Unique Innings In England – 200 से ज्यादा गेंद खेलकर सिर्फ 4 रन बनें
Unique Innings In England: इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट सीजन भी शुरू हो गया है। यानी लंबे फॉर्मेट के सब्र वाले क्रिकेट के दिन चल रहे हैं लेकिन इसमें भी रन बनाने की कोशिश हर बल्लेबाज और टीम की होती है। रनों की रफ्तार जरूर धीमी हो सकती है लेकिन कोई कितनी भी धीमी बैटिंग कर ले, 200 से ज्यादा गेंद खेलकर सिर्फ 4 रन बनें, ऐसा कभी सुनने या देखने को नहीं मिला लेकिन टी20 क्रिकेट की इस पीढ़ी में ये नजारा भी दिख गया, वो भी इंग्लैंड में, जहां पिता-पुत्र की एक जोड़ी ने स्लो बैटिंग की सारी हदें ही पार कर दीं।
दुनिया भर में चर्चा का विषय
डर्बीशर काउंटी क्रिकेट लीग के डिवीजन-9 में मिकेलओवर क्रिकेट क्लब और डार्ले एबे क्रिकेट क्लब के बीच मैच खेला गया। इस मैच में जो हुआ, उसके बारे में दुनिया भर में बात की जा रही है। इस अजीबओगरीब मैच में क्लब क्रिकेट के एक शुरुआती बल्लेबाज 137 गेंदों का सामना शून्य रन पर नाबाद रहा। डार्ली एबे क्रिकेट क्लब की फोर्थ इलेवन की ओर से खेलते हुए ओपनर इयान बेस्टविक की ‘मैराथन’ पारी भी उनकी टीम को 250 रनों से हारने से नहीं रोक सकी। उनकी टीम मैच की समाप्ति पर 4 विकेट खोकर महज 21 रन ही बना सकी थी। इसके पहले मिकलेओवर थर्ड इलेवन ने डिवीजन नाइन साउथ मैच में 271-4 का बड़ा स्कोर बनाया था। गौरतलब है कि दोनों टीमें डर्बीशायर क्रिकेट लीग के दक्षिण डिवीजन नौ में प्वाइंट्स टेबल में सबसे नीचे हैं।
Read more: Olympic Games Paris 2024: 33 देश पदक जीतने वालों को देंगे कैश प्राइज
128 गेंदों में 186 रन बनाए
मिकलेओवर थर्ड इलेवन के किशोरवय सलामी बल्लेबाज मैक्स थॉमसन ने 128 गेंदों में 186 रन बनाए, जिसमें 17 चौके और 14 छक्के शामिल थे। उनकी टीम ने 35 ओवर में ही 271 रन बना पारी घोषित कर दी थी। इसके बाद इसके बाद इयान बेस्टविक डार्ली एबे की ओर से बतौर ओपनर खेलने उतरे थे। उन्होंने और थॉमस बेस्टविक ने 11 रनों की साझेदारी की, जिसमें थॉमस ने 71 गेंदों में एक स्कोरिंग शॉट से चार रन का योगदान दिया। एक समय इयान बोल्ड हो गए थे, लेकिन अंपायर ने उसे नो बॉल करार दे दिया था। कई क्रिकेट वेबसाइटों ने इस असामान्य मैच और उसके स्कोरकार्ड को प्रकाशित किया। इसके बाद सोशल मीडिया पर बेस्टविक को जबर्दस्त तरीके से ट्रोल किया गया। डार्ली एबे की बड़ी हार के बाद भी 3 अंक मिले, जबकि मिकलेओवर को इसी मैच से 18 अंक दिए गए। डर्बीशायर काउंटी लीग में डिवीजन में दोनों ही टीमें सबसे निचले पायदान पर हैं। हालांकि मिकलेओवर इस मैच में जीत के साथ डार्ली एबे से 36 प्वाइंट आगे हो गई है। 1999 में ऑकलैंड में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ न्यूजीलैंड के टेस्ट मैच में टेलेंडर ज्योफ अलॉट अंततः 77 गेंदों पर शून्य पर आउट हुए थे। वह 101 मिनट तक विकेट के सामने डटे रहे और टेस्ट क्रिकेट इतिहास में सबसे लंबे समय तक खेलने के बाद शून्य पर आउट हुए।
ड्रेसिंग रूम में जश्न का माहौल
इस तरह बाप-बेटे की जोड़ी ने कुल 208 गेंदों का सामना किया और सिर्फ 4 रन ही बनाए। वहीं पूरी टीम ने 45 ओवरों का सामना करते हुए कुल 4 विकेट खोकर मात्र 21 रन ही बनाए, जिसके बाद मैच ड्रॉ हो गया। ऐसी चौंकाने वाली बल्लेबाजी के बाद भी बेस्टविक और उनकी टीम बहुत खुश थी और इसकी वजह भी खास है। ऐसा नहीं था कि वो रन नहीं बना सकते थे लेकिन उन्हें जानबूझकर ऐसी बैटिंग करनी पड़ी। उनकी इस पारी ने खूब सुर्खियां बटोरीं जिसके बाद बीबीसी से बात करते हुए उन्होंने बताया कि उनकी टीम बहुत ही युवा और अनुभवहीन थी। ऐसे में वो हारने का जोखिम नहीं उठाना चाहते थे। उन्होंने बताया कि मैच के बाद ड्रेसिंग रूम में जश्न का माहौल था और पूरी टीम बेहद खुश थीय इस मैच के बाद मिकलओवर की टीम को 18 पॉइंट और डार्ली को 3 पॉइंट मिले। हालांकि दोनों ही टीमें अपनी डिविजन में सबसे आखिरी पायदानों पर हैं।
- Shashi Tharoor: सप्ताह में 5 दिन और 8 घंटे हो काम का समय - November 4, 2024
- Online World: इंटरनेट की रंग बिरंगी दुनिया में ताकझांक खतरनाक - November 4, 2024
- MarketPlace: डिजिटल मार्केटिंग का एक महत्वपूर्ण हिस्सा हैं ‘मार्केटप्लेस’ - November 4, 2024