Printing On Demand – टी शर्ट, मग, या फिर किताबों के लिए बेहतरीन डिजाइंस बनाएं, पैसा कमाएं
Printing On Demand: मार्केट में इन दिनों ‘प्रिंटिंग ऑन डिमांड’ का तेजी से चलन है। बर्थडे हो या फिर कोई और खास मौका लोग गिफ्ट के तौर पर प्रिंट की हुई टी-शर्ट, मग जैसी चीजें देना पसंद करते हैं। यह एक ऐसा बिजनेस है जिसमें आप अपनी क्रिएटिविटी को दर्शा सकते हैं, साथ ही आप इसके जरिए अच्छी इनकम भी कर सकते हैं। दरअसल मार्केट में अलग-अलग तरह की प्रिंट की हुई चीजों की मांग होती है ऐसे में कई बार बड़ी-बड़ी कंपनियां भी इन डिमांड्स को पूरी नहीं कर पाती है, क्योंकि मार्केट में हर महीने एक नए डिजाइन की जरूरत होती है।
आप अपनी क्रिएटिविटी के अनुसार टी शर्ट, मग, या फिर किताबों के लिए बेहतरीन डिजाइंस बना लेते हैं तो आपके लिया यह बिजनेस काफी फायदेमंद साबित हो सकता है। इस बिजनेस में ग्राहक के अनुसार प्रिंटिंग करनी होती है। ऐसे में आपको मार्केट की मांग पर अधिक ध्यान देना होगा। यह एक ऐसा बिजनेस है जिसमें आप कम समय में अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं।

सामान की पैकिंग
मग, टी-शर्ट हो या फिर अन्य सामान सभी की पैकिंग पर खास ध्यान दिया जाता है। सामान की पैकिंग पर सामान से जुड़ी कीमत, साइज, रंग और क्वालिटी को लिखें। आप पैकिंग को आकर्षक बनाने के लिए इसके पैकेट पर सामान पर बनी हुई प्रिंटिंग भी तैयार करवा सकते हैं। इससे आपको बिक्री में आसानी होगी और हर सामान को खोलना नहीं होगा। आप बाहर से जान जाएंगे कि, कौन से पैकेट में कौन सी डिजाइन है? बता दें, माल एक जगह से दूसरी जगह भी जाता है ऐसे में सामान के टूटने की संभावना रहती है। तो ध्यान रखें कि, सामान की पैकिंग इस तरह की जाए कि, सामान टूटे ना और सही सलामत ग्राहक तक पहुंच जाए।
Read more: Quick Commerce Companies: 2030 तक फटाफट सामान पहुंचाने वाली इकाइयों में 40% वृद्धि

प्रिंटिंग के लिए सही लोकेशन का चुनाव
बता दें, प्रिंटिंग का बिजनेस एक ऐसा बिजनेस है जिसमें प्रदूषण होने की संभावना नहीं रहती है, इसलिए आप चाहें तो इसकी शुरुआत घर से भी कर सकते हैं। यदि आपके घर में इतनी जगह नहीं है तो आप किराए पर मकान लेकर भी इस बिजनेस की शुरुआत कर सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले आप मार्केट में अच्छी लोकेशन सर्च करें। आपको अपने बिजनेस की शुरुआत ऐसी जगह करनी होगी जहां माल की अधिक बिक्री हो सके, साथ ही आपको अधिक से अधिक ऑर्डर मिल सके। यदि आप शहर की अच्छी लोकेशन पर बिजनेस की शुरुआत करते हैं तो आपको इसकी मार्केटिंग में ज्यादा मशक्कत नहीं करनी होगी। मार्केट में दुकान होने पर आप कम समय में ही ज्यादा से ज्यादा लोगों से जुड़ पाएंगे और माल बिकने की भी अधिक संभावना रहती है।

