Women Empowerment: टैक्सी चलाने का प्रशिक्षण ले रही 500 महिलाएं; बनेंगी आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर।
Women Empowerment: भारत में महिला सशक्तिकरण को लेकर सरकार बहुत सक्रिय है। इसलिए महिलाओं को जागरूक करने और उन्हें सशक्त बनाने के उद्देश्य से सरकार ने उनके लिए एक नयी पहल की है। इसमें सरकार मारुति मोटर ट्रेनिंग सेंटर के सहयोग से सभी इच्छुक महिलाओं को ड्राइविंग प्रशिक्षण प्रदान करेगी। जिससे वो आत्मनिर्भर बन सकें और परिवार की आर्थिक जिम्मेदारियां उठाने में भी सक्षम (Women Empowerment) हो सकें ।
Women Empowerment
महिला सशक्तिकरण का अर्थ होता है महिलाओं को समर्थ अथवा सक्षम बनाना। सरकार इसके लिए विभिन्न योजनायें और स्कीम्स लाती हैं। ऐसे ही एनसीआरटीसी के सहयोग से सरकार महिलाओं को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर और समर्थ बनने के लिए उन्हें ड्राइविंग प्रशिक्षण करा रही है। जिसके बाद ये महिलाएं टैक्सी या ई- रिक्शा जैसे वाहनों को चला सकेंगी। और अपने घर की आर्थिक जरूरतों को पूरा लड़ने में समर्थ हो सकेंगी।
500 गृहणियां ले रही प्रशिक्षण
मारुति मोटर ट्रेनिंग सेंटर द्वारा दिए जा रहे प्रशिक्षण में कुल 500 गृहणियां भाग ले रही हैं। इस ड्राइविंग प्रशिक्षण में सभी महिलाओं की आयु सीमा 18 से 35 वर्ष के बीच है। सभी को अलग अलग बैच में ट्रेनिंग प्रदान की जा रही है।
आप की जानकारी हेतु बता दें कि इस प्रशिक्षण से पूर्व एक जागरूकता अभियान चलाया गया था। जिसमें जनपद के अलग अलग क्षेत्रों की महिलाओं को ड्राइविंग सीखकर आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रोत्साहित किया गया और साथ ही उन्हें इसकी महत्ता भी समझायी गयी। इसके बाद जितनी भी इच्छुक महिलाएं थी उन सभी के नामों की सूची तैयार की गयी और फिर उन्हें वर्तमान में ड्राइविंग की ट्रेनिंग दी जा रही है।
चार चरणों में संपन्न होगी ट्रेनिंग
बता दें कि सभी प्रशिक्षण हेतु आयी महिलाओं के लिए यह ड्राइविंग प्रशिक्षण 21 दिनों (एक घंटा प्रतिदिन) का होगा। जो कि चार चरणों में आयोजित किया जा रहा है।
- प्रशिक्षण के शुरुआती अथवा पहले चरण में महिलाओं को क्लासरूम ट्रेनिंग दी जाएगी। जिसमे उन्हें ड्राइविंग के नियमों और ड्राइविंग के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों से के बारे में जानकारी दी जाएगी।
- फिर शुरू होगा दूसर चरण, जिसमे सभी महिलाएं वाहनों के बारे में तकनीकी जानकारी प्राप्त करेंगी।
- तीसरे चरण में गृहणियां सिमुलेटर के जरिये गाड़ी चलाते समय नियंत्रण कैसे बनाए रखना है, इस बारे में सीखेंगी।
- आखिरी चरण में महिलाओं को नियंत्रित वातावरण में सड़कों पर ड्राइविंग का अभ्यास करवाया जाएगा।
ड्राइविंग हेतु लर्निंग लाइसेंस दिलवाएगा एनसीआरटीसी
एनसीआरटीसी द्वारा प्रशिक्षित की जा रही सभी महिलाओं को ड्राइविंग हेतु लर्निंग लाइसेंस दिलाने में सहायता की जाएगी। जिससे अपना प्रशिक्षण पूरा करने के बाद ये महिलाएं टैक्सी या ई-रिक्शा जैसे वाहन आसानी से चला सकेंगी। और खुद को आत्मनिर्भर बना कर अपने परिवार की आर्थिक जरूरतों को भी पूरा कर सकेंगी।
- Bigg Boss: बेहद चर्चित और विवादित शो बिग बॉस की काली हकीकत - February 17, 2024
- Women Reservation: महिला आरक्षण अच्छा है या बुरा? - February 19, 2024
- जानिए आखिर क्यों Dharmendra की मां हुई उनसे गुस्सा और नौकरों से कहा था- इसे गाली दो। पढ़िए पूरी खबर - January 31, 2024