National Youth Day : इस हफ्ते देखिये युवाओं को एंटरटेन के साथ ही
एजुकेट करने वाली ये फिल्मे ।
एजुकेट करने वाली ये फिल्मे ।
National Youth Day : हमारे देश में हर साल 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद की जयंती के दिन
राष्ट्रीय युवा दिवस (National Youth Day) मनाया जाता है। यह दिवस युवाओं को प्रेरित करने,
शिक्षा को बढ़ावा देने और सामुदायिक सेवा को प्रोत्साहित करने के लिए समर्पित किया गया है।
इस आर्टिकल में भी हम आप को कुछ ऐसी फिल्मों के बारे में बताएंगे जो युवाओं को न सिर्फ
इंटरटेन करती हैं बल्कि साथ में में एजुकेट भी करती हैं। इन फिल्मों में युवाओं को प्रोत्साहित करने
और उनमे कुछ नया कर गुजरने की चाह को जगाती हैं। आइये फिर बात करते हैं ऐसी ही कुछ
फिल्मों की।
National Youth Day वाले हफ्ते देखें ये मूवीज
किसी भी देश या राज्य के समाज की झलक देखनी हो तो वहां की मूवीज या शोज देखें। उन्हें
देखकर आप आसानी से वहां के कल्चर, मान्यता और रहन सहन आदि के बारे में जानकारी हासिल
कर सकते हैं। ऐसे ही कुछ बॉलीवुड फिल्में हैं जिन्हे देश के यूथ को ध्यान में रखकर बनाया गया है।
इन मूवीज में न सिर्फ कर्मठ और कुछ कर गुजरने के जज़्बे से भरपूर युवाओं की कहानी दिखाई गयी
है बल्कि कुछ ऐसे भी हैं जिनसे युवा कुछ न कुछ प्रेरणा ले सकते हैं। आज इस आर्टिकल में हम
आप को ऐसे ही इंस्पायरिंग फिल्मों के बारे में बताएंगे जो भारत के युवा वर्ग की ताकत और उनका
जज़्बा दिखाती है।
रंग दे बसंती (Rang De Basanti)
2006 में रिलीज हुई ये फिल्म मुख्य रूप से युवाओं को अपील करती है। आमिर खान, शरमन जोशी,
सोहा अली खान, कुणाल कपूर और सिद्धार्थ अभिनीत ये फिल्म भ्रष्टाचार को केंद्र में रखकर आगे
बढ़ती है। जिसे ख़त्म करने के लिए ये पाँचों दोस्त, देश के असली हीरो भगत सिंह, चंद्रशेखर और
राजगुरु के दिखाए क्रांतिकारी पथ पर चलते हैं।
इस फिल्म को निर्देशित किया है राकेश ओम
प्रकाश मेहरा ने। ये मूवी न सिर्फ एंटरटेन करती है बल्कि ये शिक्षा भी देती है कि समय पड़ने पर युवा
हमारे देश के असली नायकों की धरती को अनेक कुरीतियों से सुरक्षित रखने के लिए हर संभव
प्रयास करेंगे। और साथ ही सत्य के मार्ग पर चलते हुए अपने देश और समाज को नयी ऊंचाइयों
तक ले जाएंगे।
Read More: Success Story : इसरो में हुआ 21 साल के तपेश्वर कुमार का चयन,माता -पिता की तपस्या हुई सफल
थ्री-इडियट्स (Three Idiots)
थ्री इडियट्स वर्ष 2009 में रिलीज हुई थी। राजकुमार हिरानी की ये फिल्म आल टाइम फेवरेट फिल्म
है जिसे देखकर आज भी युवा प्रेरित होते हैं। ये कहानी कॉलेज गोइंग बॉयज की है। जिनके अपने
अपने सपने हैं और साथ ही में जिन्हे अपने माँ पिता के सपने और उम्मीदों पर भी खरा उतरना है।
आमिर खान, शरमन जोशी और आर माधवन अभिनीत इस फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे
सबकी उम्मीदों और सामाजिक दबावों के चलते इंजीनियरिंग में प्रवेश लेकर भी उन्होंने अपने पैशन
सपनों को कभी खत्म नहीं होने दिया। अपने पैशन को फॉलो करके उन्होंने अपनी ज़िन्दगी को
एक नया आयाम दिया और सफलता हासिल की। भरपूर कॉमेडी और इमोशन से लबरेज़ ये मूवी
आप अपने परिवार के साथ बैठकर एन्जॉय कर सकते हैं।
12th फेल (12 fail)
हाल ही में रिलीज हुई विधु विनोद चोपड़ा की फिल्म 12 fail ने आते ही दर्शकों के दिलों में अपनी
जगह बना ली है। करोड़ो की कमाई करने वाली फिल्मों के बीच इस मूवी ने खुद को साबित किया
और हिट रही । यही नहीं बहुत से निर्देशक और बॉलीवुड स्टार ने भी इस फिल्म की तारीफों के पुल
बांधे हैं।
विक्रांत मेस्सी और मेधा शंकर अभिनीत ये फिल्म आईपीएस ऑफिसर मनोज कुमार शर्मा
की सच्ची कहानी पर बेस्ड है। इसमें उनके संघर्ष और गज़ब की इच्छा शक्ति के बारे में दिखाया गया
है, जो आज के युवाओं को जल्दी हार नहीं मानने की प्रेरणा देता है।
छिछोरे (Chhichhore)
साजिद नाडियाडवाला की फिल्म छिछोरे वर्ष 2019 में आयी थी। इस फिल्म को छात्रों और युवाओं
को केंद्र में रखकर बनाया गया है। इसमें दिखाया गया है कि कैसे पढ़ाई के प्रेशर और अन्य
सामाजिक दबावों का सामना करते हुए आजकल युवा आतमहत्या के बारे में सोच लेते हैं।
इसमें यही शिक्षा मिलती है कि कैसे कठिन वक्त में धैर्य रखना चाहिए और किसी भी स्थिति में जीने की
इच्छा को खत्म नहीं होने देना चाहिए। जिससे आगे आने वाला समय आप के लिए बेहतर हो सके।
इसमें मुख्य किरदार के रूप में श्रद्धा कपूर और दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत देखे गए थे।
- White bread vs Brown bread: ब्राउन ब्रेड ज्यादा हेल्दी है या फिर व्हाइट ब्रेड? - February 17, 2024
- Hyundai CRETA: जानिए मिडसाइज एसयूवी की बंपर सेल के बारे में और आज ही घर लाये अपनी मन पसंद कार - February 14, 2024
- Hiroshima and Nagasaki: हिरोशिमा और नागासाकी पर क्यों हुआ परमाणु हमला, अमेरिका ने जापान को क्यों नष्ट किया? - February 14, 2024