40 से 50 हजार तक का खर्चा होगा
यदि आप इस बिजनेस की शुरुआत छोटे स्तर पर करते हैं तो आपको किसी भी तरह का लाइसेंस नहीं लेना होगा। लेकिन इसी बिजनेस को आप बड़े स्तर पर शुरू कर रहे हैं तो आपको दुकान का लाइसेंस लेना होगा। साथ ही आपको आपकी दुकान का नाम और लोगो रजिस्टर्ड करवाना होगा। यदि आप लंबे समय तक इस बिजनेस में टिकना चाहते हैं तो आप इस तरह के क़ानूनी कार्य पहले करवा ले। इस बिजनेस की शुरुआत करने के लिए आपको करीब 40 से 50 हजार तक का खर्चा होगा।
बता दें, इतनी रकम में सब्लिमेशन पेपर, इंक, टेफ़लोन शीट, सब्लिमेशन टेप, प्रिंटिंग मशीन इत्यादि चीजें आराम से आ सकती है। यदि आप बड़े स्तर पर इस बिजनेस की शुरुआत करना चाहते हैं तो आप 1 से 2 लाख का भी निवेश कर सकते हैं। बता दें, प्रिंटिंग का बिजनेस एक ऐसा बिजनेस है जिसकी मांग मार्केट में कभी कम नहीं होती है। यदि आप सही ढंग से इस बिजनेस की शुरुआत करते हैं तो आपको इसमें कम समय में ही अच्छा मुनाफा दिखने लगेगा।
Read more: Small Investment : छोटे निवेश से होती है हर बड़े बिज़नेस की शुरुआत

फोटोशॉप या फिर अन्य प्रोग्राम की मदद लें
मशीन के द्वारा किसी भी चीज को प्रिंट किया जा सकता है। पॉलिस्टर, पॉली कॉटन, सिल्क आदि जैसी टी-शर्ट को भी प्रिंट किया जा सकता है। टी शर्ट प्रिंटिंग की मशीन की कीमत लगभग रु12000 की होती है। यदि आप इससे भी बेहतर क्वालिटी की मशीन चाहते हैं तो आप अधिक पैसों की भी खरीद सकते हैं। टी-शर्ट पर डिजाइन शुरू करने से पहले आपको सबसे पहले कंप्यूटर में फोटोशॉप सॉफ्टवेयर की मदद से एक अच्छा डिजाइन तैयार करना होगा, जिसे आप टी-शर्ट पर प्रिंट कर सके।
अब इस डिजाइन को तैयार करने के बाद इसका सब्लीमेशन पेपर पर प्रिंट लेना होगा। ध्यान रखे जितनी अच्छी आपकी प्रिंटिंग होगी उतना ही आपको बिजनेस में मुनाफा होगा। इसलिए आपकी प्रिंटिंग सबसे बेस्ट प्रिंटिंग हो और बाकि प्रिंट से थोड़ी यूनिक हो ताकि मार्केट में इसकी डिमांड अधिक हो सके। इसके लिए आप विशेष तौर पर एक अच्छे डिजाइनर को भी अपने यहां काम पर रख सकते हैं। इसके अलावा आप नए-नए डिजाइन खरीद भी सकते हैं, आप चाहे तो फोटोशॉप या फिर अन्य प्रोग्राम की मदद से नए नए डिजाइंस तैयार कर सकते हैं।

खुद की दुकान खोलकर भी सामान की बिक्री
वैसे आप चाहे तो मार्केट में खुद की दुकान खोलकर भी सामान की बिक्री कर सकते हैं। इसके अलावा आप अपनी डिजाइन टी-शर्ट मग, बुक्स और अन्य सामान को ई-कॉमर्स वेबसाइट के जरिए भी बेच सकते हैं। इसके लिए आप फ्लिपकार्ट, अमेजन, स्नैपडील, मिंत्रा जैसी वेबसाइट से बातचीत करके ऑनलाइन अपने सामानों की बिक्री कर सकते हैं। आप चाहे तो अपने ब्रांड के नाम से वेबसाइट बना सकते हैं और इस पर भी अपने माल की बिक्री कर सकते हैं। सोशल मीडिया किसी भी सामान की बिक्री के लिए सबसे सरल साधन है। इसके जरिए आप कम समय में सामान की अधिक बिक्री कर सकते हैं और आपको जल्द ही इसमें अधिक मुनाफा भी होगा। आप होलसेल में भी सामानों को बेच सकते हैं।
Read more: SuperMarket Business : खुदरा क्षेत्र में उभरता हुआ बिजनेस ‘सुपरमार्केट’

