Social Media Entrepreneurs: ग्लोबल टैलेंट को दिखाने का बड़ा प्लेटफॉर्म बना यूट्यूब
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म लाखों व्यक्तियों के लिए महत्वपूर्ण इनकम ऑप्शन के तौर पर उभरे हैं। इंस्टाग्राम और यूट्यूब ग्लोबल टैलेंट को दिखाने और पैसा कमाने का बड़ा प्लेटफॉर्म बन गए हैं। भारत में फेमस YouTubers लगभग सेलिब्रिटी स्टेटस का फायदा उठाते हैं। उन्हें अक्सर रियलिटी शो में आमंत्रित किया जाता है। जो बात इन YouTubers को अलग बनाती है वह ये है कि उनकी अलग-अलग उम्र। यानी, बच्चे से लेकर बुजर्ग व्यक्ति भी इसके जरिये पैसा कमा सकते हैं। आज हम आपको 10 ऐसे प्रमुख सोशल मीडिया उद्यमियों से परिचय कराएंगे जिन्होंने अपने हिंदी YouTuber चैनल के जरिये और अपने मेहनत के दम पर करोड़ों की संपत्ति बनाई है। इन सोशल मीडिया उद्यमियों ने दुनियाभर के हिंदी बोलने दर्शकों के बीच अपनी एक अलग पहचान भी बनाई है।
कभी क्लब में गाना गाया करते थे भुवन बाम
भुवन बाम एक लोकप्रिय कॉमेडियन, अभिनेता, लेखक, गायक है। उनका अपना यूट्यूब चैनल है, जिसका नाम ‘बीबी की वाइन्स’ है। उन्होंने ताजा खबर के साथ अपना ओटीटी डेब्यू किया और ‘रफ्ता रफ्ता’ में भी नजर आए। ‘ढिंढोरा’ में उनके किरदार के लिए उन्हें काफी सराहना मिली थी। कभी 5,000 रुपये महीने में क्लब में गाना गाने वाले भुवन बाम का नाम आज भारत के सबसे अमीर यूट्यूबरों की लिस्ट में आता है।
सिंगिग टीवी शो में एंट्री के लिए कभी घंटों लाइन में लगने वाले भुवन आज सेलिब्रिटी हैं और अब वे महंगी गाड़ियों में चलते हैं और करोड़ों रुपये की संपत्ति के मालिक है। भुवन बाम का जन्म गुजरात के वडोदरा में हुआ। वे एक मध्यमवर्गीय परिवार में जन्मे थे, वे नई दिल्ली के छोटे कैफे और रेस्टोरेंट्स में गाना गाते थे। इस काम से वे बड़ी मुश्किल से 5,000 रुपये महीना कमा पाते थे। यानी 150 रुपये प्रति दिन से कुछ ज्यादा। सिंगिंग में कई दिन हाथ-पैर मारने के बाद सफलता मिलती न देख भुवन बाम ने अपना मन बदला और गायकी से तौबा कर ली। उन्होंने अब यूट्यूब पर अपना टैलेंट दिखाने का फैसला किया। भुवन ने सबसे पहले एक पेरोडी वीडियो बनाकर यूट्यूब पर डाला।
यह पेरोडी कश्मीर के एक वायरल वीडियो पर थी। इस वीडियो में एक बाढ़ में अपना घर खो चुके एक व्यक्ति से बहुत ही असंवेदनशील प्रश्न पूछ रहा था। भुवन के पहले ही वीडियो को यूट्यूब पर काफी सफलता मिली। इसके बाद भुवन ने पीछे मुड़कर नहीं देखा। भुवन ने अपनी सीरिज बीबी की वाइन्स लॉन्च की। वीडियो में खुद ही अपने परिवार के कई लोगों का रोल अदा करते। उनके स्पूफ वीडियो और हैरतअंगेज कमेंट्री ने उन्हें