OnePlus 12 Series: वनप्लस 12 सीरीज के फीचर्स हैं ज़बरदस्त; जानिये कितनी है इसकी कीमत
OnePlus 12 Series: मंगलवार की शाम को वनप्लस 12 सीरीज को भारत के साथ साथ ग्लोबली लांच किया गया है । OnePlus 12 Series में दो फ़ोन लांच किये गए । ये दो फ़ोन हैं – OnePlus 12 और OnePlus 12R, बता दें कि ये दोनो फ़ोन दिखने में एक जैसे लग सकते हैं । लेकिन इन दोनों ही फोन में फीचर्स में अंतर है । साथ ही ये चीनी ब्रांड है जिसके अंतर्गत चीनी बाजार में इस सीरीज (OnePlus 12 Series) के स्टैंडर्ड वर्जन को पिछले साल उतारा जा चूका है ।
यदि आप भी नया फोन लेना चाहते हैं तो ये लेख आप के लिए है। आज इस लेख में हम आप को स्मार्टफोन के फीचर्स और इसकी कीमत से जुडी जानकारियां देंगे। जानने के लिए आगे पढ़ें।
OnePlus 12 Series
भारत में मंगलवार को एक ग्लोबल इवेंट का आयोजन किया गया जिसके दौरान OnePlus कंपनी ने अपने दो नए स्मार्टफोन को लांच किया है। OnePlus 12 और OnePlus 12r 5G स्मार्टफोन हैं। इन दोनों ही फ़ोन में बहुत से जबरदस्त फीचर्स हैं साथ ही इसका कैमरा भी कमाल का है। दमदार प्रोसेसर के साथ इस सीरीज के फ़ोन की शुरूआती कीमत 39,999 रुपये (OnePlus 12R की ) है। वहीँ OnePlus 12 की भारत में शुरुआती कीमत 64,999 रुपये तय की गयी है। वन प्लस कम्पनी ने इस सीरीज के दोनों ही फ़ोन को काफी आकर्षक कलर वैरिएंट के साथ पेश किये हैं। आइये अब जानते हैं इनके फीचर्स के बारे में –
जानिए OnePlus 12, OnePlus 12R की कीमत
यहाँ जानिए वनप्लस सीरीज (OnePlus 12 Series) के फ़ोन की कीमत के बारे में –
- OnePlus 12R 8GB रैम और 128GB वेरिएंट की कीमत 39,999 रुपये है।
- जबकि 16GB रैम 256GB वेरिएंट की कीमत 45,999 रुपये है।
- OnePlus 12 12GB रैम 256GB वेरिएंट की कीमत 64,999 रुपये है।
- जबकि 16GB रैम और 512GB वेरिएंट की कीमत 69,999 रुपये है।
जानिए कब से शुरू होगी वनप्लस सीरीज के फ़ोन की बिक्री
OnePlus 12 Series के दोनों ही फ़ोन की बिक्री जल्द ही शुरू हो जाएगी। भारत में 6 फरवरी से OnePlus 12R की बिक्री शुरू हो जाएगी। जबकि OnePlus 12 की बिक्री की शुरुआत 30 जनवरी से हो जाएगी। हालाँकि ध्यान दें कि वनप्लस 12 खरीदने के लिए प्री बुकिंग 23 जनवरी से ही की जा सकेगी।
वनप्लस 12 के स्पेसिफिकेशन जानिए
आइये जानते हैं अब OnePlus 12 में आप को क्या फीचर्स / स्पेसिफिकेशन मिलेंगे।
-
- OnePlus 12 डिस्प्ले: OnePlus 12 में 6.82-inch का LTPO AMOLED डिस्प्ले है। जिसके साथ आप को 2K रेजोल्युशन का डिस्प्ले मिलेगा। इसमें 120Hz का रिफ्रेश रेट्स मिलेगा। यह डिस्प्ले 4,500 Nits की पीक ब्राइटनेस के साथ आती है।
- OnePlus 12 का प्रोसेसर : OnePlus 12 को Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 चिपसेट के साथ पेश किया है। इसे लेकर कंपनी का दावा करती है कि यह सुपर फास्ट स्पीड देगा। इस प्रोसेसर से फोन में कई AI फीचर्स देखने को मिलेंगे।
