Ankita-Vicky Fight Over Kiss: जाने अंकिता और विक्की को देख फैंस को क्यों याद आए सुशांत
Ankita-Vicky Fight Over Kiss: अगर आप बिग बॉस लवर है तो आप जानते ही होंगे बिग बॉस सीजन 17 अभी अपने आखिरी चरण में है और बिग बॉस सीजन 17 के फिनाले को कुछ ही दिन बचे हैं। ऐसे मे टीवी के सबसे ज्यादा कंट्रोवर्शियल शो में लगभग हर दिन कुछ न कुछ ड्रामा देखने को मिल रहा है।
Table of Contents
अगर हम अंकिता लोखंडे और विक्की जैन कि बात करें तो अंकिता और विक्की के झगड़े इस सीजन की शुरुआत से लेकर आखिर तक सुर्खियों का हिस्सा बने हुए है। अगर अपने बिग बॉस सीजन 17 का हाल ही का एपिसोड देखा है तो अपने देखा होगा कि इस एपिसोड में भी अंकिता और विक्की क बार फिर आमने-सामने आते दिखाई दिए हैं, जहां अंकिता को विक्की किस करने से रोक देते हैं और कहते हैं उन्हें यह सब पसंद नहीं है।
जाने क्यों विक्की जैन ने अंकिता लोखंडे को किस करने से रोका?
बिग बॉस सीजन 17 के लास्ट एपिसोड में विक्की जैन से कई सारे झगड़ों के बाद आखिरकार अंकिता अपना विक्की का रिश्ता सुधारने की पहल करती नजर आती है। जहां अंकिता पहले ड्रेस पहनकर और मेकअप करके तैयार होती हैं उसके बाद वो बिस्तर पर लेटे विक्की जैन के पास जाती हैं और उन्हें गाल पर किस करने की कोशिश करती हैं लेकिन विक्की, अंकिता को बहुत आराम से रोक देते हैं क्योंकि वह टीवी शो मे किस करने के लिए कंफर्टेबल नहीं होते। विक्की कहते हैं- प्लीज समझ ले ना बात को। बार बार अच्छा नहीं लगता, मंकु। गुस्सा भी मत हो, समझ भी ले और बस स्माइल कर दे, प्लीज बिट्टू।
जाने विक्की के रोकने पर अंकिता ने क्या जवाब दिया
बता दें कि जब विक्की अंकिता को किस करने से मना करते हैं तो अंकिता कहती हैं- वह क्यों नहीं कर सकतीं? जिसका जवाब देते हुए विक्की कहते हैं- पति के साथ सिर्फ एक इमोशन नहीं होता है। पूरे दिन बात मत करो, मुंह बनाओ और फिर एक किस के साथ सब कुछ ठीक कर दो। जिसके बाद अंकिता ने कहा कम से कम वह चीजों को ठीक करने की कोशिश तो कर रही है इसपर विक्की कहते हैं उन्हें नेशनल टीवी पर लिप किस करना पसंद नहीं है। विक्की के इस जवाब पर अंकिता कहती हैं वह गालों पर किस कर रही थीं, लिप्स पर नहीं…
Latest posts by Meena Bhardwaj (see all)
- White bread vs Brown bread: ब्राउन ब्रेड ज्यादा हेल्दी है या फिर व्हाइट ब्रेड? - February 17, 2024
- Hyundai CRETA: जानिए मिडसाइज एसयूवी की बंपर सेल के बारे में और आज ही घर लाये अपनी मन पसंद कार - February 14, 2024
- Hiroshima and Nagasaki: हिरोशिमा और नागासाकी पर क्यों हुआ परमाणु हमला, अमेरिका ने जापान को क्यों नष्ट किया? - February 14, 2024