रातोंरात स्टार बना दिया। बीबी की वाइन्स के 26 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर हो चुके हैं। भुवन बाम भारत के अमीर यूट्यूबर हैं। आज उनके पास करीब 122 करोड़ की संपत्ति है। वे ब्रांड एंडोर्समेंट, मूवी और यूट्यूब वीडियो से सालाना करोड़ों रुपये कमाते हैं। पैसों के साथ ही उन्हें शोहरत भी खूब मिली है और अब वे एक सेलिब्रिटी बन चुके हैं।
कॉमेडी वीडियो अपलोड करके करोड़ों कमाते हैं आशीष चंचलानी
देश के सबसे बड़े यूट्यूबरों में से एक हैं आशीष चंचलानी। आशीष समय-समय पर अपने यूट्यूब चैनल पर कॉमेडी वीडियो अपलोड करके अपने सब्सक्राइबर्स का खूब मनोरंजन करते हैं। आशीष का चैनल आज के यूथ के बीच काफी ज़्यादा प्रसिद्द है, और दिन के दिन और बड़ा होता जा रहा है। अब तक इनके करीब 30 मिलियन सब्सक्राइबर है। इस वक़्त आशीष की नेट वर्थ करीब 40 करोड़ रूपये है, और इनकी प्रति माह की कमाई 25 लाख से अधिक की है।
आशीष जिन्हें आशु के नाम से भी जाना जाता है, का जन्म 8 दिसंबर 1993 को उल्हासनगर, महाराष्ट्र में हुआ। उनकी मां दीपा चंचलानी एक वित्तीय विश्लेषक और उनके पिता अनिल चंचलानी एक सिनेमाघर के मालिक हैं। उनकी एक छोटी बहन मुस्कान चंचलानी भी एक यूट्यूबर हैं। आशीष ने सिविल इंजीनियरिंग में बी.टेक की डिग्री प्राप्त की। उन्होंने बैरी जॉन एक्टिंग स्टूडियो, मुंबई से अभिनय का प्रशिक्षण भी लिया। उनके प्रारंभिक जीवन में बॉलीवुड में गहरी दिलचस्पी थी, और उन्होंने 2014 में अपना यूट्यूब चैनल, आशीष चंचलानी वाइन शुरू किया। उन्होंने टीवी शो ‘प्यार तूने क्या किया’ से टीवी पर डेब्यू किया।
आशीष ने अपनी अनूठी कॉमेडी शैली और अभिनय कौशल के माध्यम से 30 मिलियन से अधिक सब्सक्राइबर प्राप्त किए। उन्हें यूट्यूब पर वाइन बनाने के लिए अमांडा सेर्नी ने प्रेरित किया था। 2014 में उन्होंने अपना YouTube चैनल शुरू किया और जल्द ही उनके वीडियो लोकप्रिय हो गए। आशीष चंचलानी का यूट्यूब चैनल का नाम “Ashish Chanchlani Vines” है। उनका यूट्यूब चैनल उनके वीडियो निर्माण के कार्य का प्रमुख मंच है जहाँ वे हास्यपूर्ण वीडियो, व्लॉग्स, और कॉमेडी स्किट्स शेयर करते हैं। उनके चैनल पर लाखों सब्सक्राइबर्स हैं, और वह भारत में यूट्यूब पर सबसे लोकप्रिय क्रिएटर्स में से एक हैं।
टेक्निकल आविष्कारों के बारे में बताते हैं गौरव चौधरी
