Ravichandran Ashwin: भारतीय स्पिनरों के सामने इंग्लैंड की ‘बैजबॉल’ रणनीति बेअसर
भारतीय स्पिनरों ने पहले क्रिकेट टेस्ट में अनुकूल पिच का पूरा फायदा उठाते हुए इंग्लैंड की ‘बैजबॉल’ रणनीति को बेअसर कर दिया और पहले दिन लंच तक इंग्लैंड ने तीन विकेट 108 रन पर गंवा दिये। लंच के समय जो रूट 18 और जॉनी बेयरस्टो 32 रन बनाकर खेल रहे थे। रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा ने पहले सत्र में शानदार गेंदबाजी की।
इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाजों बेन डकेट और जैक क्रॉली ने पहले आठ ओवरों में 41 रन बना लिये थे। अश्विन ने नौवें ओवर में डकेट को पगबाधा आउट करके भारत को पहली सफलता दिलाई। डकेट ने 39 गेंद में सात चौकों की मदद से 35 रन बनाये। अश्विन के नाम ये रिकॉर्ड तब दर्ज हुआ जब अश्विन ने इंग्लैंड के खिलाफ अपना दूसरा विकेट लिया, अश्विन भारत के लिए WTC में सबसे ज्यादा विकेट लेने के साथ ही 150 विकेट लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज़ बन गए हैं।
55 रन की साझेदारी भी टूट गई
अब तक विश्व क्रिकेट के दो ही ऐसे गेंदबाज़ थे जिन्होंने ये मुकाम हासिल किया था इस लिस्ट में पहले ऑस्ट्रेलिया के पेसर पैट कमिंस और स्पिनर नाथन लायन ने ही 150 विकेट का आकड़ा पार किया था और अब इस लिस्ट में अश्विन तीसरे और पहले भारतीय गेंदबाज़ के तौर पर शामिल हो गए है।
इसके साथ ही पहले विकेट की 55 रन की साझेदारी भी टूट गई थी। यह अश्विन की 11वीं गेंद थी। इसके बाद जडेजा ने ओली पोप को 14वें ओवर में पहली स्लिप में कप्तान रोहित शर्मा के हाथों लपकवाया। अश्विन ने अगले ओवर में क्रॉली को अपना 492वां टेस्ट शिकार बनाया। उनकी फुललैंग्थ गेंद पर क्रॉली ने मोहम्मद सिराज को कैच थमाया।
26।06 के औसत से विकेट हासिल किए
रविचंद्रन अश्विन ने हैदराबाद टेस्ट मैच शुरू होने से पहले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के इतिहास में 148 विकेट हासिल किए थे। वहीं इस टेस्ट में उन्होंने इंग्लैंड की पहली पारी में सबसे पहले बेन ड्यूकेट को एलबीडब्लू आउट करते हुए अपना शिकार बनाया और टीम को पहली सफलता भी दिलाई।
वहीं अश्विन ने दूसरा विकेट जैक क्राउली के रूप में लेते हुए डब्ल्यूटीसी के इतिहास में अपने 150 विकेट पूरे कर लिए। अब तक अश्विन ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के इतिहास में 31 मुकाबलों में खेलते हुए 26.06 के औसत से विकेट हासिल किए हैं। वहीं इस लिस्ट में पहले स्थान पर पैट कमिंस और नाथन ल्योन हैं, जिसमें दोनों ने 169-169 विकेट हासिल किए हैं। भारतीय टीम की तरफ से डब्ल्यूटीसी के इतिहास में अश्विन ऐसा कारनामा करने वाले पहले खिलाड़ी भी बन गए हैं। भारत की तरफ से अश्विन के बाद डब्ल्यूटीसी के इतिहास में दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में जसप्रीत बुमराह हैं जिन्होंने 91 विकेट अब तक अपने नाम किए हैं।
500 टेस्ट विकेट पूरे करने के करीब अश्विन
टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में अश्विन अब तक 492 विकेट अपने नाम कर चुके हैं, जिसमें वह 500 विकेट हासिल करने से अब सिर्फ 8 कदम दूर रह गए हैं। अश्विन सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट हासिल करने के मामले में अभी 8वें स्थान पर मौजूद हैं और 500 विकटों का आंकड़ा पार करते ही वह ऐसा करने वाले वर्ल्ड क्रिकेट के आठवें जबकि चौथे स्पिन गेंदबाज बन जाएंगे।
- Narendra Modi: दुनिया में सबसे ज्यादा सम्मानित नरेंद्र मोदी - July 5, 2024
- Child Mortality Rate: 51% की कमी आई है बाल मृत्यु दर में - May 29, 2024
- Maldive Economy Trouble: मालदीव को 2 बिलियन डॉलर का भारी-भरकम घाटा - May 29, 2024