Body Double: फिल्मी दुनिया से लेकर राजनेता भी करते हैं इस्तेमाल
न सिर्फ राजनेता बल्कि तमाम दूसरे वीआईपीज धड़ल्ले से अपने हमशक्ल का इस्तेमाल पहले करते हैं। कहते हैं जॉर्ज बुश सीनियर के 2 और जॉर्ज बुश जूनियर के 6 डुप्लीकेट थे। सद्दाम हुसैन भी अपने कई हमशक्ल इस्तेमाल करते थे। सोवियत संघ के अंतिम मुखिया मिखाइल गोर्बाचेव के भी कई डुप्लीकेट थे। बात अगर फिल्मों की करें तो चाहे बॉलीवुड हो या हॉलीवुड, न सिर्फ हर बड़े और लोकप्रिय हीरो के हर समय कई डुप्लीकेट उपलब्ध रहते हैं बल्कि उनका खूब धड़ल्ले से इस्तेमाल भी होता है।
फिल्मों के हैरान करने वाले स्टंट सीन और शरमा देने वाले कई इंटीमेट सीन डुप्लीकेट के जरिये शूट कराये जाते हैं। फिल्म फूलन देवी में डकैतों ने फूलन के साथ गैंग रेप करने के बाद उसे बिल्कुल न्यूड स्थिति में कुएं से जाकर पानी लाने के लिए मजबूर करते हैं। इस दृश्य को पूरी दुनिया के फिल्म समीक्षकों ने बहुत साहसिक दृश्य माना था और इस फिल्म के लिए फिल्म फूलन देवी की हीरोइन सीमा विश्वास को राष्ट्रीय पुरस्कार भी मिला था लेकिन वह सीन उन्होंने नहीं बल्कि उनकी बॉडी डबल ने शूट किया था, जिसका नाम गुप्त रखा गया था। फिल्म ‘शोले’ के जिस आइकॉनिक रोल बसंती का श्रेय हमेशा हेमा मालिनी को मिलता है, उस रोल का भी बड़ा हिस्सा उनकी बॉडी डबल रेशमा के जरिये शूट किया गया था।

कई एक्ट्रेस के लिए सीन शूट किये
हालांकि बॉलीवुड में अक्षय कुमार और टाइगर श्राफ जैसे 2 ऐसे हीरो भी हैं जो अपनी सारी फिल्मों के एक्शन सीन खुद ही शूट करते हैं लेकिन ज्यादातर एक्टर और एक्ट्रेसेस जोखिमभरे दृश्यों को फिल्माने के लिए बॉडी डबल का इस्तेमाल करते हैं। मसलन शाहरुख खान ने फरहान अख्तर की डॉन फिल्म में बॉडी डबल का सहारा लिया था। अभिषेक बच्चन ने ‘रा वन’ फिल्म की शूटिंग में बॉडी डबल की मदद ली थी। सलमान खान की फिल्म सुल्तान में पहलवानी के तमाम स्टंट उनके नहीं परवेज काजी के थे। कुछ फिल्मों में सलमान के लिए सागर पांडे नाम के एक स्टंट मैन ने काम किया है तो ऋतिक रोशन ने फिल्म मोहन जोदड़ों में बॉडी डबल का इस्तेमाल किया था। नंदिता दास की शबाना आजमी के साथ मशहूर फिल्म फायर और कटरीना कैफ की फिल्म बैंग बैंग में भी इन मशहूर हीरोइनों के लिए उनकी बॉडी डबल ने सीन शूट किये थे।
Read more: Cannes Fake Awards: कान फिल्म फेस्टिवल अवार्ड्स के नाम पर फर्जीवाड़ा

हीरोज का कारनामा नहीं होता
जब आप फिल्म के हीरो को हेलीकॉफ्टर की छत पर किसी रस्सी के सहारे पैर जमाकर खड़े देखते हैं, जमीन के बिल्कुल नजदीक उड़ रहे हेलीकॉफ्टर के दरवाजे से लटककर एक हाथ से आतंकियों या दुश्मनों पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाते देखते हैं, तूफानी रफ्तार से जा रही ट्रेन पर जंप मारकर छत में पहुंचते देखते हैं, किसी पुल से सैकड़ों फीट नीचे नदी या समुद्र में कूद जाना देखते हैं, 10-10 गुंडों या दुश्मनों को एक हाथ से भें बुलाते देखते हैं, तो इस सबको अपने इन हीरोज का कारनामा न मान लेना। ये सब एक्शन हम जिस सहजता के साथ फिल्मों के पर्दे में देखते हैं, ये उतने सहज होते नहीं हैं।
20-20 सेकंड के एक्शन सीन को कई बार 20-20 घंटे शूट करना पड़ता है, तब जाकर ‘बाहुबली’ जैसा रोमांचक एक्शन ड्रामा तैयार होता है, जहां न सिर्फ आंखें फटी रह जाती हैं बल्कि बदन में भी झुरझुरी दौड़ जाती है। अकेले राजनीति या फिल्में ही वह क्षेत्र नहीं जहां के कीमती लोग खुद को सुरक्षित रखने के लिए तमाम तरह के जोखिमभरे स्टंट सीन अपने हमशक्ल से कराते हैं।

