Assam Accident: असम में हुआ बड़ा हादसा
असम के गोलाघाट जिले में बुधवार को कोयला ले जारहे एक ट्रक और बस की आमने-सामने की टक्कर में कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई, वहीं 30 अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। गोलाघाट के पुलिस अधीक्षक राजन सिंह ने बताया कि दुर्घटना बुधवार सुबह डेरगांव के पास बलिजान में हुई। 45 लोगों को ले जारही बस ट्रक से टकरा गई। यह बस अपर असम की ओर जा रही थी।
घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया
अब तक की जानकारी के अनुसार हादसे में 12 लोगों की मौत हो गई है। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सिंह ने बताया कि जांच जारी है। बस में सवार लोग सुबह 3 बजे अठखेलिया से बोगीबील पिकनिक मनाने के निकले थे। ये हादसा देरगांव के पास बालीजन गांव में हुआ, जहां सुबह घना कोहरा छाया हुआ था।
घायलों में कुछ की हालत गंभीर
जोरहाट मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के एक वरिष्ठ चिकित्सक ने बताया कि अस्पताल में करीब 30 घायलों का इलाज किया जा रहा है। उन्होंने कहा, ‘कुछ की हालत गंभीर है।’ स्थानीय पुलिस थाने के एक अधिकारी के अनुसार दुर्घटना सुबह करीब चार बजकर 30 मिनट पर हुई। गोलाघाट के कामरगांव से पिकनिक के लिए तिनसुकिया जिले के तिलिंगा मंदिर जा रही बस की ट्रक से टक्कर हो गई।
ट्रक गलत दिशा में जा रहा था
पुलिस ने कहा,‘चार लेन राजमार्ग का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त होने के कारण ट्रक गलत दिशा से जोरहाट की ओर से आ रहा था, जबकि बस सही लेन में थी। सुबह कोहरा था और दोनों वाहन तेज गति में थे।’ पुलिस के मुताबिक जिस हाइवे पर टक्कर हुई उसका एक हिस्सा टूटा हुआ था। इस कारण बस उलटी दिशा में चल रही थी। संभावना जताई जा रही है घने कोहरे और उलटी दिशा में बस के चलने से आमने-सामने टक्कर हुई।
वीडियो हुआ वायरल
सोशल मीडिया में हादसे का एक वीडियो सामने आया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि बस हादसे का शिकार हुई है। एक्सीडेंट के बद बस के परखच्चे उड़ गए हैं। बस के आस पास लोगों की भीड़ है। लोग अपने फोन से उसकी वीडियो बना रहे हैं। बस को किरान के जरिए रोड से हटाया जा रहा है।
राहत-बचाव कार्य
दुर्घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और राहत-बचाव कर्मियों की एक टीम घटनास्थल पर पहुंच गई। घायलों को जोरहाट मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। एक अफसर ने कहा कि कई घायलों की स्थिति नाजुक बनी हुई है। घटना कैसे हुई पुलिस इसकी जांच में जुटी है।
राष्ट्रपति मुर्मू और पीएम मोदी ने जताया शोक
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भी इस हादसे पर शोक जताते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्ट किया। उन्होंने कहा, ‘असम के गोलाघाट में हुई सड़क दुर्घटना में अनेक लोगों की आकस्मिक मृत्यु का समाचार अत्यंत दुखद है। मैं शोक-संतप्त परिवारों के प्रति गहन संवेदना व्यक्त करती हूं और घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती हूं।’ गोलाघाट में हुए सड़क हादसे पर पीएम मोदी ने शोक जताया है। उन्होंने घायलों के जल्द ठीक होने की कामना की है। पीएमओ की तरफ से जारी एक पोस्ट में बताया गया कि इस हादसे में मरने वालों के परिजनों को दो लाख रुपये और घायलों को 50 हजार रुपये का मुआवजा दिया जाएगा।
घने कोहरे में सेफ ड्राइविंग के टिप्स
- सर्दियों में कोहरे की वजह से सड़कें अक्सर गीली रहती हैं। साथ ही कोहरे के कारण विजिबिलिटी भी कम होती है। ऐसे में रास्ता सही से नजर नहीं आता है इसलिए आपको कार की स्पीड तेज नहीं रखनी चाहिए। इससे दुर्घटना भी हो सकती है। आपको गाड़ी धीमी रफ्तार से ही चलानी चाहिए।
- आपने अक्सर यह देखा होगा कि घने कोहरे में विंडस्क्रीन पर धुंध जम जाती है ऐसे में आप एसी को दो मिनट ऑन करके उसे डिफॉगर मोड पर कर सकती हैं। इससे आपको गाड़ी चलाने में आसानी होगी।
- अगर आप हाईवे पर अधिकतर ड्राइव करती हैं तो ऐसे में आपको फॉग लाइट्स को अपनी कार में लगवा लेना चाहिए। आपको कार ड्राइव करने से पहले ही उसकी हेडलाइट्स को भी जरूर चेक कर लेना चाहिए। इससे आपको कोहरे में सफर करने में आसानी होगी और आप सेफ ड्राइविंग भी कर पाएंगी।
- इसके अलावा आपको कोहरे में गाड़ी को हाई-बीम पर हेडलाइट को नहीं सेट करना चाहिए। इससे रोशनी बहुत अधिक स्पेस में फैल जाती है जिससे आपको ड्राइव करने में परेशानी भी होगी इसलिए आपको लो-बीम पर हेडलाइट को सेट करके कर ड्राइव करनी चाहिए।
- आपको कार ड्राइव करते समय सड़क पर अपनी ही लाइन में चलना चाहिए। इससे आपके पीछे चलने वाली गाड़ियों को भी आसानी होती है। आपको बता दें कि सेफ ड्राइविंग के लिए सड़कों पर पीली लाइट लगाई जाती हैं।
- कोहरे में कार ड्राइव वक्त अगर आप इन लाइट्स को फॉलो करेंगी तो दुर्घटना से भी बची रहेंगी। इसके अलावा आपको घने कोहरे में भूलकर भी सड़क पर बिना लाइट्स ऑन किए गाड़ी नहीं रोकनी चाहिए। ऐसा करने पर दुर्घटना होने की संभावना बहुत अधिक होती है।
- Content Marketing : भारत में तेजी से बढ़ रहा है कंटेंट मार्केटिंग का क्रेज - January 22, 2025
- Black Magic Hathras: ‘काले जादू’ के नाम पर 9 वर्ष के बच्चे की बलि - January 18, 2025
- Digital Marketing: आपके व्यवसाय की सफलता की कुंजी ‘डिजिटल मार्केटिंग’ - January 18, 2025