- OnePlus 12 रैम : यह फोन 16GB Ram और 512GB इंटरनल स्टोरेज के साथ मिलेगा।
- OnePlus 12 का कैमरा सेटअप : OnePlus 12 में Hasselblad-tuned camera सिस्टम मिलेगा । इसमें प्राइमरी कैमरा 50 MP का है। 48 MP वाइड कैमरा, 64 MP telephoto camera के साथ 3X optical zoom और 48 MP ultra-wide कैमरा दिया गया है। इसका सेल्फी कैमरा 32MP का है।
- बैटरी बैकअप : OnePlus 12 में 5,400mAh की बैटरी दी गयी है। जो 100W के फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। जिससे आप इस फोन की बैटरी को सिर्फ 24 मिनट में 0-100 प्रतिशत तक चार्ज कर सकते हैं। इस फोन के साथ रैपिड वायरलेस चार्जिंग मिलेगा, जो 50W का है।
OnePlus 12R में क्या है खास
- OnePlus 12R डिस्प्ले : यह एक लाइट वेरिएंट है। आप को इसमें 6.78-inch LTPO का AMOLED का डिस्प्ले मिलेगा। 120Hz रिफ्रेश रेट्स और 1.5K का रेजोल्यूशन । साथ ही डिस्प्ले में 4,500 nits पीक ब्राइटनेस दी गयी है।
- OnePlus 12R रैम : इसमें Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 चिपसेट है। साथ ही 16GB की LPDDR5X RAM मिलेगी। और 1TB UFS 4.0 स्टोरेज का ऑप्शन भी दिया गया है।
- OnePlus 12R Camera : यहाँ आप को ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा। प्राइमरी कैमरा 50MP का है। 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 2MP का मैक्रो लेंस मिलेगा। सेल्फी कैमरा 16 MP का है।
Read more: Realme 12 Pro and 12 Pro Plus: आ रहा है रियलमी का दमदार फोन, देखते ही दिल आ जाएगा
ये ऑफर्स मिलेंगे आपको वनप्लस 12 के साथ
यदि आप OnePlus 12 Series के फोन लेते हैं तो आप को इसकी खरीद के साथ कुछ ज़बरदस्त ऑफर्स मिलने वाले हैं। बता दें कि OnePlus 12 खरीदते हैं तो आप को गूगल वन (Google One) का 100 GB क्लाउड स्पेस भी दिया जाएगा। ये 6 माह के लिए वैलिड होगा। यही नहीं आप को FREE YouTube Premium भी तीन महीने के लिए मिलेगा।
बता दें कि OnePlus 12R के साथ भी आप को तीन महीने का YouTube Premium Subscription निशुल्क दिया जाएगा। और Google One का 100 GB क्लाउड स्पेस भी 6 महीने के लिए मिलेगा।
कैश डिस्काउंट भी मिलेगा वनप्लस 12 सीरीज के फ़ोन में
OnePlus 12 Series के लांच हुए दोनों ही फोन की खरीद पर आप को इंस्टैंट डिस्काउंट भी दिया जाएगा। जैसे कि वनप्लस 12 की खरीद के साथ ही आप को मिलेगा 2000 रूपए का इंस्टैंट डिस्काउंट। यही नहीं वनप्लस 12R के साथ भी आप को कुल 1000 रूपए का सीधा डिस्काउंट मिलेगा।
- Bigg Boss: बेहद चर्चित और विवादित शो बिग बॉस की काली हकीकत - February 17, 2024
- Women Reservation: महिला आरक्षण अच्छा है या बुरा? - February 19, 2024
- जानिए आखिर क्यों Dharmendra की मां हुई उनसे गुस्सा और नौकरों से कहा था- इसे गाली दो। पढ़िए पूरी खबर - January 31, 2024