गौरव चौधरी का जन्म साल 1991 में हुआ था और उन्होंने अजमेर में शुरुआती पढ़ाई के बाद बिट्स पिलानी से माइक्रोइलेक्ट्रॉनिक्स में डिग्री हासिल की और यूट्यूब चैनल बनाकर उस पर तकनीकी ज्ञान देने लगे, उनके यूट्यूब चैनल टेक्निकल गुरूजी और गौरव चौधरी पर करीब 2.29 करोड़ फॉलोअर्स हैं। यूट्यूब पर उनका चैनल पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा देखा जाने वाला टेक चैनल है। हालांकि, अब गौरव सिर्फ यूट्यूब चैनल ही नहीं चलाते, बल्कि दुबई में कारोबार भी करते हैं. यूट्यूबर गौरव चौधरी ने महज कुछ ही सालों में यूट्यूब की जरिए 300 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति खड़ी कर दी।
वे यूट्यूब पर टेक्निकल गुरूजी के नाम से अपना एक चैनल चलाते हैं. इस चैनल पर वे नई- नई टेक्निकल आविष्कारों के बारे में बताते हैं। कहा जाता है कि यह चैनल दुनिया में सबसे अधिक देखे जाने वाले टेक चैनलों में शामिल है. खास बात यह है कि टेक्निकल गुरूजी के चैनल के करीब 2.29 करोड़ फॉलोअर्स हैं। गौरव के फैमिली बिजनेसमैन हैं। ऐसे में उनके परिवार के लोग चाहते थे कि गौरव भी खानदानी बिजनेस ही संभाले। लेकिन गौरव का मन इन बिजनेसों में कहां लगने वाला था। उनकी जिन्दगी तो टेक्निकल दुनिया में रमी हुई थी।
Read more: Senior Citizen: कब बूढ़े हो गए पता ही नहीं चला ?
ऐसे में उन्होंने साल 2015 यूट्यूब पर टेक्निकल गुरूजी नाम से अपना एक चैनल खोला और देखते ही देखत एक जाने माने यूट्यूबर बन गए। उन्होंने महज कुछ ही सालों में यूट्यूब से इतनी कमाई कर ली कि कोई बड़े से बड़ा बिजनेसमैन सोच भी नहीं सकता है। आज उनके पास दुबई में 60 करोड़ रुपये का बंगला है। साथ ही उनके पास 20 करोड़ रुपये की कई लग्जरी कारें भी हैं। अगर गौरव की कुल संपत्ति की बात करें, तो उनके पास अभी करीब 370 करोड़ रुपये की संपत्ति है। ऐसा नहीं है कि गौरव अभी सिर्फ यूट्यूब चैनल चलाते हैं, बल्कि दुबई में तकनीक से जुड़ा कारोबार भी करते हैं. गौरव दुबई पुलिस को सिक्योरिटी से जुड़े उपकरण मुहैया कराते हैं। इसके अलावा कई और संस्थानों को भी सुरक्षा उपकरण देते हैं, गौरव दुबई पुलिस के लिए बतौर सिक्योरिटी सिस्टम इंजीनियर भी काम करते हैं और अपना यूट्यूब चैनल चलाते हैं।
हंसा-हंसा कर दीवाना बनाते हैं अमित भड़ाना
यूट्यूब पर अमित भड़ाना के 2 करोड़ 40 लाख और इंस्टाग्राम पर 88 लाख फॉलोअर्स हैं। वे एक कंटेंट क्रिएटर हैं और यूट्यूब पर कॉमेडी वीडियोज बनाते हैं. बताया जाता है अमित एक साल में चार करोड़ रुपये तक कमाते हैं। अमित भड़ाना का जन्म साल 1994 में दिल्ली में हुआ. उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन किया. माता-पिता चाहते थे कि वे प्रोफेशनल जॉब करें, मगर उन्हें कॉमेडी करना पसंद था. इसके बाद उन्होंने यूट्यूब पर कॉमेडी वीडियोज बनाने शुरू किए और सफल रहे। अमित आज पूरे देश में पॉपुलर सिलेब्रिटी हैं, लोग उन्हे देखना खूब पसंद करते हैं.
