Ather Energy, Multi Language DashBoard : मल्टी-लैंग्वेज डैशबोर्ड इंटरफेस की धमाकेदार शुरुआत
Ather Energy, Multi Language DashBoard – भारत के इलेक्ट्रिक स्कूटर निर्माताओं में से एक, एथर एनर्जी लिमिटेड ने अपने फैमिली स्कूटर, Rizta के लिए एक मल्टी-लैंग्वेज डैशबोर्ड इंटरफेस शुरू किया है। इस स्कूटर के डैशबोर्ड में 8 क्षेत्रीय भाषाओं, हिंदी, मराठी, गुजराती, बंगाली, तमिल, तेलुगू, मलयालम, और कन्नड़ की सपोर्ट दी गई है, ताकि ज्यादा से ज्यादा ग्राहकों के लिए यह चलाना और ज्यादा आसान हो जाए, और उनके राईडिंग के अनुभव में सुधार आए। सबसे पहले डैशबोर्ड में हिंदी भाषा की सपोर्ट शुरू की जा रही है, जिसके बाद अन्य क्षेत्रीय भाषाओं की सपोर्ट भी शुरू कर दी जाएगी। आईएएमएआई और कंटर की इंटरनेट इन इंडिया 2024 की रिपोर्ट के अनुसार 2024 में 98 प्रतिशत इंटरनेट यूज़र्स ने कंटेंट भारतीय भाषाओं में देखा।
भारतीय लेख पढ़ने, वीडियो देखने, या जानकारी एकत्रित करने के लिए डिजिटल कंटेंट अपनी क्षेत्रीय भाषाओं में देखने के प्रति काफी ज्यादा रूझान रखते हैं, क्योंकि इससे उन्हें पारिवारिकता और कम्फर्ट महसूस होते हैं। इस बात को समझकर एथर ने अपने ग्राहकों के लिए डैशबोर्ड अनेक भाषाओं में पेश करने की पहल की है। कंपनी का कहना है कि, ये मल्टी-लैंग्वेज डैशबोर्ड इंटरफ़ेस फीचर्स नए मॉडलों के अलावा मौजूदा Rizta स्कूटरों के लिए भी उपलब्ध होगा। इसके लिए कंपनी ओवर द एयर (OTA) अपडेट्स जारी करेगी और मौजूदा रिज्टा यूजर्स इस फीचर का लाभ उठा सकेंगे। फिलहाल कंपनी ने इस बारे में कोई जानकारी साझा नहीं की है कि ये अपडेट्स कब आएंगे। फिलहाल इसे रिज़्टा में दिया जा रहा है आगे इस फीचर को अन्य मॉडलों में भी दिए जाने की योजना है।

एलेक्सा इंटीग्रेशन जैसे अनेक फीचर्स उपलब्ध
मल्टी-लैंग्वेज़ डैशबोर्ड मौजूदा और नए रिज़्टा जैड स्कूटर्स के लिए एथरस्टैकTM में ओवर-द-एयर (ओटीए) सॉफ्टवेयर अपडेट के रूप में पेश किया जाएगा। एथरस्टैकTM इन-हाउस विकसित किया गया एथर का सॉफ्टवेयर इंजन है, जिसकी मदद से एथर स्कूटर के विभिन्न अनुभव संभव होते हैं। यह ग्राहकों को फॉलसेफTM, ऑटोहोल्डTM, डैशबोर्ड पर व्हाट्सऐप नोटिफिकेशन,
लाईव लोकेशन शेयरिंग, पिंग माई स्कूटर, एलेक्सा इंटीग्रेशन जैसे अनेक फीचर्स उपलब्ध कराता है, जिनसे राईडर्स की सुविधा और कनेक्टिविटी बढ़ती है। एथर के पास स्कूटर्स की दो सीरीज़ – एथर 450 और रिज़्टा हैं, जो क्रमशः परफॉर्मेंस सेगमेंट और सुविधा पसंद करने वाले ग्राहकों के लिए हैं। इन दोनों स्कूटर्स को भारत की सड़कों पर चलाकर टेस्ट किया जा चुका है।
Read more : OHM Global Mobility: 12-मीटर अल्ट्रा-लो फ्लोर इलेक्ट्रिक बनाएगी ओएचएम ग्लोबल मोबिलिटी

56 लीटर तक की स्टोरेज क्षमता
रिज़्टा का लॉन्च अप्रैल, 2024 में किया गया था, जो मुख्यतः कम्फर्ट, सुविधा और सुरक्षा के लिए बनाया गया है। इसमें लंबी सीट, फ्लैट फ्लोरबोर्ड, रिवर्स स्विच, डिस्क ब्रेक और ट्रैक्शन कंट्रोल जैसे सेफ्टी फीचर्स, डैशबोर्ड पर व्हाट्सऐप नोटिफिकेशन, एलेक्सा स्किल्स इंटीग्रेशन द्वारा वॉईस कमांड जैसे फीचर्स हैं, तथा 56 लीटर तक की स्टोरेज क्षमता है। पिछले साल एथर ने एक स्मार्ट हैलमेट, हैलो भी लॉन्च किया, जिसमें चिटचैटTM (हेलमेट टू हेलमेट कम्युनिकेशन सिस्टम), प्रीमियम साउंड सिस्टम, नॉईज़ फिल्ट्रेशन के साथ माईक्रोफोन, और ऑटो वियर डिटेक्ट सेंसर जैसे फीचर्स दिए गए हैं, जो हेलमेट पहनने पर उसे अपनेआप यूज़र के स्मार्टफोन से कनेक्ट कर देते हैं।

