Arya Antim War Realising Soon: सुष्मिता सेन ने अपने इंस्ट्राग्राम अकाउंट पर टीज़र रिलीज कर दी जानकारी
Arya Antim War Realising Soon: बॉलीवुड की बेहतरीन अदाकारा सुस्मिता(Susmita Sen) सेन ने 2020 में ओटीटी की दुनिया में अपनी पहली वेब सीरीज ‘आर्य ‘के साथ कदम रखा था। उनकी यह वेब सीरीज बहुत सफल रही जिसकी तारीफ लगभग हर जगह हो रही हैं सुस्मिता सेन के चरित्र आर्य ने लोगो के दिलो में खास जगह बनाई हैं। इस वेब सीरीज के अब तक 2 सीजन रिलीज हो चुके हैं और बहुत जल्द ही तीसरा सीजन भी रिलीज हो जायेगा,लास्ट सीजन का इंतजार उनके फैन्स बड़ी बेसब्री से कर रहे हैं। तीसरा सीजन इस क्राइम -थ्रिलर का आखरी चैप्टर होगा। अंतिम सीजन के दूसरे भाग को नाम दिया गया है- ‘आर्या अंतिम वार’ इस आखरी सीजन को आप डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देख सकते हैं.तो चलिए जानते है आखिर किस दिन रिलीज होगी ‘आर्या अंतिम वार’
खुद सुस्मिता सेन बताती है कि यह वेब सीरीज उनके लिए बहुत खास है। ‘आर्य’ की उनके दिल में एक खास जगह हैं.इस वेब सीरीज का लगभग हर एपिसोड उनके लिए एक यादगार सफर की तरह रहा है। टीजर को शेयर करते हुए सुष्मिता कैप्शन में लिखती है,’अपनी आखिरी सांस लेने से पहले,एक बार तो मेरे पंजे अवश्य निकलेंगे’ टीजर के साथ ही डेट भी बताई गई है। ‘आर्या अंतिम वार’ अगले महीने यानि 9 फरवरी को रिलीज होगी।
आर्य की कहानी और स्टारकास्ट
आर्य की कहानी एक एक घरेलु महिला से शुरू होती है जो एक आत्मनिर्भर महिला है।वह अपने परिवार से बहुत प्यार करती है और समय आने पर कुछ भी कर गुजरने का दम रखती हैं। वह अपने पति की मौत का बदला लेने और अपने बच्चो की रक्षा करने के लिए माफिया गैंग को ज्वाइन कर लेती हैं। इस वेब सीरीज की कहानी डच ड्रामा सीरीज ‘पेनोजा’ से प्रेरित हैं। आर्य को राम माधवानी और संदीप मोदी ने सह-निर्मित किया है और विनोद रावत के साथ मिल कर इसका डायरेक्शन किया गया है। इस सीरीज में सुष्मिता के अलावा सिकंदर खेर,अंकुर भाटिया और विकास कुमार अहम भूमिका निभा रहे है। ये शो बेस्ट ड्रामा सीरीज के लिए ‘इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड’ के लिए नॉमिनेट हो चूका है।
कैसा रहा सुष्मिता सेन का करियर
सुस्मिता सेन ने बॉलीवुड की दुनिया में अपना पहला कदम 1996 में रखा,उनकी पहली फिल्म ‘दस्तक’ थी जिसका निर्देशन महेश भट्ट ने किया। उसके बाद उन्होंने ‘में हु ना’ में शारुख के साथ काम किया, यह फिल्म हिट रही और दर्शको का इसे खूब प्यार मिला फिर उन्होंने ‘मेने प्यार क्यों किया’ में सलमान के साथ काम किया और एक से एक बेहतरीन फिल्मे करते हुए अपना नाम बनाया। इसके साथ ही उन्होंने ‘ताली’ में काम किया और अपनी बेहतरीन एक्टिंग के लिए खूब वाहवाही कमाई।
- White bread vs Brown bread: ब्राउन ब्रेड ज्यादा हेल्दी है या फिर व्हाइट ब्रेड? - February 17, 2024
- Hyundai CRETA: जानिए मिडसाइज एसयूवी की बंपर सेल के बारे में और आज ही घर लाये अपनी मन पसंद कार - February 14, 2024
- Hiroshima and Nagasaki: हिरोशिमा और नागासाकी पर क्यों हुआ परमाणु हमला, अमेरिका ने जापान को क्यों नष्ट किया? - February 14, 2024