अमित ने पिछले कुछ वर्षों में काफी नाम और पैसा कमाया। बताया जाता है कि उनके पास 53 करोड़ की संपत्ति है. अमित की आमदनी का सबसे बड़ा सोर्स यूट्यूब है. यूट्यूब पर विज्ञापन से उन्हें काफी पैसे मिलते हैं. भारत में सबसे प्रसिद्ध यूट्यूबर्स की लिस्ट में शामिल अमित भड़ाना के 24.4 मिलियन से अधिक सब्सक्राइबर्स हैं। अमित की यूट्यूब वीडियोस कंटेंट में रिश्तों, सामान्य जीवन और सामाजिक मुद्दों पर ध्यान केंद्रित करती है। उनके वीडियो में अक्सर मज़ेदार रेखाचित्र, रोस्ट और व्यापक दर्शकों को पसंद आने वाली प्रतिक्रियाएँ दिखाई जाती हैं। बता दें कि अमित के पास इस वक़्त करीब 53 करोड़ की संपत्ति है, और हर महीने वे 25 से 30 लाख रूपये के आसपास कमाते है।
1999 में पिता की डेथ के वक्त वो काफी छोटे थे और फिर उन्होंने मुश्किल वक्त में खुद को संभाला। अमित भड़ाना के चाचा और दादी ने उनकी परवरिश की है। पापा की मौत के बाद अमित का असली स्ट्रगल शुरू हुआ। तब यू-ट्यूब ही था जिसने उन्हें स्टार बनाया। फ्रेश कंटेंट और देसी बोली के दमपर अमित को पहचान मिली। अमित बताते हैं कि अकेले में रोना, पर सबको हंसाना उनका मंत्र रहा है।
अजय नगर के बोलने का ठेठ अंदाज निराला
कैरी मिनाटी के नाम से मशहूर अजय नागर की गिनती भारत के बड़े यूट्यूबरों में होती है। कैरी के 40 मिलियन से भी ज़्यादा सब्सक्राइब हैं, और यह गिनती दिन के दिन बढ़ती ही जा रही है। अजय ज़्यादातर अपने यूट्यूब चैनल पर रोस्टिंग वीडियो, गेमिंग वीडियो , कॉमेडी वीडियो, आदि अपलोड करते हैं, जिनको भर-भरकर लोगों का प्यार मिलता है। बता दें कि इनकी कुल संपत्ति अब तक 41 करोड़ के आसपास है, और यह प्रतिमाह अपने यूट्यूब चैनल के माध्यम से 25 लाख रुपए के आसपास कमाई करते है।
12 जून 1999 के दिन हरियाणा के फरीदाबाद में जन्मे कैरी मिनाटी इन सभी चीजों के चक्कर में वह पढ़ाई नहीं कर पाए. फरीदाबाद के मध्यमवर्गीय परिवार से ताल्लुक रखने वाले अजय नागर का मन पढ़ाई में नहीं लगता था, लेकिन वीडियो गेम्स और फुटबॉल का दीवाना था. महज 11 साल की उम्र में उन्होंने यूट्यूब पर एक चैनल Stealthfearzz नाम से बनाया और वीडियो गेम्स और फुटबॉल ट्रिक्स के वीडियो बनाकर लोगों तक पहुंचने को अपना मकसद बनाया.
अजय को खास फायदा नहीं मिला. हालांकि, वीडियो गेम्स के प्रति अजय की दीवानगी बढ़ती चली गई और 15 साल की उम्र में उन्होंने दूसरा चैनल Addicted A1 नाम से बनाया, जिस पर वह काउंटर स्ट्राइक गेम्स खेलने और कमेंट्री करने के वीडियो पोस्ट करते रहे. अजय अपने वीडियो में सनी देओल और ऋतिक रोशन की आवाज में मिमिक्री करते थे. लोगों को उनका यह अंदाज काफी पसंद आया. इस वक्त अजय ने अपने यूट्यूब चैनल का नाम Addicted A1 से बदलकर CarryDeol कर दिया था. वहीं, साल 2015 में जब AIB का रोस्टिंग विवाद चर्चा में आया तो अजय ने यह तरीका अपना लिया और कुछ खास लोगों की रोस्टिंग शुरू कर दी. दरअसल, रोस्टिंग का मतलब होता है कि किसी भी की बखिया उधेड़ना. हालांकि, उससे भी अजय को खास फायदा नहीं हुआ.
