BenQ GV50 Smart Projecter : इंटीग्रेटड बैटरी से 150 मिनट वीडियो प्लेबैक
BenQ GV50 Smart Projecter – बेनक्यू ने जीवी 50 Smart FHD Laser पोर्टेबल प्रोजेक्टर भारत में लॉन्च हो गया है। इसे लेकर कंपनी का दावा है कि यह फ्लैक्सीबल प्रोजेक्शन एंगल के साथ 120 इंच तक की स्क्रीन ऑफर करता है। बेनक्यू का यह प्रोजेक्टर Google TV OS और इन-बिल्ट Netflix सपोर्ट के साथ पेश किया गया है। इसेक साथ ही इस प्रोजेक्टर में इन-बिल्ट 18W 2.1 चैनल स्पीकर दिया जाएगा। यहां हम आपको इसके फीचर्स और कीमत के बारे में जानकारी दे रहे हैं। BenQ GV50 को भारत में 69,990 रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया है। इस प्रोजक्टर को 22 अप्रैल से प्री-ऑर्डर किया जा सकता है। यह अमेजन और BenQ ई-स्टोर पर 22 अप्रैल से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। इस पोर्टेबल प्रोजेक्टर पर कंपनी 2 साल की वारंटी ऑफर कर रही है।

ऑटो 2D कीस्टोन करैक्शन
BenQ GV50 को इंटेलिजेंट स्क्रीन अडेप्टेशन टेक्नोलॉजी फीचर्स जैसे – ऑटो फोकस, ऑटो 2D कीस्टोन करैक्शन और ऑब्स्टकल अवॉइडेंस के साथ लॉन्च किया गया है। BenQ का यह प्रोजेक्टर 135-डिग्री वर्टिकल प्रोजेक्शन फ्लैक्सीबिलिटी ऑफर करता है। इसमें दी गई इंटीग्रेटड बैटरी इसे 150 मिनट वीडियो प्लेबैक या 280 मिनट ब्लूटूथ म्यूजिक प्लेबैक ऑफर करती है। BenQ GV50 में कंपनी ने CinematicColor और CinematicSound टेक्नोलॉजी, Rec. 709 कलर प्रीसिजन, 16:9 आस्पेक्ट रेश्यो और HDR10/HLG सपोर्ट दिया है।
Read More: New Aadhaar App : अब डिजिटली अपनी पहचान वेरिफाई कराएं, नया आधार एप लॉन्च

120-इंच FHD (1080) स्क्रीन
बेनक्यू का यह प्रोजेक्टर 120-इंच FHD (1080) स्क्रीन ऑफर करता है। इस स्मार्ट प्रोजेक्टर में डेटा ट्रांसफर के लिए USB-C पोर्ट दिया गया है। इसके साथ ही इसमें DisplayPort आउटपुट और मोबाइल डिवाइसेस और Nintendo Switch के लिए पावर डिलिवरी पोर्ट दिया गया है। इस पोर्टेबल प्रोजेक्टर में 18W 2.1 चैनल का स्पीकर दिया है, जो Dolby Audio सपोर्ट करता है। यह प्रोजेक्टर ओमनीडायरेक्शनल एंगल सपोर्ट, टू-स्टेज टिल्ट प्रोजेक्शन, डिजिटल जूम और डिजिटल H/V लेंस शिफ्ट सपोर्ट के साथ मार्केट में उतारा गया है। इसके साथ ही BenQ GV50 में गेमिंग, गूगल टीवी और नेटफ्लिक्स का भी सपोर्ट दिया गया है। BenQ प्रोजेक्टर को SmartRemote ऐप के जरिए कंट्रोल किया जा सकता है।

सिनेमैटिक कलर और सिनेमैटिक साउंड तकनीक
प्रबंध निदेशक श्री राजीव सिंह ने कहा, “GV50 को आधुनिक जीवनशैली के अनुरूप सोच-समझकर तैयार किया गया है। यह बेजोड़ लचीलापन प्रदान करता है, जिससे उपयोगकर्ता कभी भी, कहीं भी उच्च-गुणवत्ता वाली सामग्री तक पहुँच सकते हैं। GV50 इमर्सिव अनुभव का एक प्रवेश द्वार है, जो आज के लोगों के कंटेंट से जुड़ने के तरीके के लिए बिल्कुल उपयुक्त है।” GV50 बेजोड़ ऑडियो-विजुअल गुणवत्ता, बेहतरीन सेवा मानक और असाधारण रंग सटीकता प्रदान करता है। BenQ सिनेमैटिक कलर और सिनेमैटिक साउंड तकनीक, Rec. 709 कलर प्रिसिशन, HDR/HLG सपोर्ट और 500 ANSI लुमेन से लैस, यह इमर्सिव अनुभव को एक नए स्तर पर ले जाता है।
यह नवीनतम Google TV और लाइसेंस प्राप्त Netflix के साथ आता है, जो सहज स्ट्रीमिंग के साथ-साथ कैज़ुअल गेमिंग के लिए 22.4ms इनपुट लैग प्रदान करता है। इसमें USB-C डेटा ट्रांसमिशन, डिस्प्लेपोर्ट आउटपुट और मोबाइल डिवाइस और Nintendo Switch के लिए पावर डिलीवरी की सुविधा है। इसके अलावा, इसकी एकीकृत बैटरी 150 मिनट तक का वीडियो प्लेटाइम या 280 मिनट तक का ब्लूटूथ म्यूज़िक प्लेबैक प्रदान करती है। इसकी सर्वदिशात्मक कोण बहुमुखी प्रतिभा, दो-चरण झुकाव प्रक्षेपण, डिजिटल ज़ूम और डिजिटल एच/वी लेंस शिफ्ट किसी भी स्थिति से परेशानी मुक्त अनुभव प्रदान करने के लिए संयुक्त हैं।

- Telecom Companies: टेलीकॉम कंपनियों पर बढ़ा फंड का दबाब - April 30, 2025
- Major Retirement Plans: रिटायरमेंट के बाद जिओ सुकून भरी जिंदगी - April 30, 2025
- Free Trade Agreement: भारत-ब्रिटेन एफटीए को लेकर उत्सुकता - April 30, 2025