‘मैजिक ट्विस्ट’ फीचर
Ather का ये भी कहना है कि, इस स्कूटर में बहुत से ऐसे फीचर्स दिए गए हैं जिन्हें लोग दूसरी भाषाओं में आसानी से समझ नहीं पाते हैं। अब क्षेत्रीय भाषाओं की मदद से इन जटिल फीचर्स को भी आसानी से समझा जा सकेगा। उदाहरण के लिए इस स्कूटर में ‘मैजिक ट्विस्ट’ के नाम से एक फीचर दिया जाता है। जो यूजर को उनकी भाषा में इस फीचर के उपयोगिता के बारे में समझाएगा। Ather Rizta को कंपनी ने दो वेरिएंट्स Rizta S और Rizta Z में पेश किया है।
इसे दो अलग-अलग बैटरी पैक के साथ बाजार में उतारा गया है। Rizta S में छोटा बैटरी पैक (2.9 kWh) दिया गया है जो सिंगल चार्ज में 121 किमी (105 किमी ट्रू रेंज) तक की रेंज देता ळै। वहीं Rizta Z में बड़े बैटरी पैक (3.7 kWh) का विकल्प मिलता है जो कि सिंगल चार्ज में 160 किमी (125 किमी ट्रू रेंज) तक का सफर करने में सक्षम है। IP67 रेटिंग के साथ आने वाले इस बैटरी पैक की वॉटर वेडिंग कैपेसिटी 400 मिमी है। यानी कि आप इसे तकरीबन हर तरह के रोड कंडिशन में आसानी से ड्राइव कर सकते हैं।
Read more : TVS Raider iGo: सबसे तेज़ 125सीसी मोटरसाइकिल टीवीएस रेडर iGO

बेहतर स्पेस और कम्फर्ट
Ather Rizta को एक फैमिली स्कूटर के तौर पर पेश किया गया है। जाहिर है कि कंपनी ने इसमें स्टोरेस और स्पेस का बखूबी ख्याल रखा है। इस स्कूटर पर एक साथ दो व्यस्कों के बैठने के बाद भी सीट पर काफी जगह बचती है। कंपनी का कंपनी है कि, इसमें लंबे कद के लोगों के लिए भी बेहतर और स्पेसियश फ्लैटबोर्ड दिया गया है। इसके अलावा पीछे बैठने वाले (पिलन राइडर्स) के लिए बैक-रेस्ट सपोर्ट भी मिलता है। स्टोरेज स्पेस की बात करें तो इसकें 22 लीटर का फ्रंक (फ्रंट स्टोरेज स्पेस) और 34 लीटर का बूट स्पेस मिलता है। यानी कि इस स्कूटर में कुल 56 लीटर का बूट स्पेस दिया गया है।

7.0 इंच का नॉन-टच डीपव्यू डिजिटल डिस्प्ले
Rizta S में कंपनी ने डैशबोर्ड पर 7.0 इंच का नॉन-टच डीपव्यू डिजिटल डिस्प्ले दिया है, जो 450एस में देखा गया है। जबकि Z वेरिएंट 7.0-इंच का TFT टचस्क्रीन डिस्प्ले के साथ आता है जैसा कि 450X इलेक्ट्रिक स्कूटर में देखा गया है। टेलीस्कोपिक फोर्क, 12-इंच अलॉय फ्रंट व्हील और फ्रंट डिस्क ब्रेक से लैस स्कूटर में सिक्योरिटी कवर और एक रैपराउंड एलईडी टेल लाइट भी दी गई है।
Ather के चीफ बिजनेस ऑफिसर रवनीत फोकेला का कहना है कि, “5 साल पहले बेचे गए स्कूटरों की बैटरी की लाइफ अभी भी 90 प्रतिशत बची हुई है। फिलहाल हम अपने स्कूटरों की बैटरी पर 8 साल की वारंटी देते हैं। हम मानते हैं कि ये बैटरियां 8 साल से ज्यादा चलेंगी।” बता दें कि, कंपनी ने इस स्कूटर की बैटरी का ‘ड्रॉप टेस्ट’ भी किया है। इस टेस्ट के दौरान स्कूटर की बैटरी को 40 फीट की उंचाई जमीन पर गिराकर चेक किया गया है।
- Rupinder Kaur, Organic Farming: फार्मिंग में लाखों कमा रही पंजाब की महिला - March 7, 2025
- Umang Shridhar Designs: ग्रामीण महिलाओं को बनाया आत्मनिर्भर, 2500 महिलाओं को दी ट्रेनिंग - March 7, 2025
- Medha Tadpatrikar and Shirish Phadtare : इको फ्रेंडली स्टार्टअप से सालाना 2 करोड़ का बिजनेस - March 6, 2025