब बूढ़े हो गए पता ही नहीं चला ?
जूतों की तरह ही जब भी आप औपचारिक पार्टी वियर में हों तो पर्फेक्ट फिटेड सूट को ही तरजीह दें। एक पर्फेक्ट सूट आपकी पर्सनैलिटी पर चार चांद लगा देता है और हां, जब कहीं अकेडमिकली गेट टुगेदर हो तो सफेद शर्ट और गहरे नीले या नेचुरल नीले कलर की जींस का कोई जवाब नहीं। आंखों में काला चश्मा हो तो कहने ही क्या ? आपकी पर्सनैलिटी निखर निखर के सामने आयेगी।
ग्रूमिंग हैबिट्स पर ध्यान रखें लड़के
लड़कों को अपनी ग्रूमिंग हैबिट्स पर भी लगातार ध्यान रखना चाहिए, तभी वो गर्ल फ्रेंड को हमेशा खुश रख पाते हैं। मसलन- जब उससे मिलने जाएं तो आपके नाखून सही से कटे हों, दाढ़ी है तो वो ट्रिम हो, दाढ़ी न रखते हों तो अच्छे से शेव करें, बाल बेतरतीब नहीं दिखने चाहिए। किसी फिल्म में जब किसी हीरो के बाल बेतरतीब से दिखते हैं, तो वो कहानी की मांग के मुताबिक होते हैं। जबकि आपकी कहानी की मांग बिलकुल इसके उलट है। क्योंकि आप हकीकत में हैं, बड़े पर्दे पर नहीं।
ध्यान रखिए, लड़कियां बहुत कीन आब्जर्वर होती हैं। आप भले इस खुशफहमी में रह लें कि इतनी छोटी सी बात उसे नहीं पता चलेगी या इसे वो नहीं देखेगी, मगर आप गलत साबित हो सकते हैं। लड़कियां अपने ब्वॉयफ्रेंड या पसंदीदा मर्द की छोटी सी छोटी चीज पर भी ध्यान रखती हैं। आपकी स्किन, आपके नाखून, आपका बॉडी अडोर, सब कुछ पर नजर रखा जा रहा होता है।

लड़कियों को पसंद आते हैं हाईजीन लड़के
लड़कियां ऐसे लड़कों को पसंद करती हैं, जो अपना ख्याल रखते हैं यानी वेल मेंटेन, हाईजीन लड़के लड़कियों को पसंद आते हैं। यह सिर्फ लड़कियों की बात नहीं है लड़कों को भी ऐसी ही लड़कियां पसंद आती है, जो वेल मेंटेन हों और सफाई पसंद हों। अगर आप किसी पार्टी में अपनी गर्लफ्रेंड के साथ जाना चाहते हैं तो तभी जाएं जब आपको यकीन हो कि आपकी स्टाइल, आपकी लुकिंग और आपकी प्रजेंटेशन सबका ध्यान खींचेगी।
Read more: Deficiency of Potassium in Soil: पोटेशियम की कमी से जूझ रही 20% कृषि मिट्टी
इसलिए अच्छे से अच्छे और फिट से फिट सूट में ही अपनी गर्लफ्रेंड के साथ कहीं जाइये। ढीला ढाला कोट, उजडी-पिछड़ी शर्ट और फिलास्पी का गैरजरूरी प्रदर्शन करता हुआ कुर्ता आपकी पर्सनैलिटी को तो डाउन करेगा ही, आपकी गर्लफ्रेंड को भी अंदर ही अंदर यह सब छोटा करेगा।
- Rupinder Kaur, Organic Farming: फार्मिंग में लाखों कमा रही पंजाब की महिला - March 7, 2025
- Umang Shridhar Designs: ग्रामीण महिलाओं को बनाया आत्मनिर्भर, 2500 महिलाओं को दी ट्रेनिंग - March 7, 2025
- Medha Tadpatrikar and Shirish Phadtare : इको फ्रेंडली स्टार्टअप से सालाना 2 करोड़ का बिजनेस - March 6, 2025