Chad Bowes – 103 गेंदों में दोहरा शतक ठोका
Chad Bowes: क्रिकेट की दुनिया सूरमाओं से भरी पड़ी है। आए दिन कोई न कोई रिकॉर्ड बनते और टूटते रहते हैं। अब चाड बोवेज को ही ले लीजिए। न्यूजीलैंड के इस बल्लेबाज ने कैंटरबरी के लिए ओटैगा के खिलाफ विध्वंसक बैटिंग करते हुए सिर्फ 103 गेंदों में दोहरा शतक ठोक दिया। उन्होंने इस दौरान 27 चौके और 7 छक्के जड़े हैं। यह किसी भी वनडे मैच (लिस्ट-ए) में सबसे तेज दोहरा शतक है।
यह मैच हेगले ओवल (क्राइस्टचर्च) में खेला गया। इसके साथ ही बोवेस ने ऑस्ट्रेलियाई और सनराइजर्स हैदराबाद के सलामी बल्लेबाज ट्रैविस हेड के लिस्ट-ए रिकॉर्ड को चकनाचूर कर दिया। उन्होंने पहले साउथ ऑस्ट्रेलिया के लिए खेलते हुए 114 गेंदों पर यह रिकॉर्ड अपने नाम किया था। चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) और तमिलनाडु के सलामी बल्लेबाज नारायण जगदीसन ने भी 2022 में विजय हजारे ट्रॉफी मैच में अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ 114 गेंदों पर 200 रन बनाए थे।

चाड बोवेज में दिखती है ब्रेंडन मैकुलम की झलक
न्यूजीलैंड के लिए सिर्फ 6 वनडे और 11 टी20 खेलने वाले बोवेस में ब्रेंडन मैकुलम की झलक दिखती है। वह फोर्ड ट्रॉफी में दोहरा शतक बनाने वाले इतिहास के दूसरे खिलाड़ी भी बन गए हैं। इससे पहले पूर्व ब्लैक कैप्स बल्लेबाज जेमी हाउ (2012-13 सीजन में 222) ऐसा करने वाले एकमात्र अन्य खिलाड़ी हैं। बोवेस ने तेज गेंदबाजों, स्पिन गेंदबाजों और कमाल के फील्डरों के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने 7 छक्के और 27 चौके लगाए और आखिरकार मैट बेकन की गेंद पर 205 रन बनाकर पगबाधा आउट हो गए।
Read more: Jasprit Bumrah: वर्तमान युग का सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाज बुमराह

चाड चूक गए यह रिकार्ड
बोवेस के 205 रन कैंटरबरी का रिकॉर्ड है, लेकिन व्यक्तिगत पारी के लिए न्यूजीलैंड फोर्ड ट्रॉफी के रिकॉर्ड से बस थोड़ा ही कम है। यह अभी भी जेमी हाउ के नाम है, जिन्होंने 2013 में सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट्स के लिए 222 रन बनाए थे। कैंटरबरी ने अपनी पारी 343/9 पर समाप्त की। चाड के अलावा टीम के लिए कोई भी बल्लेबाज 50 रनों के आंकड़े तक नहीं पहुंच सका। ओपनिंग करने आए चाड ने एक छोर आखिरी तक संभाले रखा, जबकि दूसरे छोर पर सिर्फ 4 बल्लेबाज ही दहाई तक पहुंचे। ओटैगा के लिए मैथ्यू बैकॉन ने सबसे अधिक 5 विकेट झटके, जबकि एंड्रयू हेजलडाइन ने घातक गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट चटकाए। एक विकेट डेल फिलिप्स के खाते में गया।

फुटबॉल मैच के दौरान गोलीबारी, पांच मरे
जमैका की राजधानी किंग्सटन में एक फ्रेंडली फुटबॉल मैच के दौरान गोलीबारी में पांच लोगों की मौत हो गई। इस घटना में 1 दर्जन से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं। इस घटना के बाद यहां की लोकल पुलिस एक्शन में है। पुलिस ने बताया कि गोलीबारी किंग्सटन की राजधानी में एक मैच के दौरान हुई। पुलिस गोलीबारी के कारणों का पता लगा रही है। जमैका के ग्लीनर अखबार के मुताबिक यह फुटबॉल मैच प्लेजेंट हाइट्स में आयोजित किया जा रहा था।
ऐसा पहली बार नहीं है, जब जमैका में किसी फुटबॉल मुकाबले के दौरान हिंसा की घटना हुई है। पहले भी यह शहर इस तरह की घटना से दहल चुका है। ऐसे में गोलीबारी के बाद पुलिस ने इलाके में 48 घंटे का कर्फ्यू लागू कर दिया है। रिपोर्ट के मुताबिक गैंगवार की आशंका जताई गई है। पुलिस का भी यही मानना है। जमैका की राजधानी किंग्सटन में एक फ्रेंडली फुटबॉल मैच का आयोजन किया गया था। ऐसे में यह माना जा रहा है कि दो गिरोह के बीच टकराव के कारण इस गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया गया है।
- Content Marketing : भारत में तेजी से बढ़ रहा है कंटेंट मार्केटिंग का क्रेज - January 22, 2025
- Black Magic Hathras: ‘काले जादू’ के नाम पर 9 वर्ष के बच्चे की बलि - January 18, 2025
- Digital Marketing: आपके व्यवसाय की सफलता की कुंजी ‘डिजिटल मार्केटिंग’ - January 18, 2025