Traditional Sarees For Wedding: शादी में चाहते है ट्रेडिशनल के साथ सेक्सी लुक तो टॉय करें ये
Traditional Sarees For Wedding: इसमें कोई दो-राय नहीं है कि लहंगा एक ऐसी ड्रेस है जो लगभग सभी लोगों को पसंद होता है क्योंकि ये आपको ट्रेडिशनल के साथ ही सेक्सी लुक भी देता है लेकिन आप इस बात को भी इनकार नहीं कर सकते कि हेवी लहंगा खरीदने में हम बहुत ज्यादा पैसे लगा देते हैं और फिर जल्दी हम इसे शादी के आलावा किसी और ओकेजन पर पहन भी नहीं पाते।
लहंगे को दोबारा पहनने के लिए हमें किसी बड़े प्रोग्राम का ही इंतज़ार करना पड़ता है। वहीं, अगर हम बात करें ट्रेडिशनल साड़ियां की तो ये हमारी परंपरा का बरसों से हिस्सा रही हैं। इसकी कीमत हमारी नज़रों में आज भी उतनी ही है जितनी कि पहले समय में हुआ करती थी। तो चलिए आज हम आपको शादी में लहंगे का बोझ से छुटकारा पाने में मदद करते है और कुछ पारंपरिक साड़ियों के बारे में भी बताते है। ये साड़ियां शादी के मौके पर लहंगे की जगह भी पहनी जा सकती हैं। तो चलिए जानते है…..
शादी में आप भी टॉय कर सकती है ये साड़ियां
बनारसी सिल्क: आपको बता दें सिल्क की वरायटी का बनारसी सिल्क एक उत्तम सिल्क है जो वाराणसी में पाया जाता है। ये साड़ी इतनी सॉफ्ट होती है कि इसका फॉल भी बेहद ग्रेसफुल होने के साथ ही संभालना भी आसान होता है। शायद आपको पता हो ये साड़ियां अपने सिल्वर और ज़री वर्क के लिए पहचानी जाती हैं। अगर आप बॉलीवुड एक्ट्रेसेस दो देखें तो कई बॉलीवुड हसीनाएं जैसे दीपिका, अनुष्का, काजोल भी बनारसी सिल्क की साड़ियां पहन चुकी हैं।
पाटन पटोला: आपको बता दें पाटन पटोला साड़ियों का डिज़ाइन काफी रिच लुक देता हैं और इसे कलरफुल लुक देने के लिए इसकी बुनाई बहुत ही बारिकी से की जाती है। पटोला डबल इकत से बनी हुई साड़ी होती है, जिसे सिल्क से बनाया जाता है। बता दें ये साड़ी मुख्यतौर पर गुजरात के पाटन में बनाई जाती है इसीलिए इसका नाम पाटन पटोला पड़ गया है। अगर आप बॉलीवुड हसीनाओं को फॉलो करते होंगे तो अपने देखा होगा कुछ दिन पहले ही मलाइका अरोड़ा ने एक अवॉर्ड फंक्शन के दौरान ऐसी ही एक साड़ी पहनी थी। तो वहीं नीता अंबानी भी स्पेशल ओकेजंस पर पटोला साड़ी पहनती हैं।
कांजीवरम: ये बात शायद आप जानते होंगे कि कांजीवरम साड़ी पारंपरिक रूप से तमिलनाडु के कांचीपुरम नामक एक गांव से रेशम से बुनी जाती हैं। इसकी चमक और कपड़े की ड्यूरेबिलिटी इसे कीमती बनाते हैं। इस कपड़े को मुख्य रूप से गोल्डन या गोल्डन धागों के साथ बुना जाता है और इसे मुख्य रूप से साउथ की महिलाएं शादी समारोह या किसी खास मौके पर पहनती हैं। दीपिका पादुकोण, प्रियंका चोपड़ा और बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस रेखा कांजीवरम साड़ियां पहनना बहुत पसंद करती हैं।
पैठणी: आपको बता दें कि पैठणी साड़ी का नाम भी उस शहर के नाम पर रखा गया है जहां इसे बनाया गया है, पैठणी साड़ी को महाराष्ट्र के पैठन में बनाया जाता है। ये साड़ियां उत्तम रेशम से बनाई जाती हैं और हाथ से बुनी जाती हैं। पैठणी साड़ी की सबसे अच्छी बात ये है कि इस साड़ी को पूरे महाराष्ट्र में सबसे रिच साड़ियों के रूप में माना जाता है और कहा जाता है कि ये सोने और रेशम से हाथ से बुनी हुई कविताएं हैं। इन साड़ियों को एलाइट क्लास का प्रतीक भी माना जाता है।
पोचमपल्ली इक्कत: पोचमपल्ली इक्कत या पोचमपल्ली साड़ी को भी इसका नाम मिलता है जहां से ये आई है – भूदान पोचमपल्ली, यादाद्री भुवनगिरी जिला, तेलंगाना। साड़ी में रंगाई की इकत शैली में पारंपरिक ज्योमैट्रिक पैटर्न हैं। ऐश्वर्या राय, श्रुति हसन और अन्य जैसी कई बॉलीवुड अभिनेत्रियों ने पोचमपल्ली पहनती हैं।
चंदेरी: आपको बता दें पारंपरिक चंदेरी साड़ी मध्य प्रदेश के चंदेरी में बनाई जाती हैं। यह एक पारंपरिक एथनिक फैब्रिक है जिसकी विशेषता इसके हल्के, सरासर बनावट और बढ़िया शानदार अनुभव है। बनावट वाली साड़ी बुनकरों द्वारा कपास और रेशम का उपयोग करके बनाई जाती है और इसे ज़री के महीन काम से सजाया जाता है।
Latest posts by WeStory Editorial Team (see all)
- Content Marketing : भारत में तेजी से बढ़ रहा है कंटेंट मार्केटिंग का क्रेज - January 22, 2025
- Black Magic Hathras: ‘काले जादू’ के नाम पर 9 वर्ष के बच्चे की बलि - January 18, 2025
- Digital Marketing: आपके व्यवसाय की सफलता की कुंजी ‘डिजिटल मार्केटिंग’ - January 18, 2025