Haryanvi Accent: लेखक की लेखनी में पंजाबी का तड़का
Haryanvi Accent: देश में ही नहीं पाकिस्तान में भी इस समय लेटेस्ट गानों में पहले 10 में से 5 हरियाणवी हैं। हिंदुस्तान में तो हरियाणवी गाने छाये हुए ही हैं। पिछले पांच महीनों में जो सबसे ज्यादा गाने हिट हुए हैं उनमें 90 फीसदी हरियाणवी हैं। ‘अंग्रेजी बोले देसी दारू’, ‘मून वेब’, ‘अफगान’, ‘पायल की जोड़ी’, ‘इश्कबाज’, ‘दाल सरकारी’, ‘बैरन मटके’, ‘जले’, और ‘काला डोगरा’। पिछले 6 महीनों में ये रिलीज हुए सारे ऐसे हरियाणवी गाने हैं।
इनमें एक भी ऐसा नहीं है जिसे सोशल मीडिया में 4 मिलियन से ज्यादा व्यूज न मिले हों। लगभग हर चौथी फिल्म में हीरो, विलेन या हीरोइन के बोलने का लहजा हरियाणवी में मिल जायेगा। अगर देश के कोने-कोने में शादी-ब्याह या किसी भी उत्सवधर्मी मौके पर पंजाबी गाने बजते हैं तो अब बहुत तेजी से उनकी जगह हरियाणवी गाने लेते जा रहे हैं या फिर दोनों टक्कर में है। सचिन मीणा की पाकिस्तान से आयी पत्नी सीमा हैदर भी सोशल मीडिया में जिन गानों को गाते हुए रातोंरात वायरल हुई थी, जिसकी बदौलत उसे बॉलीवुड में फिल्म भी मिली, वे भी सब हरियाणवी गाने ही थे।

देसी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री का हब
अभी पिछले दिनों दो साल की एक बच्ची ने हरियाणवी गाने जले पर ऐसा डांस किया है कि देखते ही देखते सोशल मीडिया में वह गाना वायरल हो गया। हरियाणा तेजी से देसी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री का हब बन गया है। हैरानी वाली बात यह है कि कॉन्वेंट में पढ़ने वाले और मल्टीनेशनल कंपनियों में नौकरी करने वाली देश की ज्यादातर नई पीढ़ी, पंजाबी और हरियाणवी गानों की दीवानी है। वह अब पिछली सदी की 80 और 90 के दशक की पीढ़ियों की तरह अंग्रेजी गानों की तरफ नहीं भागती कि उनका सोशल स्टेट्स बढ़े। आज की तारीख में ट्रेंड में सबसे ज्यादा हरियाणवी गाने ही हैं।
Read more: Aged Hero-Young Heroine: बॉलीवुड का पुराना trend..आज भी कायम

यूट्यूब में सबसे ज्यादा युवा सक्रिय
Haryanvi Accent: दरअसल जब से सोशल मीडिया में यूट्यूब मनोरंजन की एक बड़ी जगह बनकर उभरा है तब से देश में हरियाणवी कल्चर बहुत तेजी से लोकप्रिय हुई है। शायद इसकी एक वजह यह भी है कि आमतौर पर यूपी, बिहार की नई पीढ़ी से अलग हरियाणा के नौजवान काफी बेफिक्र और करिअर के दबाव से मुक्त रहती है।
इसलिए जब तेजी से यूट्यूब आम लोगों के बीच फैला तो इस बेफिक्र पीढ़ी ने खूब मस्ती भरे वीडियो बनाकर अपलोड किए और जब इनकी यह मस्ती अच्छी-खासी कमाई का जरिया भी बन गई तब तो कहना ही क्या था। यह अकरण नहीं है कि इस समय यूट्यूब में सबसे ज्यादा जिस प्रदेश के युवा सक्रिय हैं, उनमें हरियाणा पहले या दूसरे नंबर पर रहता है।

अब ‘कल्ट फॉर्म’ बनकर उभरा
हरियाणा की नई पीढ़ी में खासकर सपना चौधरी और उसके बाद की लड़कियों ने जो अपना एक डांस स्टाइल विकसित किया है, शुरू में तो लोग उससे नाक भौंह सिकोड़ते थे क्योंकि लोगों को काफी अश्लील लगता था लेकिन वह अब ‘कल्ट फॉर्म’ बनकर उभरा है। कुल मिलाकर अब हरियाणा में सिर्फ ‘दूध, दही का खाणा…’ नहीं है नाच गाना का भी स्वादिष्ट मजा लिया जा रहा है। आमतौर पर माना जाता है कि भारत का छोटा सा राज्य हरियाणा खिलाड़ियों की खान है। सबसे ज्यादा एथलीट हरियाणा से ही आते हैं। यह बिल्कुल सही बात है। इसमें कोई अतिश्योक्ति नहीं है।
Read more: Body Double: असली चेहरों की सच्चाई छिपाते हैं ‘बॉडी डबल’

डायलॉग्स की टोन पंजाबियत वाली
बॉलीवुड में उसी का राज होता है जिस प्रदेश का, जिस सांस्कृतिक इलाके का एक्सेंट बॉलीवुड में राज कर रहा होता है। निश्चित रूप से एक समय तक चाहे गाने हों, चाहे डायलाग हों, उसमें पंजाबी हावी रही है। यहां तक कि लेखक भले सबसे ज्यादा उत्तर प्रदेश से आते रहे हों लेकिन लोकप्रियता का ऐसा दबाव रहा है कि उन्हें भी अपनी लेखनी में पंजाबी का तड़का लगाना पड़ता था। जो लोग पंजाबी का पी भी नहीं जानते थे उन्हें भी अपने डायलॉग्स की टोन पंजाबियत वाली रखनी पड़ती रही है।
फिलहाल हाल के सालों में हरियाणा सिर्फ खेलों की सरजमीं पर ही झंडे नहीं गाड़े बल्कि एक और क्षेत्र का पहले मजाक लेकिन अब गढ़ बन गया है हरियाणा। जी हां, यह है म्यूजिक का क्षेत्र। सिर्फ म्यूजिक ही नहीं, सच बात तो यह है कि यह समूचे एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री का गढ़ बन गया है। किसी ने एक बार कहा था कि अगर यह जानना हो कि देश में किस कल्चर का सबसे ज्यादा जलवा है तो यह देखों कि बॉलीवुड फिल्मों में किस इलाके का एक्सेंट सबसे ज्यादा चल रहा है?
- Content Marketing : भारत में तेजी से बढ़ रहा है कंटेंट मार्केटिंग का क्रेज - January 22, 2025
- Black Magic Hathras: ‘काले जादू’ के नाम पर 9 वर्ष के बच्चे की बलि - January 18, 2025
- Digital Marketing: आपके व्यवसाय की सफलता की कुंजी ‘डिजिटल मार्केटिंग’ - January 18, 2025