व्यापारिक मीटिंगों में उद्योगपति भेजते हैं हमशक्ल
बड़े-बड़े उद्योगपति व्यापारिक मीटिंगों तक में खुद न जाकर अपने हमशक्ल को भेज देते हैं। कई बार जब 2 देशों के बीच जंग छिड़ी होती है और किसी देश की सेना का जनरल जंग लड़ रहे अपने सैनिकों के बीच अचानक प्रकट हो जाता है ताकि दुश्मन से जूझ रहे उनके सैनिकों को जबरदस्त मोरल सपोर्ट मिले तो जरूरी नहीं है कि वह असली जनरल ही हो। कई बार इस सबके लिए भी डुप्लीकेट या बॉडी डबल का इस्तेमाल किया जाता है।
हमशक्ल का इस्तेमाल किसी भी क्षेत्र में होना न तो नया है और न ही यह अचंभित करता है। आज के इस बेहद तेज रफ्तार दौर में आम हो या खास सबकी दैनिक गतिविधियां बहुत ज्यादा बढ़ गई हैं। हर बड़ा आदमी चाहे वह जिस क्षेत्र का हो, चाहता है कि उसकी जिंदगी को कम से कम जोखिम हो। यही वजह है कि आज अकेले फिल्मों में ही नहीं बल्कि जीवन के हर क्षेत्र में ऐसे लोगों की भरमार है जो ज्यादा विश्वसनीय तरीके से अधिक से अधिक मौकों का फायदा उठाने के लिए अपने हमशक्ल या बॉडी डबल का इस्तेमाल करते हैं।
Read more: Leader’s Education: राजनेता के आगे सितारे कम पढ़े-लिखे

पुतिन की ठुड्डियां एक दूसरे से बिल्कुल अलग थी
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन भी जहां-जहां अचानक गए हैं, उनमें से ज्यादातर जगहों पर वह नहीं बल्कि उनके हमशक्ल ही गए। हाल ही में यूक्रेन के एक फौजी अफसर एंटोन गेराशचेंको ने सोशल मीडिया में पुतिन की ठुड्डी की 3 तस्वीरें पोस्ट की हैं। इनमें से 1 तस्वीर मारियोपोल की है और 2 दूसरी जगहों की है। इन तीनों में ही पुतिन की ठुड्डियां एक दूसरे से बिल्कुल अलग दिखती हैं। एक बिल्कुल कसी हुई त्वचा वाली ठुड्डी है।
दूसरी में ढीला मांस लटक रहा है और तीसरी इन दोनों से अलग थोड़ी चिपकी सी है। इन तीनों ठुड्डियों के नीचे इस यूक्रेनी अफसर ने एक व्यंग्यभरा कैप्शन लिखा है, ‘आपकी ठुड्डी को क्या हुआ मिस्टर पुतिन?’ पुतिन वह व्यक्ति हैं जिन पर दुनियाभर की मीडिया हमेशा निगाहें गड़ाकर रखती हैं। इसलिए वैश्विक मीडिया इस बात को अच्छी तरह से जानती है कि पिछले 2 दशकों में पुतिन ने कई बार अपनी सर्जरी करवायी है। साल 1999 में जब वह रूस के कार्यवाहक राष्ट्रपति के रूप में शपथ ले रहे थे, उस समय के रिकॉर्ड वीडियो में वह काफी बूढ़े दिख रहे थे। बाद में वह काफी जवान दिखने लगे।
जाहिर है सर्जरी के जरिये उन्होंने अपनी बॉडी को मेनटेन किया हुआ है। माना जाता है कि पिछले दिनों मारियोपोल में उनके जिस हमशक्ल को भेज दिया गया, वह जल्दबाजी में अपने आर्टिफिशियल जबड़े लगाना भूल गया। इस कारण वह एक थके और बूढ़े पुतिन की शक्ल में नजर आ रहा था। लोगों की सामान्य आंखें फिर भी इस तरह की गड़बड़ को पकड़ने से चूक जाती हैं लेकिन कैमरे की मशीनी निगाहें न सिर्फ हर पल पर गहरी और तीखी नजरें रखती हैं बल्कि पिछली तस्वीरों से जरा भी कोई फर्क दिखता है, तो उसे भी वे दर्शा देती हैं। पुतिन के हमशक्ल की यह गतिविधि इन्हीं कैमरों की मुस्तैदी के कारण सामने आ सकी। पुतिन दुनिया के पहले ऐसे राजनेता नहीं हैं जो जोखिमभरी गैदरिंग में खुद उपस्थित होने की जगह अपने हमशक्ल का इस्तेमाल करते हैं।
- Rupinder Kaur, Organic Farming: फार्मिंग में लाखों कमा रही पंजाब की महिला - March 7, 2025
- Umang Shridhar Designs: ग्रामीण महिलाओं को बनाया आत्मनिर्भर, 2500 महिलाओं को दी ट्रेनिंग - March 7, 2025
- Medha Tadpatrikar and Shirish Phadtare : इको फ्रेंडली स्टार्टअप से सालाना 2 करोड़ का बिजनेस - March 6, 2025