Computer Chip Inquir – शुल्क लगाने की तैयारी में नया कदम
Computer Chip Inquir: अमेरिकी प्रशासन ने प्रमुख आयातों पर अधिक शुल्क लगाने की दिशा में अपना अगला कदम उठाते हुए कंप्यूटर चिप, चिप बनाने वाले उपकरण और दवा संबंधी आयात की जांच शुरू की है। वाणिज्य मंत्रालय ने संघीय रजिस्टर पर जांच के बारे में नोटिस जारी किया। इसमें तीन सप्ताह के भीतर सार्वजनिक टिप्पणी मांगी गई हैं। इससे पहले मंत्रालय ने औपचारिक रूप से इसकी घोषणा नहीं की थी। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीन से आयात के अलावा अन्य देशों पर शुल्क बढ़ोतरी के अपने कदम पर 90 दिन की पिछले सप्ताह रोक लगा दी थी। हालांकि उन्होंने कहा है कि वे अब भी दवाओं, लकड़ी, तांबे और कंप्यूटर चिप पर शुल्क लगाने की योजना बना रहे हैं। वाणिज्य मंत्रालय ने कहा कि वह इस बात की जांच कर रहा है कि कंप्यूटर चिप, उन्हें बनाने के लिए उपकरण व उनमें शामिल उत्पादों (जिनमें कार, रेफ्रिजरेटर, स्मार्ट फोन तथा अन्य वस्तुओं जैसी कई दैनिक जरूरतें शामिल हैं) का आयात राष्ट्रीय सुरक्षा को कैसे प्रभावित करता है। गौरतलब है कि व्यापार विस्तार अधिनियम, 1962 की धारा 232 राष्ट्रपति को राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए शुल्क लगाने का आदेश देने की अनुमति देती है।

वाहन शुल्क पर अस्थायी ‘रोक’ लगाने पर विचार
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को कहा कि वह वाहन उद्योग पर लगाए गए शुल्क पर अस्थायी रोक लगाने पर विचार कर सकते हैं, ताकि कार विनिर्माताओं को अपनी आपूर्ति श्रृंखलाओं को समायोजित करने का समय मिल सके। ट्रंप ने ‘ओवल ऑफिस’ में पत्रकारों से कहा कि मैं कुछ कार कंपनियों की मदद करने के बारे में सोच रहा हूं। रिपब्लिकन राष्ट्रपति ने कहा कि वाहन विनिर्माताओं को कनाडा, मैक्सिको और अन्य स्थानों से उत्पादन स्थानांतरित करने के लिए ‘‘समय की जरूरत है क्योंकि वे उनका विनिर्माण वहां करना चाहते हैं। इसके लिए उन्हें थोड़ा समय चाहिए। तो मैं ऐसी चीजों के बारे में बात कर रहा हूं।
Read more: Innovation Hub: भारत बना इनोवेशन हब, स्टार्टअप्स की टेक उड़ान

घरेलू उत्पादन बढ़ाने के लक्ष्य से सहमत
फोर्ड, जनरल मोटर्स और स्टेलांटिस का प्रतिनिधित्व करने वाली संस्था अमेरिकन ऑटोमोटिव पॉलिसी काउंसिल के अध्यक्ष मैट ब्लंट ने कहा कि समूह ट्रंप के घरेलू उत्पादन बढ़ाने के लक्ष्य से सहमत है। ब्लंट ने कहा कि इस बात को लेकर जागरूकता बढ़ रही है कि व्यापक शुल्क एक समृद्ध और बढ़ते अमेरिकी वाहन उद्योग के विनिर्माण के हमारे साझा लक्ष्य को कमजोर कर सकता है। इनमें से कई आपूर्ति श्रृंखलाओं में बदलाव में समय लगेगा। ट्रंप के बयान से शुल्क पर एक बार फिर से उलटफेर का संकेत मिलता है, क्योंकि उनके फैसले से वित्तीय बाजारों में घबराहट है और वॉल स्ट्रीट के अर्थशास्त्रियों में संभावित मंदी को लेकर गहरी चिंता उत्पन्न हो गई है। अमेरिकी राष्ट्रपति ने 27 मार्च को वाहनों तथा उसके घटकों पर 25 प्रतिशत शुल्क की घोषणा की थी और इन्हें ‘‘स्थायी” करार दिया था।

चीन का दुर्लभ खनिजों के निर्यात को रोकने का निर्णय ‘चिंताजनक’
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शीर्ष आर्थिक सलाहकार केविन हैसेट ने कहा कि चीन का कुछ दुर्लभ खनिजों के निर्यात को रोकने का निर्णय ‘चिंताजनक’ है। दुर्लभ खनिज जैसे दुर्लभ पृथ्वी तत्व (आरईई), कोबाल्ट, लिथियम, निकल, तांबा, ग्रेफाइट आदि प्रौद्योगिकी तथा इलेक्ट्रॉनिक विनिर्माण के लिए महत्वपूर्ण घटक हैं। हैसेट ने अमेरिकी राष्ट्रपति के आधिकारिक कार्यालय एवं आवास ‘व्हाइट हाउस’ के बाहर पत्रकारों से कहा कि दुर्लभ खनिजों की सीमाओं का बेहद सावधानी से अध्ययन किया जा रहा है। ये चिंताजनक हैं और हम अभी सभी विकल्पों पर विचार कर रहे हैं। उन्होंने अमेरिकी समाचार चैनल ‘फॉक्स बिजनेस’ के साथ सुबह बातचीत में कहा था कि प्रशासन को मंदी की ‘ शत प्रतिशत’ कोई आशंका नहीं है।