Sanjeev Bikhchandani – 50,000 करोड़ रुपये की कंपनी के मालिक हैं संजीव बिकचंदानी
Sanjeev Bikhchandani: इन्फो एज इंडिया लिमिटेड के को-फाउंडर संजीव बिकचंदानी देश के बड़े अरबपतियों में शुमार हैं और फोर्ब्स के रियल टाइम बिलेनियर्स इंडेक्स के मुताबिक, उनकी कुल नेटवर्थ 2.3 अरब डॉलर या करीब 19,000 करोड़ रुपये से ज्यादा है। आज संजीव की कंपनी इन्फो एज इंडिया का मार्केट कैप 57,500 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है। संजीव बिकचंदानी जो देश के सबसे अमीर लोगों की लिस्ट में शामिल हैं। लेकिन, जैसे किसी बड़े लक्ष्य को पाने में तमाम मुश्किलों का सामना करना पड़ता है, इनके लिए भी इस मुकाम पर पहुंचना इतना आसान नहीं रहा। लेकिन मेहनत और जज्बे की दम पर आज बिकचंदानी को ये सफलता हासिल हुई है। इन बिजनेसमैन ने बहुत ही छोटे स्तर पर बिजनेस की शुरुआत की और वो भी किसी ने पत्नी से पैसे उधार लिए, तो किसी ने नौकरी कर पैसे जुटाए, आज इनमें से ज्यादातर देश के सबसे अमीर लोगों में शामिल हैं। ऐसे ही एक भारतीय अरबपति संजीव बिकचंदानी, जिनकी कहानी बेहद दिलचस्प हैं, जिन्हें उनकी पत्नी ने हौसला दिया और आज वे करीब 50,000 करोड़ रुपये की कंपनी के मालिक हैं।

पहली नौकरी ग्लैक्सोस्मिथक्लाइन के साथ
पूरी करने के बाद संजीव ने 1989 में पहली नौकरी ग्लैक्सोस्मिथक्लाइन के साथ शुरू की, लेकिन एक साल बाद ही उन्होंने अपना बिजनेस शुरू करने का फैसला कर लिया। नौकरी छोड़कर बिजनेस करना इतना आसान नहीं होता है इसलिए वे शिद्दत से जॉब करते रहे और इसके साथ-साथ बिजनेस प्लानिंग भी करते रहे। हालांकि, अच्छी-खासी नौकरी को छोड़कर अपना बिजनेस शुरू करना इतना आसान नहीं था, लेकिन यही वो पड़ाव था, जब उनकी पत्नी सुरभि ने उन्हें हौसला देते हुए खुद नौकरी करती रहीं।
Read more: Journey of Patricia Narayan: चाय से रोजाना 2 लाख की कमाई

1990 में की कंपनी की शुरुआत
संजीव ने आईआईएम अहमदाबाद से अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद एक नामी कंपनी में नौकरी कर ली। संजीव की पत्नी भी अच्छी कंपनी में जॉब करती थीं। वह साल 1990 का था, जब संजीव ने अपना खुद का बिजनेस शुरू करने का फैसला किया। इस दौरान उनकी पत्नी ने भी उन्हें भरोसा दिलाया कि वो हर तरह से उनके साथ हैं। सुरभि की सैलरी से घर खर्च चलने लगा और संजीव अपना सपना साकार करने में जुट गए। 1990 में ही संजीव बिकचंदानी ने अपने पिता के गैराज में सेकेंड हैंड कंप्यूटर और घर के पुराने फर्नीचर के साथ इन्फो एज (इंडिया) की शुरुआत की। बिजनेस की शुरुआत कर दी थी लेकिन संजीव को कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ा। रिश्तेदारों और दोस्तों के लिए संजीव घर पर बैठे समय बर्बाद कर रहे थे। उन सबका कहना था कि संजीव को फिर से नौकरी कर लेनी चाहिए। हालांकि, संजीव ने कभी भी इन बातों का असर अपने काम पर नहीं पड़ने दिया। संजीव ने मेहनत करना जारी रखा। सात साल की मेहनत के बाद जब उन्होंने जॉब पोर्टल नौकरी डॉट कॉम की शुरुआत की तब दोनों की किस्मत बदली।

ऐसे मिलती गई बिजनेस में सफलता
शुरुआती सालों में उन्हें अपनी कंपनी चलाने के लिए कई मुश्किलों का सामना करना पड़ा। दरअसल, कंपनी शुरू तो हो चुकी थी, लेकिन उससे आय न के बराबर ही हो रही थी। ऐसे समय में पत्नी सुरभि की सैलरी से संजीव बिकचंदानी को मदद मिली, फिर साल 1997 में उनकी मेहनत तब रंग लाई, जब उन्होंने जॉब पोर्टल Naukri.com की शुरुआत की। इसे ऐसी सफलता मिली कि फिर संजीव ने पीछे मुड़कर नहीं देखा और इस सेक्टर में एक के बाद एक कदम बढ़ाते रहे। साल 2004 में उन्होंने jeevasathi।com पोर्टल लॉन्च किया और उसके एक साल बाद ही रियल एस्टेट सेक्टर से संबंधित पोर्टल 99acres.com को लॉन्च कर दिया।
Read more: Ashutosh Pratihast: पैसे बनाने का हुनर सिखाने वाले ने खड़ी की 100 करोड़ की कंपनी

2008 में एजुकेशन सेक्टर में भी एंट्री
साल 2008 में उन्होंने एजुकेशन सेक्टर में भी एंट्री की और shiksha.com नामक वेब पोर्टल शुरू कर दिया। वेब पोर्टल को सफलता मिलने के साथ-साथ ही बिजनेस को आगे बढ़ाते हुए संजीव बिकचंदानी ने कई कंपनियों में निवेश भी किया। इसमें जोमैटो और पॉलिसीबाजार भी शामिल हैं। आज उनकी कंपनी Info Edge (India) Limited करीब 58,000 करोड़ के मार्केट कैपिटलाइजेशन वाली कंपनी बन चुकी है और बीते पांच साल में इस कंपनी के शेयर ने अपने निवेशकों को 177 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है। सोमवार को खबर लिखे जाने तक इन्फो एज इंडिया लिमिटेड का शेयर एक फीसदी से ज्यादा की उछाल के साथ 4,526.45 रुपये पर ट्रेड कर रहा था।
- Telecom Companies: टेलीकॉम कंपनियों पर बढ़ा फंड का दबाब - April 30, 2025
- Major Retirement Plans: रिटायरमेंट के बाद जिओ सुकून भरी जिंदगी - April 30, 2025
- Free Trade Agreement: भारत-ब्रिटेन एफटीए को लेकर उत्सुकता - April 30, 2025