Read more: Deficiency of Potassium in Soil: पोटेशियम की कमी से जूझ रही 20% कृषि मिट्टी
साल 2016 के दौरान अजय ने बिना कुछ सोचे-समझे अपने यूट्यूब चैनल का नाम CarryDeol से बदलकर CarryMinati कर दिया. नाम बदलते ही अजय की किस्मत भी बदल गई. उन्होंने सबसे पहले मशहूर यूट्यूबर भुवन बाम को रोस्ट किया. इस वीडियो पर अजय जमकर ट्रोल हुए, लेकिन उनके सब्सक्राइबर्स भी तूफानी अंदाज में बढ़ते चले गए. दरअसल, अजय नागर के दिल्ली वाले अंदाज और बोलने के ठेठ तरीके को लोगों ने काफी पसंद किया. यही वजह रही कि साल 2019 में टाइम मैगजीन ने उन्हें नेक्स्ट जेनरेशन लीडर्स 2019 करार दिया. अब अजय नागर कैरी मिनाटी के नाम से मशहूर हो गए थे.
ट्रैवेल ब्लॉगर और एक्ट्रेस भी प्रजक्ता कोली
YouTube पर भारत के सबसे बड़े कॉमेडी चैनलों में से एक को चलाने वाली प्राजक्ता कोली हैं। उनके YouTube चैनल, मोस्टली साने के 6.8 मिलियन से ज्यादा कस्टमर हैं। कोली ने अपनी कॉमेडी स्किट से लोगों को रूबरू करवाने के लिए इसकी शुरूआत की थी, लेकिन हाल ही में बॉलीवुड में कुछ सबसे बड़े नामों से एक हैं। प्राजक्ता ग्रेजेयुएट हैं वो ट्रैवेल ब्लॉगर और एक्ट्रेस भी है। मुंबई की रहने वाली प्राजक्ता कोली एक YouTuber होने के अलावा एक जानी-मानी एक्ट्रेस भी है। प्राजक्ता के इंस्टाग्राम पर 7.3 मिलियन फॉलोअर्स हैं।
प्रजक्ता ने बीते साल जुग जुग जीयो के साथ बड़े पर्दे पर शुरुआत की। फिल्म में अनिल कपूर, नीतू कपूर, वरुण धवन और कियारा आडवाणी मुख्य भूमिका में हैं। प्रजक्ता कोली ने नेटफ्लिक्स की बेमेल और अन्य वेब सीरीज में भी अभिनय किया है। फोर्ब्स इंडिया 30 अंडर 30 एक्स स्टूडेन्ट मीट के लिए उन्हें 2017 में ओबामा फाउंडेशन द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा से मिलने के लिए आमंत्रित किया गया था। उहोंने बताया कि कहा कि वह इस साल दावोस में वूमेन एजुकेशन और जलवायु एक्शन पर स्टोरीज तलाशने के लिए पहुंची हैं।
प्राजक्ता ने छोटे स्किट्स से अपने चैनल की शुरूआत की थी और वो कुछ ही समय में इतनी पॉपुलर हो गई कि वो ट्रेवल ब्लॉगिंग और सेलेब्रिटी इंटरव्यू के इंटरव्यू करने लगी। मुंबई की रहने वाली प्राजक्ता एक कंटेंट क्रिएटर भी हैं. Fabceleby नाम की वेबसाइट के अनुसार प्राजक्ता की सलाना इनकम 16 करोड़ रुपये है और एक महीने में लगभग 16 लाख रुपये कमाती हैं।
हर्ष बेनीवाल का कॉमेडी टाइमिंग बेमिसाल
हर्ष बेनीवाल एक बेहद पॉपुलर यूट्यूबर हैं, जिनके फॉलोवर्स लाखों की संख्या में हैं, जो उनके कॉमेडी टाइमिंग के कायल है. हर्ष एक कमाल के एक्टर भी हैं, वेब सीरीज कैंपस डायरीज (Campus Diaries) में उनकी एक्टिंग को काफी पसंद किया गया. इसके पहले उन्हें करण जौहर की फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 में भी देखा जा चुका है. उनका जन्म 13 फरवरी 1996 को प्रीतमपुरा दिल्ली में हुआ था. परिवार में उनकी मां, पिता और एक बहन भी है, उनकी बहन का नाम प्रिया है, जो एक फैशन ब्लॉगर है. हर्ष बेनीवाल की कुल संपत्ति लगभग 3 मिलियन डॉलर होने का अनुमान है, जो भारतीय रुपये में 25 करोड़ के बराबर है. उनकी मंथली इनकम 15 लाख के आस-पास है.
