New Year Eve Dressing: न्यू ईयर पार्टी के लिए बेस्ट है ये स्टाइलिश और ग्लैम लुक
New Year Eve Dressing Tips: साल 2023 अपने अंतिम चरण में पहुंच चुका है और साल 2024 का काउंटडाउन शुरू हो चुकी है। हर किसी को न्यू ईयर ईव पार्टी का बेसब्री से इंतजार है। अक्सर लोग 31 दिसंबर की रात पार्टी करते हैं खूब धमाल, मस्ती और डांस करते हैं जिसके लिए वो अभी से न्यू ईयर पार्टी की प्लानिंग में जुट गए हैं। कुछ लोग सोसायटी कॉम्प्लेक्स में डांस पार्टी अरेंज करते हैं, कुछ क्लब, रेस्तरां, होटल जाते हैं तो कुछ हिल स्टेशन जाकर न्यू ईयर पार्टी सेलिब्रेट करते हैं लेकिन इस दौरान ठंड भी कड़ाके की पड़ती है ऐसे में अपने पहनावे पर भी खास ध्यान रखने की जरूरत है, स्पेशली महिलाओं को वरना मस्ती करने के चक्कर में आप बीमार भी पड़ सकती हैं। ऐसे में यदि आपको समझ नहीं आ रहा है कि क्या पहना जाए, जिससे आप ट्रेंडी, स्टाइलिश दिखें और ठंड भी ना लगे तो हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ ड्रेसिंग आइडियाज।
न्यू ईयर पार्टी के लिए बेस्ट है ये लुक्स
लॉन्ग स्कर्ट या मिनी स्कर्ट लुक: अगर आप उन लोगों में से है जिन्हे लॉन्ग स्कर्ट या मिनी स्कर्ट पहनना पसंद है तो आप लेगिंग्स पर इन्हें पहन सकती हैं साथ में नी लेंथ या सिंपल बूट पहनने से आपको पैरों में ठंड भी नहीं लगेगी और इससे आपका लुक भी काफी स्मार्ट और मॉर्डन नजर आएगा। स्कर्ट के ऊपर आप ग्लिटरी पुलओवर या फिर कार्डिगन कैरी कर सकती हैं जब आप डांस फ्लोर पर डांस करेंगी तो आपको ठंड का अहसास बिल्कुल नहीं होगा और आप खूबसूरत भी दिखेंगी।
जंपसूट या वनपीस ड्रेस: अगर आप न्यू ईयर ईव पार्टी में जंपसूट या वनपीस ड्रेस पहनना चाहती हैं तो आपके लिए ठंड से बचने के लिए लेदर का जैकेट बेस्ट रहेगा। इससे आपको ग्लैमरस लुक भी मिलेगा और आप लॉन्ग बूट पहने या फिर थर्मल लेगिंग्स वनपीस नी लेंथ ड्रेस में आपको ठंड का अहसास भी नहीं होगा। अपने ड्रेसिंग स्टाइल के अनुसार एक्सेसरीज कैरी कर सकती हैं। स्टाइलिश वूलेन मफलर, स्कार्फ ले सकती हैं आजकल ग्लिटरी, सितारे और मोती लगे भी ये खूब मिलते हैं।
वेलवेट ड्रेसेज: अगर आप टीनएजर में है तो वेलवेट ड्रेसेज, सीक्वेंड जंपसूट, मेटैलिक या लेदर स्कर्ट, फॉक्स फर जैकेट आपके लिए विंटर पार्टी ड्रेसेज के लिए बेस्ट और स्टाइलिश ऑप्शन हो सकता हैं आप जिंस, लेगिंग्स और किसी भी टाइट टॉप, टीशर्ट पर पहन सकती हैं टॉप थोड़ा शिमरी, ग्लिटरी लुक में हो तो पार्टी के लिए आपको परफेक्ट लुक मिल सकता है इन सभी ड्रेसेज पर आप ब्राइट एक्सेसरीज और स्टेटमेंट बूट्स पहन सकती हैं।
चंकी कार्डिगन, स्वेटर, टर्टलनेक: अगर आप न्यू ईयर पार्टी में स्टाइलिश और कंफर्टेबल महसूस करना चाहती हैं तो चंकी कार्डिगन, स्वेटर, टर्टलनेक पहन सकती हैं। ये बेहद स्टाइलिश और कोज़ी नजर आते हैं, जब इन्हें जींस या सीक्वेन स्कर्ट पर पहना जाए। आज कल ये काफी ज्यादा ट्रैंडिंग भी है।
मैक्सी ड्रेस: अगर आप न्यू ईयर की शाम की पार्टी में आप बिल्कुल हटकर लुक पाना चाहती हैं तो आप ट्राई कर सकती हैं मैक्सी ड्रेस। चाहे बीच पार्टी हो या फिर पूल पार्टी, आप मैक्सी ड्रेस को लेगिंग्स, लेदर शॉर्ट या लॉन्ग जैकेट, कार्डिगन के साथ कैरी कर सकती हैं। इस पर आप ऐक्सेरीज पहनकर अपने लुक को एन्हांस कर सकती हैं।
- Content Marketing : भारत में तेजी से बढ़ रहा है कंटेंट मार्केटिंग का क्रेज - January 22, 2025
- Black Magic Hathras: ‘काले जादू’ के नाम पर 9 वर्ष के बच्चे की बलि - January 18, 2025
- Digital Marketing: आपके व्यवसाय की सफलता की कुंजी ‘डिजिटल मार्केटिंग’ - January 18, 2025