Bigg Boss 17 Last Weekend Ka Vaar Promo: क्यों किया भाईजान ने अंकिता की जेठानी से ये सवाल
Bigg Boss 17 Last Weekend Ka Vaar Promo: टीवी का सबसे ज्यादा कंट्रोवर्शियल शो बिग बॉस 17 भी अपने आखिरी चरण में है ऐसे में बिग बॉस सीजन 17 के आखिरी ‘वीकेंड का वार’ के लिए सलमान खान पूरी तरह से तैयार हैं।
इस खास एपिसोड में आप देखेंगे की सलमान कंटेस्टेंट के घरवालों को कुछ तीखे सवाल पूछने वाले हैं। इस दौरान सबसे पहले अंकिता का ससुराल यानी विक्की जैन का परिवार सलमान खान के निशाने पर आएगा। विक्की की मां ने ‘फैमिली स्पेशल वीक’ में शामिल होने के बाद कई मीडिया चैनलों को दिए हुए इंटरव्यू में बहू अंकिता के खिलाफ कई बातें कहते हुए नजर आई। अब सलमान विक्की की भाभी रेशु जैन को इस बारे में कुछ सवाल पूछेंगे।
जाने भाईजान ने अंकिता की जेठानी से क्या पूछा
आपको बता दें भाईजान रेशु को पूछेंगे कि आपकी विक्की और अंकिता को लेकर क्या राय है सलमान खान के सवाल का जवाब देते हुए रेशु उन्हें कहेंगी,”अब जो टीवी पर हमें दिख रहा है, वो देखकर कुछ-कुछ चीजें हमें सही नहीं लग रही हैं। हमें लगता है कि ये चीजें नहीं होनी चाहिए। उसके बाद सलमान उनसे पूछेंगे,”आपकी सास ने प्रेस में जो स्टेटमेंट दी हैं, उनके मुताबिक आप हमेशा से अंकिता-विक्की की शादी के खिलाफ थे, क्या ये सच है?” जिसके बाद अंकिता की मां सलमान से कहेंगी कि मेरे खुद के लिए ये बड़ा खुलासा है, मैं नहीं जानतीं उन्होंने ये क्यों कहा है?
Read more: Bigg Boss 17: क्या सलमान खान के शो में फिर वापसी करेंगे अभिषेक कुमार
अंकिता का पक्ष सामने रखेंगे सलमान
अगर अपने भी बिग बॉस सीजन 17 देखा है तो अपने देखा होगा कि बिग बॉस 17 के पूरे सीजन में अंकिता को ज्यादातर रोते हुए देखा गया है आने वाले ‘वीकेंड का वार’ में सलमान खान अंकिता का पक्ष सबके सामने रखेंगे। आपको बता दें, अंकिता लोखंडे ने अपने पति विक्की जैन के साथ सलमान खान के इस रियलिटी शो में एंट्री की थी।
- White bread vs Brown bread: ब्राउन ब्रेड ज्यादा हेल्दी है या फिर व्हाइट ब्रेड? - February 17, 2024
- Hyundai CRETA: जानिए मिडसाइज एसयूवी की बंपर सेल के बारे में और आज ही घर लाये अपनी मन पसंद कार - February 14, 2024
- Hiroshima and Nagasaki: हिरोशिमा और नागासाकी पर क्यों हुआ परमाणु हमला, अमेरिका ने जापान को क्यों नष्ट किया? - February 14, 2024