kangana Ranaut – Javed Akhtar Fight: गीतकार जावेद अख्तर ने घसीटा है कोर्ट में
वर्तमान में फिल्म ‘इमरजेंसी’ के प्रचार में बिजी बॉलीबुड की शेरनी कंगना रनौत एक मानहानि मुकदमे में घिरती नजर आ रही हैं। बॉलीवुड के गीतकार जावेद अख्तर ने कंगना पर मानहानि का केस दायर किया है वहीं कंगना ने कंगना ने इस मुकदमे पर रोक लगाने के लिए बॉम्बे हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। अब जावेद अख्तर ने मानहानि के मामले में अपना बयान दर्ज कराया है।
कंगना की याचिका खारिज करने का आग्रह
जावेद अख्तर ने बॉम्बे हाई कोर्ट में यह याचिका दायर की और कहा कि अभिनेत्री कंगना द्वारा उनके खिलाफ दायर मानहानि शिकायत की कार्रवाई पर रोक लगाने की याचिका केवल देरी करने की एक रणनीति है। जावेद अख्तर ने उच्च न्यायालय से कंगना द्वारा दायर याचिका को खारिज करने का आग्रह किया है। कंगना के खिलाफ मानहानि का मामला अंधेरी की मजिस्ट्रेट अदालत में है। एक सत्र अदालत ने जावेद के खिलाफ कंगना की शिकायत पर रोक लगा दी थी।
HC के समक्ष अपनी याचिका में कंगना ने कहा था कि दोनों मामलों की एकसाथ सुनवाई की जानी चाहिए क्योंकि उनकी उत्पत्ति 2016 में एक बैठक में हुई थी। जावेद ने अपने वकील जय भारद्वाज के माध्यम से एक हलफनामा दायर किया था, जिसमें कहा गया कि कंगना ने मजिस्ट्रेट की अदालत द्वारा पारित किसी भी आदेश को चुनौती नहीं दी है और बिना किसी आधार के मानहानि शिकायत की कार्यवाही पर रोक लगाने की मांग की है।
जावेद अख्तर को मिली थी क्लीन चिट
कंगना अब मानहानि केस को खत्म करना चाहती हैं, जिसके लिए उन्होंने हाईकोर्ट में याचिका दायर की है। दरअसल साल 2020 में जब जावेद अख्तर ने कंगना पर मानहानि का मुकदमा दायर किया था, तब पलटवार करते हुए कंगना ने भी उन पर मानहानि का केस किया था। बीते साल जावेद अख्तर को मामले में क्लीन चिट दे दी गई थी, लेकिन कंगना पर लगाया गया जावेद का मुकदमा अब भी जारी है। कंगना का कहना है कि जब जावेद का केस रद्द कर दिया गया, तो उनका क्यों नहीं।
बॉलीवुड के कई लोगों पर लगाए थे संगीन आरोप
सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद कंगना ने बॉलीवुड के कई लोगों पर संगीन आरोप लगाए थे। कंगना ने इसी दौरान एक्स ऋतिक रोशन और उनसे जुड़े लोगों पर भी विवादित बयान दिए थे। कंगना ने एक टीवी इंटरव्यू के दौरान कहा था कि जावेद अख्तर ने उन्हें घर बुलाकर धमकी दी थी कि अगर उन्होंने ऋतिक को परेशान किया तो वो उन्हें छोड़ेंगे नहीं। कंगना का बयान सामने आने के बाद जावेद अख्तर ने उनके खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर किया था। जावेद से जवाबी कार्यवाही में कंगना ने भी उन पर मानहानि का केस किया था। 2020 में हुए केस के बाद अंधेरी सेशन कोर्ट ने कंगना के केस को कमजोर पाते हुए उसे रद्द कर दिया था, जबकि जावेद द्वारा किया गया केस अब भी जारी है। ऐसे में कंगना का कहना है कि जब एक केस बंद हो चुका है, तो दूसरा भी बंद किया जाना चाहिए।
- Content Marketing : भारत में तेजी से बढ़ रहा है कंटेंट मार्केटिंग का क्रेज - January 22, 2025
- Black Magic Hathras: ‘काले जादू’ के नाम पर 9 वर्ष के बच्चे की बलि - January 18, 2025
- Digital Marketing: आपके व्यवसाय की सफलता की कुंजी ‘डिजिटल मार्केटिंग’ - January 18, 2025