Mahindra Truck and Bus: प्रतिदिन 75 से अधिक वाहनों की सर्विस
Mahindra Truck and Bus: वित्त वर्ष 24 में बिजनेस वॉल्यूम में 46 प्रतिशत की मजबूत 4 साल की सीएजीआर वृद्धि के बाद, महिंद्रा के ट्रक और बस डिवीजन (एमटीबीडी) ने जुलाई के महीने में भारत के चार राज्यों में अपनी 5 नई अत्याधुनिक डीलरशिप का उद्घाटन किया। इनमें 37 सर्विस बे शामिल हैं जो प्रतिदिन 75 से अधिक वाहनों की सर्विस कर सकते हैं, साथ ही ड्राइवर लॉजिंग, 24 घंटे ब्रेकडाउन सहायता और एडब्लू उपलब्धता भी प्रदान करते हैं।
नंबर 3 स्थान हासिल कर लिया
इस अवसर पर महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड के बिजनेस हेड – कमर्शियल व्हीकल्स श्री जलज गुप्ता ने कहा, ‘‘भारत के कमर्शियल व्हीकल्स के बाजार में महिंद्रा के ट्रक और बस डिवीजन (एमटीबीडी) की मजबूत उपस्थिति है, जिसने पहले ही कई क्षेत्रों और बाजारों में नंबर 3 स्थान हासिल कर लिया है। हमें विश्वास है कि हमारे नेटवर्क में इन 5 नई डीलरशिप के जुड़ने से हमारी पहुंच का विस्तार करने में मदद मिलेगी। नई डीलरशिप हमारे ग्राहकों को वाहनों की सर्विसिंग में मदद करेगी और उनके बेड़े को देखभाल के लिए अधिक समय प्रदान करेगी। हम आगे के अवसरों को लेकर उत्साहित हैं और अपने सम्मानित ग्राहकों को इनोवेटिव और बेहतर परिवहन समाधान प्रदान करने के लिए तत्पर हैं।’’
‘ज्यादा माइलेज नहीं तो ट्रक वापस’
गुप्ता ने महिंद्रा के वाहनों की बेहतर तकनीकी क्षमता के बारे में जोर देते हुए कहा कि ट्रकों के लिए नई माइलेज गारंटी ‘ज्यादा माइलेज नहीं तो ट्रक वापस’ को भी लॉन्च किया, जो ट्रांसपोर्टरों के लिए लाभ के अवसरों को बढ़ाती है। उन्होंने आगे कहा कि मजबूत डीलर भागीदारों के साथ मिलकर ये अत्याधुनिक 3एस सुविधाएं उच्च ग्राहक सेवा मानक स्थापित करेंगी और महिंद्रा के ट्रक और बस डिवीजन कारोबार का विस्तार करेंगी।
Read more: Ballistic missile: बैलिस्टिक मिसाइल रक्षा प्रणाली का सफलतापूर्वक प्रशिक्षण
ईंधन दक्षता सहित डबल सर्विस
महिंद्रा ब्लेज़ो एक्स, फुरिओ, ऑप्टिमो और जयो भारत में एकमात्र सीवी ट्रक रेंज हैं जो श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ ईंधन दक्षता सहित डबल सर्विस गारंटी देते हैं। महिंद्रा के ट्रक और बस डिवीजन ने 48 घंटों में ट्रक को सड़क पर वापस लाकर अपनी ब्रेकडाउन सेवा पर अपटाइम की भी गारंटी दी है, अन्यथा कंपनी ग्राहक को प्रतिदिन 1000/- रुपये का भुगतान करेगी। इसके अतिरिक्त, डीलर वर्कशॉप या कंपनी में 36 घंटों में वाहन के गारंटीकृत टर्नअराउंड के लिए प्रतिदिन 3000/- का भुगतान किया जाएगा। महिंद्रा के ट्रक और बस डिवीजन ने दोहराया है कि अपने प्रॉडक्ट्स को लेकर निरंतर इनोवेशन और अपने ग्राहकों को केंद्र में रखने की प्रतिबद्धता ने ही इन गारंटियों को संभव बनाया है।
- Shashi Tharoor: सप्ताह में 5 दिन और 8 घंटे हो काम का समय - November 4, 2024
- Online World: इंटरनेट की रंग बिरंगी दुनिया में ताकझांक खतरनाक - November 4, 2024
- MarketPlace: डिजिटल मार्केटिंग का एक महत्वपूर्ण हिस्सा हैं ‘मार्केटप्लेस’ - November 4, 2024