हर्ष ने अपने यूट्यूब चैनल के जरिए करोड़ों की कमाई की है. 2015 में उन्होंने अपना चैनल शुरू किया था, जहां अब उनके 15 मिलियन से अधिक सब्सक्राइबर्स हैं और 1.7 बिलियन से अधिक व्यूज हैं. YouTube कमाई के अलावा, बेनीवाल ब्रांड एंडोर्समेंट, मर्चंडाइज सेल्स और अन्य व्यावसायिक उपक्रमों से भी पैसा कमाते हैं. उन्होंने कई तकनीकी स्टार्टअप में भी इंवेस्ट किया है, जिसमें एक ऑनलाइन एडूकेशन प्लेटफार्म और एक हेल्थ-टेक स्टार्टअप शामिल है. हर्ष के पास मर्सिडीज सीएलए, वोक्सवैगन पोलो, टोयोटा फॉर्च्यूनर और अन्य शानदार कारें हैं.
कई सीरियल में भी नजर आ चुकी हैं अवनीत कौर
अवनीत कौर आज सोशल मीडिया स्टार है। वह कई सीरियल में भी नजर आ चुकी हैं। टीवी की दुनिया में नाम कमाने से लेकर इंस्टाग्राम पर 32 मिलियन से अधिक फॉलोअर्स वाली अवनीत काफी कम उम्र में करोड़ों की संपत्ति की मालकिन बन चुकी हैं। उनके पास तगड़ी फैंन फोलोइंग है। यानी कारण है कि कई बड़े सेलेब्स उनके साथ काम करना चाहते हैं। अवनीत 2010 में टीवी पर ‘डांस इंडिया डांस लिटिल मास्टर्स’ में कंटेस्टेंट बनकर आईं थी। इसके बाद अब तक वह 7 टीवी सीरियल्स में नजर आ चुकी हैं। इतना ही नहीं, वह अब तक छह फिल्मों में नजर आ चुकी हैं।
Read more: Land for Job Scam Case: कल ही हुए लालू प्रसाद यादव बिहार सरकार से बेदखल,आज होगी ED की पूछताछ
आपको जानकर हैरानी होगी कि सिर्फ 21 साल की उम्र में अवनीत अपनी मेहनत से दो घरों की मालकिन बन चुकी हैं. जिसमें से एक पंजाब में और दूसरा मुंबई में है. अवनीत को लग्जरी गाड़ियों का भी काफी शौक है. हाल ही में उन्होंने ‘रेंज रोवर’ खरीदी थी. जिसकी कीमत 83 लाख रुपए से शुरू होती है. इसके अलावा उनके गैराज में ‘टोयोटा फॉर्च्यूनर’ एसयूवी, 37 लाख रुपए की ‘स्कोडा कोडियक’ एसयूवी और एक ‘हुंडई क्रेटा’ भी शामिल है. उनका जन्म 13 अक्टूबर 2001 को सोनिया और अमनदीप के घर सिख फैमिली में पंजाब में हुआ था। बाद में परिवार मुंबई शिफ्ट हो गया।
अवनीत ने साल 2010 में परफॉर्म करना शुरू किया था और उस वक्त उनकी उम्र महज 8 साल थी। अवनीत साल 2021 से मुंबई के एक प्राइवेट कॉलेज से कॉमर्स में ग्रेजुएशन कर रही हैं। अवनीत कौर ने साल 2010 में जी टीवी डांस शो ‘डांस इंडिया डांस लिटिल मास्टर’ में पार्टिसिपेट किया था। वो सेमी फाइनल से पहले एलिमिनेट हो गई थीं। इसके बाद उन्होंने ‘डांस के सुपरस्टार्स’ में पार्टिसिपेट किया। अवनीत कौर ने साल 2012 में लाइफ ओके के सीरियल ‘मेरी मां’ से एक्टिंग में डेब्यू किया। उन्होंने झिलमिल का किरदार निभाया। फिर वो ‘टेढ़े हैं पर तेरे मेरे हैं’ में नजर आईं। इसी साल डांस रिएलिटी शो ‘झलक दिखला जा’ का भी हिस्सा रहीं। उन्होंने दर्शिल सफारी के साथ पार्टिसिपेट किया था।
