Bomb Threats – सुरक्षा ब्यूरो ने साइबर सुरक्षा एजेंसियों को लिखा पत्र
Bomb Threats: हाल ही 7 उड़ानों में बम होने की धमकी वाला संदेश मिला, जिसके बाद सुरक्षा एजेंसियों को विभिन्न हवाई अड्डों पर विशिष्ट आतंकवाद-रोधी अभ्यास करने पड़े। एक ‘एक्स’ अकाउंट से बम होने की धमकी वाले पोस्ट जारी किए गए, जिनमें अयोध्या के रास्ते जयपुर से बेंगलुरु जाने वाला एयर इंडिया एक्सप्रेस का विमान, दरभंगा से मुंबई जाने वाला स्पाइसजेट का विमान, बागडोगरा से बेंगलुरु जाने वाला अकासा एयर का विमान, दिल्ली से शिकागो जाने वाला एयर इंडिया का विमान, दम्मम से लखनऊ जाने वाला इंडिगो का विमान, देहरादून के रास्ते अमृतसर से दिल्ली आने वाला अलायंस एयर का विमान और मदुरै से सिंगापुर जाने वाला एयर इंडिया एक्सप्रेस का विमान शामिल हैं। नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो घटना के संबंध में साइबर सुरक्षा एजेंसियों को पत्र लिखा, जिसके बाद एक्स ने उक्त अकाउंट को निलंबित कर दिया है।

प्रोटोकॉल तुरंत अमल में लाया गया
एयर इंडिया एक्सप्रेस के एक प्रवक्ता ने बताया कि उन्हें और कुछ अन्य विमानन कंपनियों को एक असत्यापित सोशल मीडिया अकाउंट से सुरक्षा संबंधी धमकी मिली। जवाब में सरकार की ओर से नियुक्त बम खतरा आकलन समिति के निर्देशानुसार सुरक्षा प्रोटोकॉल तुरंत अमल में लाया गया। विमान सुरक्षित रूप से उतार लिया गया और इसे सभी अनिवार्य सुरक्षा प्रक्रियाओं का पालन करने के बाद दोबारा परिचालन के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। स्पाइसजेट के विमान को मुंबई हवाई अड्डे पर सुरक्षित रूप से उतारा गया और उसे एहतियाती कदम के तौर पर ‘आइसोलेशन बे’ में ले जाया गया।
स्पाइसजेट के प्रवक्ता ने कहा, “सभी यात्री सामान्य तरीके से विमान से उतरे और सुरक्षा एजेंसियों को तुरंत सूचित किया गया। पुख्ता सुरक्षा जांच के बाद विमान को आगे के परिचालन के लिए मंजूरी दे दी गई है।” अकासा एयर के प्रवक्ता ने बताया कि कंपनी के विमान को उड़ान भरने के बाद बम की धमकी मिली। प्रवक्ता ने कहा, “पायलट ने सभी जरूरी आपातकालीन प्रक्रियाओं का पालन किया और विमान को बेंगलुरु के केंपेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर दोपहर 1.39 बजे सुरक्षित रूप से उतार लिया। सभी यात्रियों को विमान से उतारा गया, जिसके बाद स्थानीय प्राधिकारियों ने अनिवार्य सुरक्षा जांच की और विमान को अगली उड़ान भरने की मंजूरी दे दी।”
Read more: Automatic Train Protection System: ट्रेन एक्सीडेंट रोकने आ रहा ‘कवच’

यात्रियों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता
दिल्ली से शिकागो जा रहे एअर इंडिया के विमान में बम की धमकी मिलने के बाद उसे सुरक्षा जांच के लिए कनाडा के इकालुइत हवाई अड्डे की तरफ मोड़ दिया गया। एअर इंडिया के प्रवक्ता ने कहा, “निर्धारित सुरक्षा प्रोटोकॉल के अनुसार विमान और यात्रियों की फिर से जांच की जा रही है। एअर इंडिया ने यात्रियों की सहायता के लिए हवाई अड्डे पर एजेंसियों को सक्रिय कर दिया है, जब तक कि उनकी यात्रा फिर से शुरू नहीं हो जाती।” इंडिगो ने एक बयान में कहा कि वह “दम्मम से लखनऊ जाने वाली उड़ान 6ई98 से जुड़े घटनाक्रम से वाकिफ है।” इंडिगो के प्रवक्ता ने कहा, “हमारे यात्रियों और चालक दल की सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है।
हम संबंधित अधिकारियों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं और दिशा-निर्देशों के अनुसार सभी आवश्यक सावधानियां बरत रहे हैं।” दम्मम से लखनऊ जाने वाली उड़ान को जयपुर हवाई अड्डे पर उतारा गया। हवाई अड्डे के एक अधिकारी ने बताया कि विमान को ‘आइसोलेशन बे’ में ले जाया गया है। अलायंस एयर के एक अधिकारी ने कहा कि अमृतसर-देहरादून-दिल्ली उड़ान को लेकर सभी “एहतियाती उपाय” पर अमल किया जा रहा है। इस विमान की देहरादून हवाई अड्डे पर सुरक्षा जांच की गई है। एयर इंडिया एक्सप्रेस के सूत्रों ने बताया कि उनकी मदुरै-सिंगापुर उड़ान को उतरने के लिए सिंगापुर के अधिकारियों की मंजूरी का इंतजार है।

पुलिस से भी मदद मांगी
सूत्रों ने बताया कि ‘एक्स’ अकाउंट से विमानन कंपनियों और पुलिस के अकाउंट को टैग करते हुए सात विमानों में बम रखे होने की धमकी वाले पोस्ट किए गए। सोमवार को चार अलग-अलग ‘एक्स’ अकाउंट से मुंबई से रवाना होने वाली तीन अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के संबंध में ऐसे ही धमकी भरे पोस्ट जारी किए गए थे। अधिकारियों के मुताबिक, नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो (बीसीएएस) ने इन धमकियों के पीछे के व्यक्ति या समूह का पता लगाने के लिए भारतीय साइबर सुरक्षा एजेंसियों और पुलिस से मदद मांगी है।
- Content Marketing : भारत में तेजी से बढ़ रहा है कंटेंट मार्केटिंग का क्रेज - January 22, 2025
- Black Magic Hathras: ‘काले जादू’ के नाम पर 9 वर्ष के बच्चे की बलि - January 18, 2025
- Digital Marketing: आपके व्यवसाय की सफलता की कुंजी ‘डिजिटल मार्केटिंग’ - January 18, 2025