Online Vehicle Sell – भुगतान मिलने के बाद ही खरीदार को गाड़ी सौंपें
Online Vehicle Sell: ऑनलाइन गाड़ी बेचना अच्छा विकल्प हो सकता है। इसमें बस कुछ सावधानियां बरतने की ज़रूरत है। ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर अपनी व्यक्तिगत जानकारी, जैसे- मोबाइल नंबर, घर का पता, ईमेल आईडी आदि, अनावश्यक रूप से साझा न करें। आप केवल वही जानकारी साझा करें जो ज़रूरी है, जैसे- वाहन का विवरण, मॉडल, स्थिति और क़ीमत आदि। जब कोई ख़रीदार आपकी गाड़ी ख़रीदने में रुचि दिखाए, तो मिलने का स्थान सार्वजनिक और सुरक्षित चुनें, जैसे- मॉल या बाज़ार। दोस्त या परिवार के सदस्य के साथ जाएं। अगर आप ऑनलाइन बाइक बेचना चाहते हैं तो सबसे पहले उसकी बाजार में कितनी कीमत है। इस बारे में जानकारी हासिल कर लें। अगर आपको बाइक की सही कीमत पता चल गई तो आपको किसी तरह का नुकसान नहीं होगा। इसके लिए आप किसी एक्सपर्ट या फिर ऑनलाइन तरीके से भी मदद ले सकते हैं।

आधार कार्ड अवश्य मांगें
खरीदार से उसका आधार कार्ड अवश्य मांगें। अगर वह ख़ुद को किसी कंपनी में कार्यरत बताता है तो उस कंपनी की एम्पपॉई आईडी भी आप मांग सकते हैं। कई बार ठग ख़ुद को ग्राहक बताकर विश्वास जीतने की कोशिश करते हैं। वे आपको फर्ज़ी बैंक ट्रांसफर रसीद भेज सकते हैं या अग्रिम भुगतान का वादा करके आपकी गाड़ी को जल्दी बेचने का दबाव बना सकते हैं। इसलिए पूरा भुगतान मिलने के बाद ही ख़रीदार को गाड़ी सौंपें। ऑनलाइन वाहन बेचते समय सबसे बड़ा जोखिम भुगतान से जुड़ा होता है। हालांकि नक़द में भुगतान लेने की सलाह दी जाती है, लेकिन अगर कोई ऑनलाइन बैंक ट्रांसफर की मांग करता है, तो पूरी प्रक्रिया को ध्यान से करें। कम रकम वाले बैंक खाते का उपयोग करें। ऑनलाइन बाइक बेचने के दौरान अक्सर एक बड़ी गालती करते हैं कि पोर्टल पर सही से बाइक की अच्छी फोटो नहीं डालते हैं। ऐसे में आपको इस बात का ध्यान रखना है कि अगर आप ऑनलाइन तरीके से मोटरसाइकिल की बढ़िया कीमत हासिल करना चाहते हैं तो अपनी बाइक की कई सारी फोटो को अपलोड करें। इससे बाइक खरीदने वाले आकर्षित होते हैं और आपको फायदा हो सकता है।
Read more: Car Rental Scams: फेक कार रेंटल सर्विस के नाम पर ठगी ‘रेंटल कार स्कैम’

नए तरीक़े से भुगतान लेने से बचें
किसी भी अनजान या नए तरीक़े से भुगतान लेने से बचें। कभी भी कोई ओटीपी या पिन उस व्यक्ति से साझा न करें। ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर कई सुरक्षा फीचर्स मौजूद हैं, जैसे कि फोन नंबर को छुपाना, केवल प्लेटफॉर्म के माध्यम से चैट करना आदि। अगर किसी संदिग्ध गतिविधि का सामना करते हैं, तो तुरंत संबंधित प्लेटफॉर्म को रिपोर्ट करें। जब अपना दुपहिया वाहन बेचने जा रहे हों, तो सुनिश्चित करें कि उसके सभी दस्तावेज़ सही और पूरी तरह से तैयार हों। बाइक के रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट, बीमा और पॉल्यूशन सर्टिफिकेट को भी जांच लें। ख़रीदार से भी सही दस्तावेज़ों की मांग करें ताकि ट्रांसफर प्रक्रिया के दौरान कोई समस्या न हो। मोटरसाइकिल को ऑनलाइन माध्यम से बेचते वक्त उसके बारे में कुछ जानकारी पोर्टल पर जरूर दर्ज करें। इससे बाइक खरीदने वालों को बाइक की सही जानकारी मिलती है। साथ ही आपका प्रोडक्ट लोगों की नजर में ज्यादा आता है। इसलिए बाइक के बारे में थोड़ी सी जानकारी लाभदायक हो सकता है।

दस्तावेज हस्तांतरण
दस्तावेज़ों के हस्तांतरण को वैध तरीक़े से पूरा करें। आरटीओ में जाकर ही गाड़ी का ट्रांसफर करें ताकि वह आपके नाम से पूरी तरह से ट्रांसफर हो जाए और आप क़ानूनी जि़म्मेदारियों से मुक्त हो सकें। अगर ऑफलाइन बेचना है तो आपको किसी अन्य मैकेनिक से भी दूसरी राय लेनी चाहिए। अपने परिचितों को या मैसेंजर ग्रुप्स में भी जानकारी दे सकते हैं कि आप वाहन बेचना चाहते हैं, इससे शायद कोई मदद मिल जाए। पहचान, अन्य दस्तावेज़ों और भुगतान से जुड़ी सावधानियां सीधी बिक्री में भी रखें। ऑनलाइन पोर्टल्स पर बाइक को बेचने के लिए आप एक अलग तरह का पोस्ट भी तैयार कर सकते हैं। इसके लिए जानकारी को खास अंदाज में प्रदर्शित कर सकते हैं। साथ ही फोटो के बारे में विस्तार से बता सकते हैं। इसके अलावा ऑनलाइन पोर्टल पर अपनी पोस्ट को नियमित तौर पर चेक करते रहें। काफी लोग ऑनलाइन पोस्ट डालने के बाद उस पर ज्यादा ध्यान नहीं देते हैं और अच्छा मौका हाथ से निकल जाता है। ऐसे में आप इन सभी बातों का ध्यान रखकर बाइक को आसानी से ऑनलाइन मोड में बेच सकते हैं।
- Rupinder Kaur, Organic Farming: फार्मिंग में लाखों कमा रही पंजाब की महिला - March 7, 2025
- Umang Shridhar Designs: ग्रामीण महिलाओं को बनाया आत्मनिर्भर, 2500 महिलाओं को दी ट्रेनिंग - March 7, 2025
- Medha Tadpatrikar and Shirish Phadtare : इको फ्रेंडली स्टार्टअप से सालाना 2 करोड़ का बिजनेस - March 6, 2025