वो इस शो में आने वाली सबसे यंगस्ट कंटेस्टेंट थीं। वेब सीरीज और म्यूजिक वीडियोज इसके बाद अवनीत को कई सीरियल्स में देखा गया। वो वेब सीरीज और म्यूजिक वीडियोज में भी नजर आ चुकी हैं। अवनीत कौर टीवी की दुनिया का जाना-माना नाम हैं। अब तो उन्होंने बॉलीवुड में भी कदम रख लिया है। वो नवाजुद्दीन सिद्दीकी संग ‘टीकू वेड्स शेरू’ फिल्म में नजर आने वाली हैं, जिसे कंगना रनौत ने प्रोड्यूस किया है और ओटीटी पर रिलीज होगी। वह कभी फिल्मों में काम नहीं करना चाहती थी बल्कि वह अपना पैर डांस में जमाने आई थी। महज 8 साल की उम्र से अवनीत डांस परफॉर्मेंस दे रही हैं। वही देखते ही देखते वह काफी अधिक पॉपुलर हो गई है। उनके काफी अधिक मात्रा में फैंन फोलोइंग है। ‘टिक टॉक’ के जरिए भी अभिनेत्री को काफी अधिक मदद मिली थी। आज वह किसी पहचान की मोहताज नहीं है।
40 मिलियन से भी ज्यादा फॉलोअर्स है रियाज अली के
रियाज अली भारत में प्रतिबंध तक नंबर वन टिकटॉक स्टार रहे हैं । उनके करीब 40 मिलियन से भी ज्यादा फॉलोअर्स हैं। रियाज अली का असली नाम रियाज आफरीन है। उनका जन्म 14 सितंबर 2003 को भूटान के जयगांव में हुआ था। रियाज का परिवार अब भारत में ही रहता है। Tiktok के अलावा रियाज अली यारी है, पहाड़न और सुपरस्टार जैसे म्यूजिक वीडियोज में भी काम कर चुके हैं। 14 साल की उम्र तक रियाज का वजन काफी ज्यादा था। रियाज अली कभी 90 किलो के भी हुआ करते थे। हालांकि खुद को फिट बनाने के लिए वह पिछले 2 सालों से कड़ी मेहनत कर रहे हैं।
उनकी मेहनत दिखती भी है। उनकी मां का नाम शबनम आफरीन है और उनकी एक छोटी बहन है जिसका नाम रिज़ा आफ़रीन है। उन्होंने 2017 में इंस्टाग्राम पर अपने वीडियो पोस्ट कर अपने करियर की शुरुआत की थी। बाद में उसने वीडियो शेयरिंग सोशल नेटवर्किंग एप ‘टिक टॉक’ पर वीडियो पोस्ट करना शुरू किया। उन्होंने अपने टिकटॉक वीडियो से काफी लोकप्रियता हासिल की। टिकटॉक पर उनके लिप-सिंक वीडियो बहुत लोकप्रिय हुए। रियाज एली की कुल संपत्ति लगभग $1 मिलियन अमरीकी डालर या उससे अधिक होने का अनुमान है जो भारतीय रुपये में लगभग 7 करोड़ है। उन्होंने यह सारी दौलत बहुत मेहनत से अर्जित की है क्योंकि वह अपने पेशे के प्रति बहुत समर्पित हैं।
Read more: Aliens-America Relation: क्या एलियंस का अमेरिका के साथ गुपचुप रिश्ता है ?
