Cricketer Virat Kohli: शतक बनाएं न बनाएं, हमेशा हीरो रहेंगे
Cricketer Virat Kohli: कराची के नेशनल स्टेडियम में पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच मैच खेला जा रहा था। छक्का लगने के बाद दर्शकों की प्रतिक्रिया दिखाने के लिए कैमरामैन ने अपने कैमरा का रुख उनकी तरफ किया तो एक क्रिकेट प्रेमी ने अपने हाथों में एक पोस्टर पकड़ा हुआ था। इसे देखकर सुखद आश्चर्य हुआ। पोस्टर पर एक तरफ पाकिस्तान का झंडा बना हुआ था और दूसरी तरफ भारतीय लीजेंड विराट कोहली की तस्वीर थी। बीच में लाल रंग की तीन हार्ट इमोजी थीं और अंग्रेज़ी में चार पंक्तियां लिखी हुई थीं।
इसका अनुवाद इस तरह से है- ‘प्रिय विराट! आप चाहे शतक बनाएं या नहीं, आप हमेशा मेरे हीरो रहेंगे-अब्दुल आरिफ।’ यह आश्चर्यजनक दीवानगी है। क्रिकेट के मैदान पर भारत और पाकिस्तान एक दूसरे के प्रतिद्वंद्वी हैं। 2008 मुंबई हमलों के बाद से दोनों देश आपस में द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेल रहे हैं। केवल आईसीसी द्वारा आयोजित अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में ही आमने-सामने होते हैं। इस वजह से कोहली ने पाकिस्तान के विरुद्ध केवल 16 ओडीआई और 11 टी-20 मैच खेले हैं।
फैन को रावलपिंडी की जेल में बंद कर दिया
हालांकि अंडर-19 की भारतीय टीम का हिस्सा रहते हुए कोहली ने 2006 में पाकिस्तान में मैच खेले हैं लेकिन अभी तक उन्होंने पाकिस्तान की धरती पर एक भी अंतरराष्ट्रीय मैच या टेस्ट नहीं खेला है। इसके बावजूद पाकिस्तान में कोहली के क्रेज का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि कोहली ने शतक ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध मेलबर्न में लगाया और भारतीय झंडे के साथ उसका जश्न मनाने के लिए उनके एक फैन को रावलपिंडी की जेल में बंद कर दिया गया।
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान अजहर अली कहते हैं, “जिस दिन विराट लाहौर, कराची, रावलपिंडी या मुल्तान में खेलेंगे तभी आप लोगों को मालूम होगा कि पाकिस्तान में उनका कितना क्रेज है। आपको यकीन नहीं आने का कि स्टेडियम हरी जर्सी से भरा होगा लेकिन पीठ पर बाबर आजम या शाहीन शाह अफरीदी का नाम नहीं होगा बल्कि विराट कोहली का होगा उनकी जर्सी नंबर 18 के साथ।” लाहौर में 2019 में एक मोटरसाइकिल सवार को देखा गया था जिसने जर्सी तो पाकिस्तान टीम जैसी पहन रखी थी लेकिन उसकी कमर पर कोहली लिखा था।
फॉर्म में लौटने की दुआ
इस दीवानेपन को अजहर अली के अपने अनुभव से बेहतर समझा जा सकता है। जब कोहली आउट ऑफ फॉर्म थे तो कोई दिन ऐसा नहीं जाता था जब अजहर अली उनके फॉर्म में लौटने की दुआ न करते हों। वह बताते हैं, “जब कोहली आउट ऑफ फॉर्म थे तो मैं दुआ करता, अल्लाह इसको आज रन बनाने दो। मुझे नहीं मालूम कि मैं ऐसा क्यों करता था लेकिन मैं तीन साल तक बराबर यही दुआ करता रहा।
आपको लोग मिल जायेंगे जो विराट की बल्लेबाजी की आलोचना करेंगे लेकिन आलोचना करने से पहले कम से कम यह सोचने की कोशिश तो करो कि पिछले 15 वर्षों के दौरान उन्होंने किया क्या है। फिर जिस शानदार अंदाज़ में विराट ने वापसी की वैसा करते हुए मैंने किसी को नहीं देखा है।” यह दुआ करने वाले अकेले अजहर अली नहीं थे। बाबर आज़म ने ट्वीट किया- “यह (बुरा दौर) भी गुज़र जायेगा। मजबूत रहिये।” शाहीन शाह अफरीदी ने कहा, “हम आपके लिए दुआ कर रहे हैं कि आप जल्दी फॉर्म में लौटें।”
