Chemo Informatics: ड्रग डिस्कवरी में उपयोगी
Chemo Informatics: केमिइंफोर्मेटिक्स में केमिकल इनफॉरमेशन्स को एकत्रित किया जाता है और इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी द्वारा इसका हल ढूंढने की कोशिश की जाती है। केमिकल इनफॉरमेशन को व्यवस्थित करने में केमिइंफार्मेटिक्स का अहम रोल होता है। ड्रग डिस्कवरी में केमिइंफोर्मेटिक्स कई मायने में उपयोगी होती है। ड्रग डिस्कवरी प्रक्रिया में शोधकर्ता विभिन्न केमिकल को बॉयोलॉजिकल सिस्टम पर जांचते हैं और इस बात का पता लगाने की कोशिश करते हैं कि ड्रग का साइड इफेक्ट क्या है। केमिइंफोर्मेटिक्स ने शोधकर्ताओं के ड्रग बना सकने की क्षमता को बेहतर किया है।
यह विज्ञान नई थेरेपी के विकास के लिहाज से काफी उपयोगी है और आने वाले समय में केमिकल जीनोमिक्स और ड्रग डिस्कवरी के क्षेत्र में क्रांतिकारी परिवर्तन ला देगा। केमिइंफोर्मेटिक्स की सहायता से नोबेल यौगिकों को खोजने में मदद मिलेगी।
संभावनाएं
कोर्स करने के बाद आपके पास संभावनाओं की कोई कमी नहीं है। आपको फॉर्मास्यूटिकल, केमिकल इंडस्ट्री, आईटी, कंप्यूटिंग और सॉफटवेयर सेक्टर, हॉस्पिटल, हेल्थ अथॉरिटी में नौकरी मिल सकती है। एग्रोकेमिकल, फॉर्मास्यूटिकल और बॉयो टेक्नोलॉजी कंपनियों में इससे जुड़े छॉत्रों की खासी मांग है। एबोट लैबोरेटरीज, एडवांस केमिस्टी डेवलपमेंट, बर्नाड केमिकल इन्फोर्मेशन लिमिटेड, जॉनसन एंड जॉनसन, लिली, ल्यूपिन, गैलेक्सोस्मिथक्लाइन, प्रॉक्टर एंड गैम्बल, रैनबैक्सी, यूनीलीवर, फाइजर जैसी कंपनियों में बेहतर पद व पैकेज पर जॉब पा सकता है।
Read more: Agriculture Course: 10वीं के बाद एग्रीकल्चर क्षेत्र में करें ये कोर्स, बेहतर भविष्य का होगा निर्माण
कुछ विश्वविद्यालयों और रिसर्च लैबोरेटरी में आपके लिए नौकरी की संभावनाएं बन सकती है। नेशनल केमिकल लैबोरटरी, पुणे, सीडीआरआई, लखनऊ, आईआईटी, दिल्ली, इंडियन इंस्टीटयूट ऑफ साइंस आदि में भी अवसर बन सकते हैं।
नए क्षेत्र
पारंपरिक केमिइंफोर्मेटिक्स के क्षेत्रों के अलावा पिछले कुछ वर्षों में इससे जुड़े नए क्षेत्र भी सामने आए हैं। इनमें सिलिको लाइब्रेरी डिजाइन, वर्चुअल स्क्रीनिंग, डॉकिंग प्रमुख है। साथ ही केमिइंफोर्मेटिक्स को बायो इंफोर्मेटिक्स के साथ संयोजन करके किए जाने का काम भी जोरों पर है।
कौन से पद
केमिइंफोर्मेटिक्स में एमएससी छात्र बतौर केमिइंफोर्मेटिक्स साइंटिस्ट, कंप्यूटेशन केमिस्ट, केमिकल डाटा साइंटिस्ट, रेगुलेटरी अफेयर्स ऑफिसर, सीनियर इंफोर्मेशन एनॉलिस्ट, डाटा ऑफिसर, सपोर्ट एनॉलिस्ट, टेक्नीकल एडीटर, कंसलटेंट और रिसर्च सांइटिस्ट के तौर पर काम कर सकता है।
संस्थान
- – मालाबार क्रिश्चियन कॉलेज, कोजीखोड़ एक वर्ष का पीजी डिप्लोमा कोर्स
- – इंस्टीटयूट ऑफ केमिइंफोर्मेटिक्स स्टडीज, नोएडा
- – जामिया हमदर्द डीम्ड विश्वविद्यालय, दिल्ली
- Narendra Modi: दुनिया में सबसे ज्यादा सम्मानित नरेंद्र मोदी - July 5, 2024
- Child Mortality Rate: 51% की कमी आई है बाल मृत्यु दर में - May 29, 2024
- Maldive Economy Trouble: मालदीव को 2 बिलियन डॉलर का भारी-भरकम घाटा - May 29, 2024