इंस्टाग्राम, फेसबुक और ट्विटर जैसी साइट्स मदद लें
आजकल सोशल मीडिया का जमाना है और इस प्लेटफॉर्म पर लोगों की पहुंच भी अधिक है। ऐसे में आप अपने कारोबार को बढ़ाने के लिए सोशल मीडिया की मदद ले सकते हैं। यह किसी भी बिजनेस की मार्केटिंग के लिए सबसे कम खर्चीला साधन होगा। इसके जरिए आप अपने बिजनेस का एक अच्छा ब्रांड बना सकते हैं। बिजनेस की सही मार्केटिंग के लिए आप इंस्टाग्राम, फेसबुक और ट्विटर जैसी साइट्स की मदद ले सकते हैं। इस पर आप अपने द्वारा बनाए गए टी-शर्ट की डिजाइंस और अन्य सामानों की तस्वीरें डालकर एडवरटाइजिंग कर सकते हैं।
सोशल मीडिया की मदद से आप कम समय में ज्यादा से ज्यादा लोगों को जोड़ सकते हैं। बता दें, आपके माल की बिक्री आपके द्वारा बनाई गई प्रिंटिंग पर डिपेंड करती है, जितना आकर्षक आप प्रिंट करते हैं उतनी ही आपके बिजनेस में बढ़ोतरी होगी। बिजनेस की सही मार्केटिंग के लिए शहर में अपने ब्रांड के नाम से होर्डिंग लगवा सकते हैं। इसके अलावा न्यूज पेपर के जरिए भी बिजनेस का विज्ञापन करवा सकते हैं। यदि आप ग्राहक के अनुसार डिजाइन प्रिंट करते हैं और उन्हें समय पर माल प्रोवाइड करवाते हैं तो इससे भी आपकी मार्केटिंग पर अच्छा असर पड़ता है। दरअसल जितना अच्छा आपका काम होगा उतना ही ज्यादा आपका मुनाफा होगा।

टी-शर्ट प्रिंटिंग
टी-शर्ट प्रिंटिंग का बिज़नेस आज सबसे ज्यादा पसंदीदा बिज़नेस बन गया है। अगर कोई छोटे स्तर पर भी इसे शुरू करना चाहे तो यह काफी फायदेमंद रहता है, क्योंकि आजकल अलग-अलग प्रिंट के टी-शर्ट्स की बाज़ार में जोरदार डिमांड है। इस बिज़नेस में काफी संभावनाएं हैं और अच्छी बात यह है कि इसे बहुत कम पूंजी में घर से भी शुरू किया जा सकता है। लगभग 70 हजार रुपए के लागत के साथ घर से ही आप इस बिज़नेस को शुरू कर सकते हैं। जिससे आपके पास 30 से 40 हजार रुपए हर महीने आ सकते हैं। इसी तरह इसे अगर बड़े लेवल पर शुरू करें तो यह कमाई लाखों में हो सकती है। फाइनल प्रोडक्ट के लिए आप किसी ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म का सहारा ले सकते हैं और इसके जरिए आप बढ़ियां पैसे भी कमा सकते हैं। किसी भी बिज़नेस को सुचारू रूप से चलाने के लिए आप बिज़नेस कोच (Business Coach) की मदद ले सकते हैं।
Read more: Cloud Kitchen Business : बिना रेस्टोरेंट खोले फूड डिलीवरी ‘क्लाउड किचन बिज़नेस’