वह बहुत ही कम उम्र में एक बहुत ही सफल इंटरनेट सेलेब्रिटी हैं। उन्होंने ‘यारी है’ 2019 से संगीत वीडियो में अपनी शुरुआत की, जिसे टोनी कक्कड़ ने बनाया है। उसके बाद उन्हें अनुष्का सेन के साथ ‘पहाड़’ (2019) और ‘सुपरस्टार’ (2020) जैसे कई म्यूजिक वीडियो में दिखाया गया। ‘रिंगटोन’, ‘डेली डेली’, ‘चॉकलेट’, ‘गुच्ची’।
निशा माधुलिका ने देशभर के घरों में बनाई जगह
निशा मधुलिका एक फेमस YouTuber हैं और उनके कुकरी चैनल के 14 मिलियन से अधिक सब्सक्राइबर हैं। वह YouTube पर फेमस होने से पहले एक शिक्षिका के रूप में काम कर चुकी हैं। उन्हें इस प्लेटफॉर्म ने लोगों को अपनी कला और इनकम बनाने के लिए बड़ प्लेटफॉर्म और बड़ा स्पेक्ट्रम देता है। निशा मधुलिका ने 2007 में अपनी वेबसाइट शुरू की और बाद में 2011 में यूट्यूब पर कदम रखा। उन्होनें अपनी जगह देशभर के घरों में बनाई है।
उनके चैनल पर 2,200 से अधिक खाना बनाने यानी डिशेज बनाने की वीडियों हैं। एक यूट्यूबर के रूप में अपने करियर से पहले निशा ने खुद को ऐसे बच्चों को पढ़ाने में समय बताया जिन्हें शिक्षा नहीं मिली। इसी दौरान उनकी नजर एक रेसिपी ब्लॉग पर पड़ी, जिससे खाना पकाने में उनकी रुचि जाग गई। इस नए जुनून से प्रेरित होकर उन्होंने शिक्षण से खाना पकाने की ओर कदम बढ़ाया और अपना ब्लॉग बनाया। यहीं से उनकी पाक कला यानी खाने की दुनिया की जर्नी शुरू हुई। यूट्यूब पर निशा मधुलिका की सफलता ने न केवल उन्हें फेमस किया बल्कि पैसा कमाने में भी मदद की।
डीएनए की एक रिपोर्ट के मुताबिक उनकी अनुमानित संपत्ति करीब 29 करोड़ रुपये है। निशा की कहानी उन लोगों के लिए प्रेरणा का काम करती है जो बड़े सपने देखने की हिम्मत रखते हैं, यह दिखाते हुए कि कोई भी अपने जुनून को कड़ी मेहनत और नवीनता के माध्यम से एक बड़े डिजिटल कारोबार में बदल सकता है। खासकर ऐसे युग में जहां इंटरनेट लगातार नए आकार में ढल रहा है। उनका डिजिटल कारोबार फल-फूल रहा है। उनकी टीम में 5 लोग हैं। पहले उन्होंने ये काम अकेले शुरू किया था और अब उनके साथ एक छोटी टीम हैं।
- Narendra Modi: दुनिया में सबसे ज्यादा सम्मानित नरेंद्र मोदी - July 5, 2024
- Child Mortality Rate: 51% की कमी आई है बाल मृत्यु दर में - May 29, 2024
- Maldive Economy Trouble: मालदीव को 2 बिलियन डॉलर का भारी-भरकम घाटा - May 29, 2024