India Dataset Platform – भारत AI, सेमीकंडक्टर और डीपटेक जैसे क्षेत्रों में टॉप 5 टेक देशों में शामिल होगा : वैष्णव
India Dataset Platform: केंद्रीय IT मिनिस्टर अश्विनी वैष्णव ने नई दिल्ली में इंडिया AI कंप्यूट पोर्टल और डेटासेट प्लेटफॉर्म AI कोष लॉन्च किया। AI कोष सॉवरेन डाटासेट प्लेटफॉर्म भारतीय AI मॉडल को डेवलप करने और ट्रेनिंग देने में मदद करेगा। जबकि इंडिया AI कंप्यूट पोर्टल के जरिए रिसर्चर्स, स्टार्टअप्स और सरकारी एजेंसियां, रिसर्च और परीक्षण के लिए सब्सिडी वाले GPUs को एक्सेस कर सकती हैं। सरकार ने GPUs सब्सिडी रेट लगभग 67 रुपए प्रति घंटा तय किया है। इसके लिए करीब 10,000 GPUs लाइव कर दिए गए हैं। इसके साथ ही अश्विनी वैष्णव ने इंडिया AI मिशन के तहत 27 शहरों में AI डेटा लैब बनाने का एलान किया है। इन लैब्स का इस्तेमाल AI में रिसर्च और डेवलपमेंट के लिए किया जाएगा। वैष्णव ने कहा कि अगले 3-4 वर्षों में भारत अपने खुद के GPU विकसित करेगा। उन्होंने कहा आने वाले समय में भारत AI, सेमीकंडक्टर और डीपटेक जैसे क्षेत्रों में टॉप 5 टेक देशों में शामिल होगा।

10,371.92 करोड़ रुपए के बजट को मंजूरी
मार्च 2023 में कैबिनेट ने इंडियाAI मिशन के लिए 10,371.92 करोड़ रुपए के बजट को मंजूरी दी थी। इसमें 45% फंड से लगभग 18,693 ग्राफिक्स प्रोसेसिंग यूनिट यानी GPUs लगाए जाएंगे। इससे वर्ल्ड का सबसे बड़ा कंप्यूट इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलप होगा जो चाइनीज AI मॉडल डीप सीक से 9 गुना बड़ा होगा। इन सभी GPUs के जरिए रिसर्च कंपनियां कंप्यूटिंग रिसोर्सेज एक्सेस कर पाएंगी। इन GPUs के लिए सबसे कम बोली लगाने वाली 10 कंपनियों का चयन किया गया है। 15,000 GPU योट्टा डेटा सर्विसेज, E2E नेटवर्क्स, टाटा कम्युनिकेशंस और AWS के मैनेज्ड सर्विस प्रोवाइडर्स के जरिए पहले से ही अवेलेबल हैं। वहीं बचे हुए 4,000 GPU खरीदे जाने हैं और उम्मीद है कि जियो प्लेटफॉर्म्स और CtrlS डेटासेंटर्स जैसी कंपनियां उनका अधिग्रहण करेंगी।
Read more: Digital Arrest Scam: ‘डिजिटल अरेस्ट’ स्कैम से घबराएं नहीं, साइबर सेल में शिकायत करें

1,200 लोअर-एंड GPU की सप्लाई करेगी
12,896 GPUs एनवीडिया H100 जैसे हाई-एंड मॉडल्स लगाए जाने वाले GPUs में लगभग 12,896 एनवीडिया H100 जैसे हाई-एंड मॉडल्स हैं। इसमें 1,480 H200 GPUs मॉडल्स शामिल किए जाएंगे। जबकि 30% GPUs कम कैपेसिटी वाले या ओल्डर जनरेशन के हैं। योट्टा डेटा सर्विसेज के जरिए कंप्यूट कैपेसिटी में 9,216 GPU से सबसे बड़ा योगदान दिए जाने की उम्मीद है। इसके अलावा AWS अपने चार मैनेज्ड सर्विस प्रोवाइडर्स – CMS कंप्यूटर, लोकुज एंटरप्राइज सॉल्यूशंस, ओरिएंट टेक्नोलॉजीज और वेन्सिस्को टेक्नोलॉजीज के जरिए 1,200 लोअर-एंड GPU की सप्लाई करेगी। जिसमें 800 AWS इन्फरेंटिया 2 और 400 ट्रेनियम 1 चिप्स शामिल हैं।

रिवाइज्ड लोअर बीड्स सबमिट करने का प्लान
जियो प्लेटफॉर्म्स 208 एनवीडिया H200 GPUs और 104 AMD MI300X GPUs अवेलेबल कराएगी। साथ ही 30 अप्रैल को अगली पैनल प्रोसेस में एडिशनल GPUs के लिए रिवाइज्ड लोअर बीड्स सबमिट करने का प्लान बनाया गया है। सरकार का AI को बढ़ावा भारत सरकार ने डोमेस्टिक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस मॉडल बनाने के अपने प्रयासों को भी तेज कर दिया है। नए GPU हासिल करने की सरकार की इस मुहिम का उद्देश्य रिसर्चर्स और स्टार्टअप्स को AI मॉडल बनाने के लिए जरूरी कंप्यूटिंग पावर से लैस करना है, जो ChatGPT और Gemini जैसे AI-पावर चैटबॉट के कोर के रूप में काम करते हैं।
- Telecom Companies: टेलीकॉम कंपनियों पर बढ़ा फंड का दबाब - April 30, 2025
- Major Retirement Plans: रिटायरमेंट के बाद जिओ सुकून भरी जिंदगी - April 30, 2025
- Free Trade Agreement: भारत-ब्रिटेन एफटीए को लेकर उत्सुकता - April 30, 2025