iPhone 16e Launched : 6.1 इंच का XDR डिस्प्ले और 26 घंटे बैकअप वाली बैटरी
iPhone 16e Launched – टेक कंपनी एपल ने नया स्मार्टफोन आईफोन 16e भारत में लॉन्च कर दिया है। ये आईफोन सीरीज 16 का सबसे सस्ता मॉडल है। स्मार्टफोन में आईफोन 16 वाला बायोनिक A18 चिपसेट दिया गया है। इसके अलावा फोन में 6.1 इंच का XDR डिस्प्ले और 26 घंटे बैकअप वाली बैटरी भी मिलेगी। आईफोन 16e में एपल का पहला इन-हाउस मॉडम ‘Apple C1’ दिया गया है। कंपनी ने इसे तीन स्टोरेज ऑप्शन- 128GB, 256GB और 512GB के साथ मार्केट में उतारा है। इसकी शुरुआती कीमत 59,900 रुपए है। स्मार्टफोन की प्री-बुकिंग 21 फरवरी शाम 6:30 बजे से शुरू होगी और डिलीवरी 28 फरवरी से शुरू हो जाएगी। आईफोन 16e का डिजाइन आईफोन 15 और आईफोन 16 सीरीज की तरह ही है, लेकिन इसमें कुछ बदलाव किए गए हैं। फोन को एपल का सिग्नेचर फ्लैट-एज डिजाइन दिया गया है, जो इसे एक प्रीमियम और मॉडर्न लुक देता है। इसका फ्रेम एयरोस्पेस-ग्रेड एल्यूमिनियम से बना है, जिससे यह हाथ में हल्का और मजबूत लगता है।

एक्शन बटन के साथ आता है
फोन कंपनी के आईफोन 15 प्रो में दिए गए एक्शन बटन के साथ आता है, जिसे कस्टमाइज किया जा सकता है। इसके बैक पैनल पर सिंगल कैमरा दिया गया है। हालांकि, इसमें आईफोन 16 सीरीज में दिया गया कैमरा कंट्रोल और डायनेमिक आईलैंड नहीं मिलेगा। फोन दो कलर ऑप्शन- ब्लैक और वाइट में अवेलेबल होगा। एपल ने आईफोन 16e को दो कलर ऑप्शन- ब्लैक और व्हाइट में पेश किया है। एपल ने आईफोन 16e को दो कलर ऑप्शन- ब्लैक और व्हाइट में पेश किया है। आईफोन 16e में 6.1-इंच का सुपर रेटिना XDR OLED डिस्प्ले दिया गया है, जो कि 60Hz रिफ्रेश रेट पर काम करता है और इसकी पीक ब्राइटनेस 1200 निट्स है। डिस्प्ले की सिक्योरिटी के लिए सिरेमिक शील्ड प्रोटेक्शन दी गई है।

फोन में A18 चिपसेट
परफॉर्मेंस के लिए फोन में A18 चिपसेट दिया गया है, जो कंपनी की लेटेस्ट स्मार्टफोन सीरीज 16 और 16 प्लस में भी देखने को मिला था। फोटोग्राफी के लिए डिवाइस के बैक पैनल पर 48MP का फ्यूजन रियर सिंगल लैंस दिया गया है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन के फ्रंट में 12MP का कैमरा मिलता है। फोन कंपनी के लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम iOS 18 पर आउट-ऑफ-द-बॉक्स काम करता है।
Read more : Online Vehicle Sell: ऑनलाइन गाड़ी बेचना है तो सावधानियां बरतें

30 मिनिट में 50% तक चार्ज
एपल ने बैटरी कैपेसिटी के बारे में सटीक जानकारी नहीं दी है, लेकिन कंपनी का दावा है कि 20W या उससे अधिक के एडॉप्टर से 30 मिनिट में 50% तक चार्ज किया जा सकता है। यह 26 घंटे तक वीडियो प्लेबैक और 90 घंटे तक ऑडियो प्लेबैक सपोर्ट करता है। IP68 डस्ट और वाटर रेसिस्टेंस, USB टाइप-C पोर्ट और एपल इंटेलिजेंस है। आईफोन 16e आने के बाद एपल ने आईफोन 14 और 14 प्लस को डिस्कंटीन्यू कर दिया है। अब ये फोन कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर नहीं मिलेंगे। इसके साथ ही अब आईफोन 14 सीरीज के सभी मॉडल डिस्कंटीन्यू कर दिए गए हैं, क्योंकि सितंबर-2023 में आईफोन 15 सीरीज के लॉन्च करने के साथ ही कंपनी ने आईफोन 14 प्रो और आईफोन 14 प्रो मैक्स को बंद कर दिया था।

ऑनलाइन ऑर्डर कर सकते हैं
एपल की तरफ से ये प्रैक्टिस नॉर्मल है, क्योंकि कंपनी नए आईफोन आने के साथ ही पुराने आईफोन मॉडल की बिक्री को बंद कर देती है। पिछले साल सितंबर में आईफोन 16 सीरीज को लॉन्च करने के बाद कंपनी ने आईफोन 15 प्रो, आईफोन 15 प्रो मैक्स और आईफोन 13 सीरीज की बिक्री को ऑफिशियली बंद कर दिया था। अभी एपल की ऑफिशियल साइट पर आपको आईफोन 15, आईफोन 15+,आईफोन 16,आईफोन 16+, आईफोन 16 और आईफोन 16 प्रो ही नजर आएंगे। आप इन्हें ऑनलाइन ऑर्डर कर सकते हैं।
- Rupinder Kaur, Organic Farming: फार्मिंग में लाखों कमा रही पंजाब की महिला - March 7, 2025
- Umang Shridhar Designs: ग्रामीण महिलाओं को बनाया आत्मनिर्भर, 2500 महिलाओं को दी ट्रेनिंग - March 7, 2025
- Medha Tadpatrikar and Shirish Phadtare : इको फ्रेंडली स्टार्टअप से सालाना 2 करोड़ का बिजनेस - March 6, 2025