मग प्रिंटिंग
आज मग प्रिंटिंग की भी बाजार में बहुत मांग है। साधारण मग की तुलना में प्रिंटेड मग बहुत पंसद किए जाते हैं। कई लोग इस पर अपनी और अपनों की फोटो प्रिंट करवाते हैं, तो कई लोग अच्छे कोट्स, संदेश इत्यादि इस पर प्रिंट कराकर एक-दूसरे को गिफ्ट करना पसंद करते हैं। इसके अलावा कंपनी का लोगो या अपनी खास पहचान के लिए भी मग प्रिंटिंग का इस्तेमाल किया जा रहा है। इसके लिए मग प्रिंटिंग की काफी डिमांड है। दूसरे किसी बिज़नेस की तरह इस बिज़नेस के लिए भी आपको अच्छी जानकारी होनी चाहिए। इस बिज़नेस को भी बहुत कम पैसों के साथ घर से ही शुरू किया जा सकता है। इस बिज़नेस में सफलता पाने की काफी संभावनाएं हैं।

फ्लेक्स प्रिंटिंग
फ्लेक्स प्रिंटिंग की मांग हमेशा से मार्केट में रही है। आउटडोर विज्ञापन छपवाने और लगवाने के लिए फ्लेक्स प्रिटिंग को सबसे बेहतरीन तरीका माना जाता है। प्रचार-प्रसार के लिए कई कंपनियां, राजनैतिक दल और व्यक्तिगत तौर पर भी लोग फ्लेक्स प्रिंटिंग के जरिए अपने बैनर- पोस्टर बनवाते हैं। आये दिन जब हम सड़कों पर निकलते हैं तो हमें फ्लाइओवर, मेट्रो स्टेशन, शॉपिंग मॉल हर जगह होर्डिंग लगे हुए दिखते हैं, इन सभी बैनरों पर फ्लेक्स प्रिंटिंग हुई होती है। तो आप अपने आस-पास की ज़रुरत के हिसाब से फ्लेक्स प्रिंटिंग की मशीन लगा कर इस बिज़नेस को शुरू कर सकते हैं। इस बिज़नेस के लिए आप बिज़नेस ट्रेनर (Business Trainer) से भी संपर्क कर सकते हैं और इस बिज़नेस से अच्छी-खासी कमाई कर सकते हैं।
Read more: 9th Edition of Evolve : नॉलेज शेयरिंग सेमिनार ‘इवॉल्व’ में 150 से अधिक उद्यमी हुए शामिल

जितनी ज्यादा डिजाइंस, उतनी ज्यादा कमाई
जिस तरह मार्केट में प्रिंट की हुई चीजों की मांग बढ़ रही है उसे देखते हुए कहा जा सकता है कि, यह घाटे का सौदा नहीं होगा। मार्केट रिसर्च के अनुसार लगभग एक टी-शर्ट की कीमत 120 रुपए होती है और इसकी प्रिंटिंग कॉस्ट 1 से 10 रुपए के बीच आती है, जबकि आप इसे मार्केट में कम से कम 250 रुपए से 300 रुपए के बीच में आराम से बेच सकते हैं। मान लीजिए आप एक टी-शर्ट कम से कम 150 रुपए में बेचते हैं और इस तरह महीने में आप 100 टीशर्ट भी बेचते हैं तो महीने में आप 15 हजार रुपए तो आराम से कमा लेंगे। इसी तरह यदि आप 500 टी-शर्ट महीने की बेचते हैं तो 25 से 30 हजार रुपयों की एक महीने में आराम से कमाई हो सकती है। इसके अलावा जितनी ज्यादा आपके द्वारा बनाई गई डिजाइंस बिकती है उतनी ज्यादा ही आपकी कमाई बढ़ती जाएगी।