Olympic Games 2024- पेरिस कर रहा है महाकुंभ की मेजबानी
Olympic Games 2024: पेरिस ओलंपिक 2024 आधिकारिक तौर पर सीन नदी पर एक ऐतिहासिक उद्घाटन समारोह के साथ शुरू हुआ। इस साल पेरिस ओलंपिक खेल का आयोजन 26 जुलाई से 11 अगस्त तक चलेंगे। आम तौर पर खिलाड़ी पारंपरिक रूप से स्टेडियम में मार्च करते हुए एंट्री करते हैं। लेकिन पेरिस ओलंपिक में 10,500 खिलाड़ी 100 से अधिक नावों पर सवार होकर सीन नदी पर 6 किलोमीटर की परेड किया। इस दौरान सीन नदी के किनारे लाखों की संख्या में दर्शक उनकी हौसलाअफजाई के लिए मौजूद रहे।
दुनियाभर के एथलीट लगभग चार से पांच घंटे चलने वाले समारोह के दौरान नावों पर रहे। सीन नदी की लहरों पर इठलाती नावों पर सवार 206 देशों के एथलीटों का दल। बीम लाइटों से चकाचौंध असमान और दूधिया रोशनी से चंद्रमा से उजाला बिखेरता एफिल टावर। नदी के दोनों तटों पर लाखों लोगों का जोश और लेडी गागा के सुरीले सुरों की रिमझिम बारिश। मानो… धरती पर स्वर्ग उतर आया। यह पहला अवसर था जब ओलंपिक की ओपनिंग सेरेमनी किसी नदी के आंचल में हुई।
10 हजार से अधिक एथलीट दिखाई दिए
फ्रांस के समयानुसार ओपनिंग सेरेमनी का रंगारंग कार्यक्रम की शाम 7:30 बजे शुरु हुआ। यह ओलंपिक खेलों के इतिहास में तीसरी बार है जब पेरिस का शहर खेलों के इस महाकुंभ की मेजबानी कर रहा है, लेकिन 2024 का यह इवेंट बहुत अलग और खास रहा। खेलों में भाग ले रहे 10 हजार से अधिक एथलीट नदी में सैकड़ों नावों पर अपने देश का झंडा थामे परेड करते दिखाई दिए, जो अद्भुत था।
समारोह में देश-विदेश से आए कई सेलिब्रिटी ने लाइव परफॉर्म कर समारोह को यादगार बना दिया। इसके साथा ही खेलों के इस महाकुंभ का विधिवत आगाज हो गया जो 11 अगस्त तक चलेंगे। 12 अगस्त को पदक वितरण के साथ क्लोजिंग सेरमनी होगी। इस ओलंपिक से यह भी एक रोचक तथ्य जुड़ा होगा कि पेरिस ओलंपिक्स के लिए तैयार किए गए मेडलों में आइफिल टावर के लोहे का इस्तेमाल किया गया है।
Read more: Cricketer Virat Kohli: पाकिस्तान में भारतीय लीजेंड ‘विराट’ का जलवा
1896 में शुरू हुए थे ओलंपिक खेल
ओलंपिक खेल 1896 में शुरू हुए थे, लेकिन एथलीटों की परेड पहली बार 1928 में करवाई गई थी। अब तक के इतिहास में हमेशा यह परेड किसी मैदानी क्षेत्र में करवाई गई है, लेकिन पेरिस ओलंपिक्स नए मानक तय करने वाला है। 2024 की परेड किसी मैदान नहीं बल्कि सीन नदी में हुई, जिसमें हर देश के एथलीटों ने नाव पर सवार होकर फैंस का अभिवादन स्वीकार किया। इन सभी नाव में कैमरे लगे हुए थे जिससे दर्शक अपने पसंदीदा एथलीटों को करीब से देख पाए।
जानीमानी हस्तियों ने होस्ट किया
पेरिस ओलंपिक्स को कई जानीमानी हस्तियों ने होस्ट किया। इनमें माइक टिरिको, कैली क्लार्कसन और अमेरिकी फुटबॉल के महान खिलाड़ियों में से एक पेटन मैनिंग भी शामिल हैं। वहीं लाइव परफॉर्मेंस की बात करें तो लेडी गागा और सेलिन डियोन अपने गानों से कहर ढा दिया। हॉलीवुड के रैप आर्टिस्ट स्नूप डॉग और सलमा हायेक उन हस्तियों में शामिल रहे जो पेरिस ओलंपिक्स में मशाल को लेकर आगे बढ़ें।
Read more: India T20 World Cup 2024 Champion: टी20 विश्व कप का खिताब भारत के नाम
भारत ने 117 खिलाड़ियों का दल भेजा
पेरिस ओलंपिक में भारत ने 117 खिलाड़ियों का दल भेजा है. इन 117 सदस्यों के दल में तीन खेलों एथलेटिक्स (29), निशानेबाजी (21) और हॉकी (19) के आधे खिलाड़ी शामिल हैं। इन 69 खिलाड़ियों में से 40 खिलाड़ी पहली बार ओलंपिक में भाग ले रहे हैं। पेरिस ओलंपिक की ओपनिंग सेरेमनी में भारतीय पुरुष खिलाड़ी कुर्ता बंडी सेट पहनकर उतरे|
जबकि महिला खिलाड़ी भारत के तिरंगे झंडे को दर्शाती हुई मैचिंग साड़ी में दिखीं |पारंपरिक इकत से प्रेरित प्रिंट और बनारसी ब्रोकेड वाले परिधानों को तरुण तहिलियानी ने डिजाइन किया है। पेरिस ओलंपिक के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी भारतीय दल को शुभकामनाएं दी हैं।
- Shashi Tharoor: सप्ताह में 5 दिन और 8 घंटे हो काम का समय - November 4, 2024
- Online World: इंटरनेट की रंग बिरंगी दुनिया में ताकझांक खतरनाक - November 4, 2024
- MarketPlace: डिजिटल मार्केटिंग का एक महत्वपूर्ण हिस्सा हैं ‘मार्केटप्लेस’ - November 4, 2024