New Swift: 5 स्पीड मैनुअल और एएमटी ट्रांसमिशन विकल्प
मारुति सुजुकी ने अपनी नई स्विफ्ट लांच कर दिया है । इस बार मारुति सुजुकी ने अपनी प्रीमियम हैचबैक स्विफ्ट के फोर्थ जेनरेशन मॉडल में नया इंजन, बेहतर फ्यूल एफिसिएंटी और टेक फीचर्स के साथ ही सेफ्टी पर काफी जोर दिया है और इसे 6.49 लाख रुपये की शुरुआती एक्स शोरूम प्राइस पर लॉन्च कर दिया है। नई स्विफ्ट में जहां आपको पुराने मॉडल के मुकाबले एक्सटीरियर में काफी सारे बदलाव दिख जाते हैं, वहीं इसका इंटीरियर ऑल ब्लैक रखा गया है, जिसमें ड्राइविंग एक्सपीरियंस बेहतर करने वास्ते काफी सारे नए फीचर्स दिए गए हैं। चलिए, अब नई स्विफ्ट के बारे में विस्तार से बताते हैं।

11 वेरिएंट में पेश
मारुति सुजुकी स्विफ्ट को एलएक्सआई, वीएक्सआई, वीएक्सआई ऑप्शनल, जेडएक्सआई और जेडएक्सआई प्लस जैसे ट्रिम के कुल 11 वेरिएंट में पेश किया गया है और इनकी एक्स शोरूम प्राइस 6,49,000 रुपये से लेकर 9,64,500 रुपये तक है। नई एपिक स्विफ्ट को नोवेल ऑरेंज और लस्टर ब्लू जैसे दो नए कलर ऑप्शन के साथ भी पेश किया किया है।
नई स्विफ्ट को आप 17,436 रुपये प्रति महीने के सब्सक्रिप्शन मॉडल पर भी ले सकते हैं। नई मारुति सुजुकी स्विफ्ट में 1.2 लीटर का नया जी-सीरीज पेट्रोल इंजन दिया गया है, जिसके मैनुअल ट्रांसमिशन ऑप्शन वाले वेरिएंट्स की माइलेज 24.8 किलोमीटर प्रति लीटर तक की और एएमटी ट्रांसमिशन से वेरिएंट्स की माइलेज 25.75 kmpl तक की है। कंपनी का दावा है कि नई स्विफ्ट परफॉर्मेंस के मामले में काफी बेहतर हो गई है। नई स्विफ्ट में नया 1.2 लीटर 3 सिलिंडर जी-सीरीज पेट्रोल इंजन के साथ ही माइल्ड हाइब्रिड टेक्नॉलजी देखने को मिली है, जो कि 82 पीएस की पावर और 112 एनएम का पिक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। इस इंजन के साथ 5 स्पीड मैनुअल और एएमटी ट्रांसमिशन विकल्प हैं।
Read more: Tata Ace EV 1000: ऑल-न्यू ऐस ईवी 1000 लॉन्च

लुक और डिजाइन
न्यू जेनरेशन मारुति स्विफ्ट में लुक और डिजाइन के साथ ही ओवरऑल एक्सटीरियर को निश्चित रूप से बेहतर रखा गया है। ऐसे में इसमें नई फ्रंट ग्रिल, नए एल-शेप डीआरएल, नया हेडलैंप, एलईडी फ्रंट फॉग लैंप्स, 16 इंच के डुअल टोन अलॉय व्हील, रीडिजाइन्ड बंपर, नया टेललैंप समेत और भी आकर्षक एक्सटीरियर फीचर्स हैं।

डैशबोर्ड और कंफर्टेबल सीट्स
नई स्विफ्ट का इंटीरियर काफी बदला-बदला होगा। इसमें बेहतर डैशबोर्ड और कंफर्टेबल सीट्स के साथ ही 9 इंच का फ्लोटिंग टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐपल कार प्ले सपोर्ट, वायरलेस चार्जर, कनेक्टेड कार टेक्नॉलजी, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट्स, रियर एसी वेंट, आर्केमीज साउंड सिस्टम समेत अन्य कई खूबियां हैं।
Read more: SUV Vehicles: एसयूवी सेगमेंट वाहनों में मिलती है ज्यादा जगह

6 एयरबैग
नई मारुति सुजुकी स्विफ्ट में सेफ्टी पर इस बार काफी जोर दिया जा रहा है। न्यू मॉडल के सभी वेरिएंट में 6 एयरबैग स्टैंडर्ड फीचर के रूप में दिए गये। इसके साथ ही पार्किंग सेंसर और कैमरा, ईबीडी के साथ एबीएस समेत और भी सेफ्टी फीचर्स हैं। नई मारुति सुजुकी स्विफ्ट को नोवेल ऑरेंज और लस्टर ब्लू जैसे दो नए कलर ऑप्शन के साथ ही पुराने मॉडल वाले सभी सिंगल टोन और डुअल टोन कलर ऑप्शन के साथ पेश किया गया है।
- Rupinder Kaur, Organic Farming: फार्मिंग में लाखों कमा रही पंजाब की महिला - March 7, 2025
- Umang Shridhar Designs: ग्रामीण महिलाओं को बनाया आत्मनिर्भर, 2500 महिलाओं को दी ट्रेनिंग - March 7, 2025
- Medha Tadpatrikar and Shirish Phadtare : इको फ्रेंडली स्टार्टअप से सालाना 2 करोड़ का बिजनेस - March 6, 2025