Read more: Star Cricketer: विदेशी देशों में स्टार क्रिकेटर बन रहे भारतीय खिलाड़ी
बॉलीवुड के सितारों जितनी दीवानगी
पाकिस्तान के एक अन्य पूर्व कप्तान राशिद लतीफ अपने देश में कोहली की दीवानगी को बॉलीवुड के सितारों जितनी बताते हैं। पाकिस्तान में दिलीप कुमार, लता मंगेशकर व मुहम्मद रफी के लिए जबरदस्त क्रेज रहा है। यह अब तक कायम है। वहां के एक अखबार ने तो यहां तक लिखा था कि अगर भारत उन्हें लता मंगेशकर को दे दे तो बदले में उसे पाक अधिकृत कश्मीर दिया जा सकता था। इसलिए लता मंगेशकर के निधन पर पाकिस्तान में बेशुमार शोक सभाएं हुईं। लतीफ कहते हैं, “पाकिस्तान में जबरदस्त दीवानगी केवल विराट के लिए ही नहीं है।
अगर आप थोड़ा पीछे जायेंगे तो दिलीप कुमार व सुनील गावस्कर के दीवानों की भी कमी नहीं रही है। युवा बैटर्स से कहा जाता था कि वे गावस्कर साहब की तकनीक को कॉपी करने की कोशिश करें। फिर अमिताभ बच्चन की ‘एंग्री यंग मैन फिल्मों की दीवानगी रही। बाद में कपिल देव, सचिन तेंदुलकर, शाहरुख खान व एमएस धोनी का क्रेज रहा। धोनी जब पाकिस्तान आये थे तो उनका हेयर कट ट्रेंड बन गया था लेकिन पाकिस्तान में विराट की ख्याति व दीवानगी दिलीप साहब जितनी है। भारत में हमारे गेंदबाजों वसीम अकरम, वकार यूनुस व शोएब अख्तर को पसंद किया जाता है। उसी तरह पाकिस्तान में गावस्कर साहब, तेंदुलकर, धोनी और अब विराट आइकॉन हैं।
सोशल मीडिया पर वायरल पोट्रेट
युवराज सिंह व वीरेंद्र सहवाग के भी पाकिस्तान में बड़ी तादाद में फैन हैं लेकिन इसके बावजूद यह कहना गलत न होगा कि विराट को लेकर दीवानापन नेक्स्ट लेवल का है।” पिछले साल एशिया कप से पहले ग्वादर (बलोचिस्तान प्रांत) के सैंड आर्टिस्ट सचान बलोच ने विराट कोहली का पोट्रेट बनाया था। बीच सैंड्स पर उनका यह कार्य सोशल मीडिया पर कुछ ही मिनटों में वायरल हो गया था। विराट अपनी फिटनेस, पैशन और आक्रामकता के कारण जनरेशन जेड में विशेष रूप से फेमस हैं। अजहर अली कहते हैं, “विराट रन कर ले और पाकिस्तान जीत जाये, यह मैंने खुद सुना है।
यह सब इसलिए क्योंकि विराट युवाओं के रोल मॉडल हैं। हम पहले पश्चिम के खिलाड़ियों की मिसाल दिया करते थे। अब विराट की देते हैं। उन्होंने बेंचमार्क स्थापित किया है। फिट रहने के लिए विराट ने जो कुर्बानियां दी हैं उससे पाकिस्तानी युवा अभिभूत हैं। आप देखो कि क्रिकेट के लिए उन्होंने अपने पसंदीदा छोले भटूरे खाने बंद कर दिए।” विराट कभी लापरवाह नहीं होते। उनके इस गुण का भी पाकिस्तान में सम्मान होता है। ऐसा प्रतीत होता है कि भारत व पाकिस्तान के बीच में जो राजनीतिक सीमा है वह आवाम की सोच व पसंद को कैद नहीं कर सकती। इसलिए पाकिस्तान की जनता विराट कोहली को अपना ही हिस्सा समझती है।
- Shashi Tharoor: सप्ताह में 5 दिन और 8 घंटे हो काम का समय - November 4, 2024
- Online World: इंटरनेट की रंग बिरंगी दुनिया में ताकझांक खतरनाक - November 4, 2024
- MarketPlace: डिजिटल मार्केटिंग का एक महत्वपूर्ण हिस्सा हैं ‘मार्केटप्लेस’ - November 4, 2024