Auto Sector Business – मारुति, महिंद्रा की बिक्री बढ़ी हुंडई चौथे स्थान पर खिसकी
Auto Sector Business: चुनौतीपूर्ण बाजार माहौल में वाहन दिग्गज मारुति सुजुकी इंडिया और महिंद्रा एंड महिंद्रा की थोक बिक्री अप्रैल महीने में बढ़त पर रही, जबकि टाटा मोटर्स एवं हुंडई की बिक्री में सालाना आधार पर गिरावट दर्ज की गई। हालांकि घरेलू यात्री वाहन खंड में पिछले महीने महिंद्रा एंड महिंद्रा एवं टाटा मोटर्स क्रमश: दूसरे एवं तीसरे स्थान पर पहुंच गईं। वहीं लंबे समय से दूसरे स्थान पर कायम हुंडई मोटर इंडिया चौथे स्थान पर खिसक गई।

मारुति सुजुकी
दिग्गज कंपनी मारुति सुजुकी ने बताया कि अप्रैल महीने में उनकी टोटल सेल्स सालाना आधार पर 7 फीसदी से चढ़कर के 1,79,791 यूनिट रिपोर्ट हुई है जो 1 साल पहले यानी 2024 के अप्रैल महीने में 1,68,089 यूनिट पर थी। केवल घरेलू बाजार में मारुति सुजुकी ने करीब 137992 यूनिट की सेल की है। ऑल्टो और एस-प्रेसो समेत छोटी कारों की बिक्री अप्रैल में घटकर 6,332 इकाई रही, जो पिछले साल इसी महीने में 11,519 इकाई थी। हालांकि बलेनो, सेलेरियो, डिजायर, इग्निस, स्विफ्ट और वैगनआर जैसी कॉम्पैक्ट कारों की बिक्री आलोच्य महीने में बढ़कर 61,591 इकाई हो गई, जो एक साल पहले इसी महीने में 56,953 इकाई थी।
Read more: Purchasing Managers Index: रफ्तार में मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर, रोजगार में तेजी से बढ़ोतरी

हुंडई मोटर इंडिया
हुंडई मोटर इंडिया ने बताया कि अप्रैल महीने में उनकी सालाना आधार पर टोटल सेल्स में 5 फीसदी की गिरावट रिपोर्ट हुई है। हुंडई मोटर इंडिया ने अप्रैल 2025 में 60774 यूनिट की सेल किया है। 1 साल पहले के 2024 के अप्रैल महीने में कंपनी ने 63701 यूनिट का सेल्स किया था। घरेलू बाजार में हुंडई मोटर ने अप्रैल 2025 में कुल 44374 यूनिट की सेल्स किया है।

टाटा मोटर्स
टाटा मोटर्स लिमिटेड ने भी अप्रैल 2025 की सेल्स डाटा पेश कर दिया है। जिसके मुताबिक कंपनी की डोमेस्टिक सेल्स 7 फीसदी से गिरकर के 70963 यूनिट रिपोर्ट हुई है। 2025 के अप्रैल में कंपनी ने डोमेस्टिक और इंटरनेशनल मार्केट की कुल सेल्स 72753 यूनिट थी जो 2024 के अप्रैल महीने में 77521 यूनिट के लेवल पर थी।
Read more: Manufacturing Activities: भारत में विनिर्माण गतिविधियों का विस्तार न करें एप्पल

महिंद्रा एंड महिंद्रा
महिंद्रा एंड महिंद्रा (एमएंडएम) के यूटिलिटी वाहनों की बिक्री पिछले महीने घरेलू बाजार में 28 प्रतिशत बढ़कर 52,330 इकाई हो गई जबकि एक साल पहले इसी अवधि में यह 41,008 इकाई थी। एमएंडएम लिमिटेड के अध्यक्ष (वाहन खंड) विजय नाकरा ने कहा पिछले वर्ष के प्रदर्शन की रफ्तार को कायम रखते हुए हमने अप्रैल में 52,330 इकाइयों की बिक्री की जो 28 प्रतिशत बढ़ोतरी है।

किआ इंडिया
किआ इंडिया के मुताबिक कंपनी की डोमेस्टिक सेल्स सालाना आधार पर 18 फीसदी से बढ़कर के 23623 यूनिट रिपोर्ट हुई है जो 1 साल पहले के अप्रैल में 19968 यूनिट पर थी।
Read more: US Saudi Arabia Arms Deal: अमेरिका-सऊदी में 124 अरब डॉलर का हथियार सौदा

