Railway Super App: एक ही प्लेटफॉर्म पर ढेरों सर्विसेज का मिलेगा लाभ
Railway Super App: देर से ही सही रेलवे अपनी ओर से टेक्नोलॉजी में भरपूर अपडेट रहने की कोशिश कर रहा है. अब रेलवे ‘सुपर एप’ लेकर आने वाला है जो बहुत ही ‘सुपर काम’ भी करेगा. जी हां, अब भारतीय रेलवे जल्द एक Super App को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है. इस एक ही ऐप में टिकट बुकिंग से लेकर PNR Status Check करने और ट्रेन को ट्रैक करने की सुविधा मिलेगी.
अनरिजर्व्ड टिकटिंग सिस्टम, नेशनल ट्रेन इंक्वायरी सिस्टम द्वारा ऑफर की जा रही अलग-अलग सर्विस अब इस Super App में ही मिल जाएंगी. इस ऐप को तैयार करने में 90 करोड़ रुपए का कुल खर्च आ सकता है और इस ऐप को बनने में अभी थोड़ा और समय लगेगा.
ज्यादा एप्स डाउनलोड करने की झंझट खत्म
भारतीय रेलवे के इस सुपर एप को सेंटर फॉर रेलवे इंफॉर्मेशन सिस्टम यानी CRIS द्वारा डेवलप किया जा रहा है. रेलवे की सुपर एप के जरिए सिर्फ टिकट बुकिंग, PNR स्टेटस चेक और ट्रेन ट्रैकिंग ही नहीं बल्कि आप लोग फ्लाइट टिकट बुकिंग, ट्रेन में फूड डिलीवरी जैसी सुविधाओं का भी फायदा मिलेगा. इससे यूजर एक्सपीरियंस बेहतर होगा।
इसमें अन्य रेलवे एप्स की सर्विसेज जैसे फ्लाइट टिकट बुकिंग, इन-ट्रेन फूड डिलीवरी, टिकट पर्चेज मैनेजमेंट जैसे भी उपलब्ध होगी। रेलवे की अन्य ऐप्स करोड़ों बार डाउनलोड की जा चुकी हैं, लेकिन सुपर ऐप के आने के बाद सभी तरह की जानकारी चुटकी में यूजर्स तक उपलब्ध होगी।
( REVENUE ) राजस्व बढ़ाने का भी प्रयास
एक नया यूनिफाइड ऐप होगा, जिसनें बहुत सारे ऐप के कंबाइड फीचर्स होंगे, जिसमें ट्रेन से जुड़ी हर बात होगी। भारतीय रेलवे इस ऐप के जरिए अपना राजस्व बढ़ाने का भी प्रयास करेगा लेकिन उसकी प्राथमिकता यात्रियों को हर सुविधा प्रदान करने की है। रेलवे की पूरी कोशिश होगी कि ये एप तेजी से काम करे और यूजर्स को कोई दिकक्त ना हो, अक्सर जनता की ओर से रेलवे की साइट और एप के स्लो होने की शिकायत की जाती है इसी के मुद्देनजर रेलवे विभाग की पूरी कोशिश है कि इस एप के साथ ऐसी शिकायतें ना आएं। रिपोर्ट के मुताबिक इस एप को डेवलप करने में तीन साल का वक्त लग सकता है।
‘यात्री एप’ और IRCTC Rail कनेक्ट एप का उपयोग
रेलवे की ओर से इससे पहले पिछले साल अप्रैल में एक और ऐप लॉन्च किया गया था। पश्चिमी रेलवे ने यात्रियों की सुविधा को बढ़ाने के लिए ‘यात्री एप’ (Yatri App) लॉन्च किया था। ‘यात्री एप’ ऐसा ऐप है जिस पर पैसेंजर ट्रेन का लाइव स्टेटस देखने के साथ ही अनाउंसमेंट, लेटेस्ट टाइम टेबल, मुख्य रेलवे स्टेशनों के मैप आदि भी देख सकते हैं। इस एप को Google Play Store के साथ ही Apple Store से भी डाउनलोड किया जा सकता है।
इसके अलावा ऐप रेलवे वेबसाइट से भी डाउनलोड किया जा सकता है। इसके अलावा यात्री अभी IRCTC Rail कनेक्ट एप का भी इस्तेमाल बहुतायत में करते हैं। इसके करीब 100 मिलियन यूजर हैं। इसके अलावा Rail Madad, UTS, Satark, TMS-Nirikshan, IRCTC Air और PortRead एप भी मौजूद हैं, जिसमें अलग-अलग डिटेल्स हैं लेकिन अब भारतीय रेलवे एक बड़े ऐप को बनाने में जुटा है, जिसमें एक साथ सारे फीचर्स हों।
Read More: Mangal Grah: मंगल के आसमान पर शाम होते ही चमकने लगते हैं तारे
ऐसे होता है IRCTC पर रजिस्ट्रेशन?
ऑफिशियल वेबसाइट irctc.co.पर क्लिक करें। पेज पर दिये गए रजिस्टर ऑप्शन पर क्लिक करें। एक पेज खुलेगा, जिसमें नाम, व्यवसाय और जन्म तिथि जैसी डिटेल्स भरनी होगी। फिर यूजर-पासवर्ड बनाना होगा। अब अपनी मेल आईडी, मोबाइल नंबर और अपना लॉगिन पासवर्ड दर्ज करें औऱ पेज सबमिट करें। अब आपके रजिस्टर्ड नंबर ये मेल आईडी पर आपका कोड आया। उसे सबनिट करेंगे तो आपका खाता बन जाएगा। आईआरसीटीसी ऐप को गूगल प्ले स्टोर पर जाकर डाउनलोड करें
इसके बाद टिकट ऐसे बुक करें
आईआरसीटीसी ऐप खोलें या irctc.co.in पर क्लिक करें। अब ‘बुक योर टिकट’ पर क्लिक करें। बोर्डिंग और ट्रेन चुनें। इसके बाद डेट सेलेक्ट करें। किस क्लास में ट्रैवल करना चाहते हैं वह चुनें और ‘सबमिट’ पर क्लिक करें। फिर बुक नाउ का पेझ खुलेगा, टिकट बुक करें।
भुगतान के लिए आपसे सवाल किया जाएगा कि क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग या यूपीआई में से किसका प्रयोग करेंगे? आप विकल्प चुनें, भुगतान करें और आपका टिकट बुक। टिकट बुक होते ही आपके फोन और ईमेल आईडी पर टिकट के डिटेल्स आ जाएंगे।