D2M Technology: अब आप को वीडियो देखने के लिए इंटरनेट और सिमकार्ड की जरूरत नहीं है
D2M Technology: आज के समय में बिना इंटरनेट सर्विस के तो जैसे हर काम ठप ही हो जाता है। चाहे कोई फॉर्म भरना हो,गूगल पर कुछ सर्च करना हो, पैसे ट्रांसफर करने हो या फिर कोई मूवी या वीडियो देखनी हो बिना इंटरनेट के कुछ भी नहीं हो पता हैं। परन्तु क्या आपने कभी सोचा हैं कि बिना इंटरनेट और सिमकार्ड के हम कोई वीडियो देख सकते है। ऐसा सोचना भी अजीब लगता हैं। परन्तु अब जल्द ही ऐसा संभव हो पायेगा ।
दरअसल सरकार बहुत जल्द ही D2M (Direct to Mobile) टेक्नोलॉजी को ले कर आ रही है। इसके लिए केंद्र सरकार जोर-शोर से तैयारिया कर रही है। सूचना और प्रसारण मंत्रालय कि तरफ से से मिल रही जानकारी के मुताबिक जल्द ही D2M का ट्रायल कई शहरो में शुरू हो जायेगा। सबसे खास बात यह हैं कि इस तकनीक के जरिये आप बिना इंटरनेट और सिमकार्ड के वीडियो देख पाएंग। चलिए जानते हैं पूरी खबर के बारे में।
क्या हैं D2M technology ?
आज के समय में लाखो लोग अपने फ़ोन और इंटरनेट के माध्यम से रोज लाइव टीवी,क्रिकेट या लेटेस्ट रिलीज हुई मूवीज का आनद लेते हैं। परन्तु आज भी लाखो लोग इस सुविधा से वंचित है या फिर खराब इंटरनेट सेवा पर निर्भर रहना पढ़ता हैं।ऐसे में भारत सरकार कि D2M सेवाओं से ऐसे लोगो के लिए लाइव स्ट्रीमिंग करना आसान हो जायेगा वो भी सिमकार्ड और इंटरनेट कनेक्शन के बिना ही। यह काफी हद तक D2H यानी डाइरेक्ट टू होम के जैसा ही है. इसकी मदद से जिन इलाको में आज भी इंटरनेट कनेशन नहीं पहुंच पाया हैं,वहा के लोग भी अपने मोबाइल फोन में OTT जैसे Apps पर वीडीयोज देख सकेंगे।
Read more: Jaishankar in Iran: जाने ईरान के राष्ट्रपति ने विदेश मंत्री जयशंकर से क्या कहा
D2M टेक्नोलॉजी कैसे काम करती हैं ?
दरअसल D2M टेक्नोलॉजी FM रेडियो कि तरह ही काम करता जिस से रिसीवर को आसानी से ट्रांसमिटेड सिग्नल मिलते हैं। जानकारी के लिए आप को बता दे D2M नेटवर्क 526MHz-582MHz बैंड में काम कर सकेगा. इसके लिए एक बड़े से एंटीना की भी जरूरत पड़ेगी D2M कि मदद से वीडियो ट्रैफिक का लगभग 20 -30 प्रतिशत D2M पर शिफ्ट हो जायेगा जिस से 5G से सम्बंधित परेशानिया कम हो जाएगी। इसके कारण कही ना कही देश के डिजिटल विकास में भी तेजी आएगी। हालांकि इस टेक्नोलॉजी के साथ एक समस्या भी हैं कि यह तकनीक इस वक्त बाजार में मौजूद स्मार्ट फ़ोन सपोर्ट नहीं कर पाएंग। D2M के पूरी तरह से लॉन्च होने के बाद नए स्मार्ट फ़ोन भी लॉन्च होंगे जो इस तकनीक को अच्छे से सपोर्ट कर सकेंगे।
- Content Marketing : भारत में तेजी से बढ़ रहा है कंटेंट मार्केटिंग का क्रेज - January 22, 2025
- Black Magic Hathras: ‘काले जादू’ के नाम पर 9 वर्ष के बच्चे की बलि - January 18, 2025
- Digital Marketing: आपके व्यवसाय की सफलता की कुंजी ‘डिजिटल मार्केटिंग’ - January 18, 2025