जेएसडब्ल्यू एमजी
जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर इंडिया की अप्रैल में बिक्री सालाना आधार पर 23 प्रतिशत बढ़कर 5,829 इकाई हो गई। मोटर वाहन विनिर्माता ने अप्रैल 2024 में 4725 वाहन बेचे थे। कंपनी बयान के अनुसार, एमजी विंडसर ईवी पेश किए जाने के बाद से लगातार सात महीनों तक अग्रणी इलेक्ट्रिक वाहन बनी हुई है।

दुपहिया वाहनों का रहा जलवा
टीवीएस मोटर
टीवीएस मोटर कंपनी की अप्रैल में कुल बिक्री सालाना आधार पर 16 प्रतिशत बढ़कर 4,43,896 इकाई रही। कंपनी की अप्रैल 2024 में बिक्री 3,83,615 इकाई रही थी। टीवीएस मोटर कंपनी ने कहा कि कुल दोपहिया वाहनों की बिक्री में 15 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई, जो अप्रैल 2024 की 3,74,592 इकाई से बढ़कर अप्रैल 2025 में 4,30,330 इकाई हो गई।
Read more: Manufacturing Hub India: भारत का रुख कर सकती है एपल और बड़ी कंपनियां

सुजुकी मोटरसाइकिल
सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया के वाहनों की बिक्री इस साल अप्रैल में 14 प्रतिशत बढ़कर 1,12,948 इकाई रही। कंपनी ने पिछले साल इसी महीने में 99,377 इकाई बेची थी। सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (एसएमआईपीएल) ने कहा कि समीक्षाधीन महीने में घरेलू बिक्री 95,214 इकाई रही, जो अप्रैल 2024 में बेची गई 88,067 इकाइयों से आठ प्रतिशत अधिक है।

रॉयल एनफील्ड
रॉयल एनफील्ड की कुल बिक्री अप्रैल महीने में सालाना आधार पर छह प्रतिशत बढ़कर 86,559 इकाई रही। कंपनी ने पिछले साल अप्रैल में 82,043 इकाइयां बेची थी। रॉयल एनफील्ड ने कहा कि पिछले महीने घरेलू बाजार में डीलरों को 76,002 इकाई की आपूर्ति की गयी, जो पिछले साल अप्रैल में 75,038 इकाई की तुलना में एक प्रतिशत अधिक है। अप्रैल में निर्यात सालाना आधार पर 55 प्रतिशत बढ़कर 10,557 इकाई रहा।
Read more: New Global Market: घरेलू निर्यातकों के लिए नए अवसर तलाशने में जुटी सरकार

हीरो मोटोकॉर्प
हीरो मोटोकॉर्प की अप्रैल में थोक बिक्री 43 प्रतिशत घटकर 3,05,406 इकाई रह गई। कंपनी ने अपनी धारूहेड़ा, गुरुग्राम, हरिद्वार और नीमराणा सुविधाओं में 17-19 अप्रैल तक अस्थायी रूप से उत्पादन रोक दिया था जो थोक बिक्री में गिरावट की मुख्य वजह रही। अप्रैल 2024 में कंपनी की थोक बिक्री 5,33,585 इकाई रही थी। हीरो मोटोकॉर्प ने कहा घरेलू बिक्री अप्रैल में घटकर 288,524 इकाई रह गई, जो अप्रैल 2024 में 5,13,296 इकाई थी।

बजाज ऑटो
बजाज ऑटो की अप्रैल में कुल बिक्री सालाना आधार पर छह प्रतिशत घटकर 3,65,810 इकाई रह गई। कंपनी ने पिछले साल अप्रैल में 3,88,256 वाहन बेचे थे। बजाज ऑटो ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि घरेलू बिक्री सालाना आधार पर 11 प्रतिशत घटकर 2,20,615 इकाई रह गई, जबकि एक साल पहले समान तिमाही में यह 2,49,083 इकाई रही थी।
Read more: Pharma Industry: फार्मा इंडस्ट्री के लिए मलाई का केंद्र बना अमेरिका, 9.8 अरब डॉलर की दवाएं निर्यात

इस तरह रहे वाहनों की बिक्री के आंकड़े
कंपनी अप्रैल-24 अप्रैल-25
मारुति 1,68,089 1,79,791
हुंडई 63701 60774
टाटा 77521 72753
M&M 41,008 52,330
किआ 19968 23623
एमजी 4725 5,829
टीवीएस 3,83,615 4,43,896
सुजुकी 99,377 1,12,948
रॉयल एनफील्ड 82,043 86,559
हीरो मोटोकॉर्प 5,33,585 3,05,406
बजाज ऑटो 3,88,256 3,65,810